Aadhaar card Lock Unlock kaise kare?

Aadhaar card Lock Unlock kaise kare?

दोस्तों आज हम जानेंगे की आधार कार्ड Lock or Unlock kaise kare SMS से, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आधार ऐसा डोकयूमेंट बन गया है जिसकी जरूरत हमे सबसे ज्यादा पडती है जैसे – खाता खुलवाने के लिए, सिम कार्ड लेने के लिए इत्यादि आज के समय में शायद ही ऐसा कोई सरकारी काम हो जहाँ पर आधार कार्ड की जरूरत ना हो कयोंकि आधार कार्ड एक ऐसा डोकयूमेंट है जिसमें किसी व्यक्ति को निजी जानकारी मौजूद होतीं हैं इसी से पहचान साबित करने के लिए ज्यादातर स्थानों में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.

बहुत लोगों का कई बार किसी वजह से डाटा लीक हो जाता है जिसकी वजह से नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है इन सभी समस्याओं को नजर में रखते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथोरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई ने एक फीचर जारी किया है. जिसके अनुसार आधार कार्ड यूजर अपना आधार नंबर लोक और अनलोक कर सकेंगे इस फीचर के माध्यम से यूजर अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं.

आज तक आपने बहुत बार आधार कार्ड से धोखाधड़ी का कैश सुने होंगे लेकिन इस फीचर के आने के बाद काफी हद तक आधार से होने वाली जालसाजी से बचा जा सकता है आपको अपने आधार कार्ड पर लोक लगाने के लिए उस पर मोबाइल नंबर रजिस्टर होना बहुत आवश्यक है बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर के आप लोक नहीं लगा सकते हैं. Also Read: मोबाइल का आविष्कार किसने किया? Who invented mobile?

आज के समय में भी ऐसे बहुत से लोग है जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड पर रजिस्टर नहीं है यदि आपका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर नहीं है तो आपको पहले आधार कार्ड सेंटर जाकर अपना नंबर रजिस्टर करवाना है बता दे कि आधार में नंबर रजिस्टर कराने के का ऑनलाइन कोई भी तरिका नहीं है आपको सेंटर ही जाना होता है आधार से जुड़ी हुई सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको नंबर रजिस्टर करवा लेना चाहिए इसमें महज 50 रुपये फीस लगती है आप अपने आस पास के किसी भी आधार केंद्र से मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. इसके बाद आधार नंबर पर लोक कैसे लगाए इसकी जानकारी निचे दी गई है.

आधार कार्ड लोक कैसे करें?

आधार कार्ड को लोक करने के कई तरिके है जिसमें सबसे पहला तरिका UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से होता है पंरतु हम आपको सबसे सरल तरिका sms के जरिये आधार कार्ड लोक करना बताएंगें इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1947 नंबर पर sms send करना होगा सबसे पहले आपको virtual ID जनरेट करनी होगी इसके बाद आपको इन स्टेप्स को फोलो करना है.

  1. इसके लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1947 पर GVID < SPACE > Aadhaar – Number – last – 4 – digits ( Example – GVID 1234 ) भेजना हैं.
  2. इसके बाद आपको आपके आधार का 16 अंक को virtual ID मिल जायेगी जो आधार कार्ड को unlock करने के लिए काम आएगी इसे आप कही नोट करके रखे
  3. आधार नंबर lock करने के लिए कार्ड धारक को 1947 पर GETOP< SPACE > Aadhaar number- last -4- digits (Example – GETOP 1234 ) लिखकर sms भेजना होगा.
  4. इसके बाद धारक मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाती हैं.
  5. OTP मिलने के बाद कार्ड धारक को lockULD <SPACE > Aadhaar number- last -4- digits <SPACE > OTP -6- digits ( example – lockULD 1234 123456) लिखकर फिर से 1947 पर sms भेजे अब इसके बाद नंबर लॉक हो जाएगा.
आधार कार्ड लोक कैसे करें?

Aadhaar card unlock kese kre?

इसके लिए आपको दो मेसेज भेजने की जरूरत होती इसमें आपको वर्चुअल आईडी की जरूरत पडेगी और इसे कैसे जनरेट करते हैं वह आप इस पोस्ट में ऊपर देख सकते हैं

1. सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP< SPACE> virtual- ID – last- 6 – digits ( example GETOTP 123456) लिखकर भेजना है.

2. OTP आने के बाद वापस से 1947 नंबर पर unlock UID <SPACE > virtual- ID – last- 6 – digits< SPACE > OTP- 6- digits ( example UNlockUID 123456 123456) लिखकर भेजना है इससे आपका Aadhaar card unlock हो जाएगा.

Aadhaar card unlock kese kre?

निष्कर्ष: तो अब आप आधार कार्ड पर लोक और अनलोक लगाना जान गये होंगे कभी आपका आधार कार्ड खो जाये तो आप इस पोस्ट की सहायता से अपने आधार कार्ड को लोक कर सकते हैं आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों को  भी जरूर शेयर करे.

1 thought on “Aadhaar card Lock Unlock kaise kare?”

Comments are closed.