किसी भी मोबाइल नंबर की डिटेल्स जाने

दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं किसी भी मोबाइल नंबर की डिटेल्स जैसे कभी कभी हमारे पास अननोन नंबर से कॉल आ जाता है जिसकी वजह से हमारे ज़रूरी कॉल्स भी मिस हो जाते हैl

 कुछ लोग जानबूझकर miss call  कर के परेशान करते हैं यह परेशानी अधिकतर Ladies के साथ ही होता है शायद आपने कभी कंपनी से किसी मोबाइल नंबर के डीटेल्स बताने कहा होगा परंतु कंपनी ने नहीं बताया होगाl

किसी भी मोबाइल नंबर की डिटेल्स जाने

किसी भी मोबाइल नंबर की डिटेल्स कैसे पता करें?

इंटरनेट में मोबाइल नंबर ट्रैक करने के बहुत सारे तरीके हैं परन्तु हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें अधिकतर यूज़ किया जाता है-

  1. ट्रू कॉलर aap = अधिकतर लोग ट्रू कलर का यूज़ किसी का नंबर ट्रैक करना है जानकारी पता करने के लिए करते है ट्रू कलर से मोबाइल नंबर की डिटेल कैसे पता करें-
  2. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर मे ट्रू कलर लिखकर सर्च करेंl
  3.  इसके बाद उसे इंस्टॉल करके ओपन करें।
  4. अब आपको जिस भी नंबर का लोकेशन पता करना है उसे सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करें।
  5. सर्च करने के बाद आपके पास उस नंबर की डिटेल आ जाएंगे।

Website: आप नंबर की इंफॉर्मेशन ट्रू caller की वेबसाइट से भी पता कर सकते हैं इसके लिए यह आपको ब्राउज़र में वेब साइट सर्च करना है वेबसाइट में जाने के बाद आपको अपने ईमेल अकाउंट से साइन अप करना पड़ेगा साइन अप करने के बाद अपने अकाउंट से लॉगिन कर लेना है इसके पश्चात आपको अपनी कंट्री का नाम select करना है जिस नम्बर की इन्फॉर्मेशन आपको चाहिए उसको लिख कर सर्च करें सर्च करने के पश्चात उसी नंबर की डीटेल्स आ जाएंगे.

Also Read: KVS PRT क्या है? KVS PRT Syllabus

2 Eyecup App से Mobile Number से नाम कैसे पता करें?

यदि आप बहुत ही आसान तरीके से मोबाइल नंबर से डिटेल्स पता करना चाह रहे है तो यह तरीका आपके लिये सबसे सरल साबित हो सकता है इस एप में अधिकतर चांस होते हैं कि आपको उस मोबाइल नंबर को उपयोग करने वालों का सही नाम पता चल जाएगा तो चलिए जानते हैं इस एप के विषय में-

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Eyecup app ऐप को डाउनलोड करें आप चाहे तो यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अब इस एप को अपने फ़ोन में ओपन करे और गेट Started  के बटन पर क्लिक करें इसके पश्चात यह कुछ परमिशन मांगेगा इन्हे अनुमति देंl
  • इसके पश्चात आपका मोबाइल नंबर मांगेगा इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर Connect के बटन पर क्लिक करें अब ओटीपी आने के बाद ऑटोमेटिकली वेरीफाई हो जायेंगे।
  • अब आपके सामने your प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें आप चाहे तो गेट फोटो पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपडेट कर सकते हैं और एंटर नेम में अपना नाम डालकर इसके पश्चात डिस इज़ मी की बटन पर क्लिक करें।
  • इसमें आप अपनी प्रोफाइल फोटो और नाम रियल न डाले इससे आपको प्रॉब्लम हो सकती है यहाँ आप एक नाम भी उपयोग कर सकते हैं।
  •  अब आपके सामने इस एप का इंटरफेस ओपन हो जाएगा इसमे आपको Dailpad का Icon दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  •  यहाँ आपको जीस भी नंबर का पता करना है उस नंबर को डाले और बाईं और दिखाएं सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  •   यहाँ aap कुछ टाइम तक सर्च करेगा इसकी पश्चात उस व्यक्ति का नाम फोटो और वाट्सएप नंबर दिखाई देगा इसके साथ ही साथ यदि आप इस नम्बर पर फेसबुक आईडी बनाये हुए है तो आप यहाँ से भी उस आईडी पर जा सकते हैं और उसके विषय में पूरी इन्फॉर्मेशन जान सकते हैं।
  •  आप उस व्यक्ति का व्हाट्सएप पर फोटो और बायोडाटा मे नाम तथा फेसबुक पर जाकर इसकी विषय में पूरी जानकारी जरूर देखें ताकि आपको उसके विषय में जानने में सरलता हो जाए।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि मोबाइल नंबर से कैसे पता करें किसी के बारे में इन्फॉर्मेशन उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।