12th बायोलोजी के बाद क्या करें? 12th Biology ke baad kya kare

12th बायोलोजी के बाद क्या करें ऐसे कई सारे छात्र होते हैं जो कक्षा दसवीं के पश्चात् साइंस सिस्टम के साथ आगे की पढ़ाई जारी रखते हैं साइंस सिस्टम में भी छात्र मैथ्स और बायोलोजी में से एक या फिर सुविधानुसार दोनो का चयन करते है।

जो भी छात्र बायोलोजी (जीवविज्ञान) के साथ आगे की पढ़ाई करते है उनके पास 12th की बात कही सारे करियर ऑप्शन होते हैं अधिकतर छात्र यह सोचते रहते है की बायोलोजी विशेष से पढ़ाई करने से डॉक्टर के अलावा कोई और करियर ऑप्शन नहीं है।

12th बायोलोजी के बाद क्या करें? 12th Biology ke baad kya kare

इसी वजह से बहुत सारे बायोलोजी में इंटरेस्ट रेट होने के बाद भी दूसरे विश्व के साथ आगे की पढ़ाई शुरू कर देते हैं बायोलोजी के छात्रों के लिए इस पोस्ट में बहुत सारे करियर के ऑप्शन के विषय में बताया गया है की 12th  बायोलोजी की बात क्या करें? यदि आप बायोलोजी विषय के साथ पढ़ाई कर रहे हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें।

12th बायोलोजी के बाद क्या करे? बेस्ट करियर ऑप्शन

12th यदि किसी बच्चे ने बायोलोजी ले ली और वह कन्फ्यूज है कि उसे आगे क्या करना चाहिए और उसके लिए कितने सारे करियर विकल्प हैं सभी बात सोचते हैं कि यदि बारहवीं के बाद आप डॉक्टर नहीं बने बायोलोजी लेकर तो आप अपने जीवन बेकार करती है तो ऐसा बिल्कुल सोचना गलत होता है।

दोस्तों 12th के बायोलोजी के बाद नहीं भी तो बहुत सारे करियर ऑप्शन है जहाँ से आप अपने करियर बहुत ब्राइट कर सकते हैं दोस्तों जैसा हमने आपको बताया है कि 12th बायोलोजी में क्या क्या विषय होते हैं? तो आपको यह जानना आवश्यक है।

कि इन्हीं विषय में बदौलत आपको करियर विकल्प सेलेक्ट करने में सहूलियत मिलेंगे इसका मतलब यह होता है कि आप बहुत सारी साइंस वाले करियर क्षेत्र में भी जा सकते हैं जहाँ बिना मैथ का भी आपको बहुत सारे विकल्प देखने के लिए मिल जाएगा जो बच्चे 12th मे बायो के साथ मैथ लेते है।

वह साइंस के सारे करियर ऑप्शन को भर सकते हैं हम बात करेंगे उन बच्चों के विषय में हैं जिन्हें 12th बायो साइंस लिया है और वह यह सोच रहे है की यदि वह डॉक्टर नहीं बने तो और क्या कर सकते हैं? 12th के बाद सबसे पहले आपको नीड एग्जाम की परीक्षा देनी चाहिए।

और इसकी काफी सारी तैयारी पहले से ही करनी चाहिए नीट एग्जाम बहुत कठिन होता है इसकी तैयारी एक से 2 साल तक करनी चाहिए और यह exam बहुत हार्ड होता है इसलिए बहुत कम बच्चो का ही सेलेक्शन इसमें हो पाता है।

Also Read: where is samsung company सैमसंग कंपनी कहां की है

12th बायोलोजी (PCB) के बाद बेस्ट कोर्स

  1. एम बी बी एस
  2. BHMS
  3. BDS
  4. BPT
  5. BUMS
  6. बीएसई
  7. बैचलर ऑफ फार्मेसी
  8. माइक्रोबायोलॉजी
  9. फोरेंसिक साइंस
  10. बायोटेक्नोलॉजी
  11. बायोइन्फॉर्मेटिक्स
  12. एन्वायरमेंट साइंस

12th पास करने के बाद बायो के स्टूडेंट डिप्लोमा कोर्स  कैसे करें?

कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे हैं जो हॉस्पिटल मैनेजमेंट और लैब मैनेजमेंट जैसे बहुत सारे डिप्लोमा कोर्सेज कराते हैं यदि आप ऐसे डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आपको अलग अलग इंस्टीट्यूट की साइट पर जाकर कोर्स डीटेल्स चेक करनी चाहिए।

इसमें कई सारे कोर्सेज है जो आप 12th  के बाद कर सकते हैं जैसे डिप्लोमा इन नर्सिंग, डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन एजुकेशन टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन डेरी टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन योग टेक्नोलॉजी, एनएम और जीएनएम आदि।

12th पास करने के बाद बायो के स्टूडेंट बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कैसे करें?

इस कोर्स में आप बहुत से जॉब ऑप्शन पा सकते हैं इस कोर्स को ड्यूरेशैन 4 साल की होती है और कोर्स कंप्लीट करने के बाद स्टूडेंट को छह महीने का इंटर्नशिप करना होता है इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद ग्रैजुएट, जिम, क्लिनिक, स्कूल और कॉलेज में जॉब मिल सकती है।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि 12th बायोलोजी की बात क्या करें और 12th बायोलोजी की बात क्या करें बेस्ट करियर ऑप्शन तथा बारहवीं बायोलोजी पीसीबी के बाद बेस्ट कोर्स कौन से हैं? उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।