Airtel डाटा, बैलेंस और SMS चेक करने का तरीका 2023

पुराने समय में एक ऐसा भी वक्त था जब आपको अपने मोबाइल में बचे हुए डेटा तथा बैलेंस को चेक करने के लिए काफी ज़्यादा परेशान होना पड़ता था परंतु आज का समय ऐसा नहीं है यदि आप एयरटेल मोबाइल सिम यूजर्स हैl

तो हम आपको इस पोस्ट में इस बात की जानकारी देने वाले है Airtel मोबाइल नम्बर उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यहाँ पर हम Airtel बैलेंस चेक करने के सबसे सरल तरीका की जानकारी देने वाले है।

Airtel डाटा, बैलेंस और SMS चेक करने का तरीका

Airtel बैलेंस चेक कैसे करें?

  • USSD Codes की सहायता से एयरटेल बैलेंस चेक किया जाता है।
  •  एयरटेल थैंक्स एप पर भी एयरटेल बैलेंस को चेक किया जाता है।
  •  जो एयरटेल ओपी शियल वेबसाइट पर भी एयरटेल बैलेंस को चेक किया जाता है।
  •  आखिर में सबसे सरल तरीका है कि एयरटेल कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है।

Airtel Internet Balance Check कैसे करें?

एयरटेल यू सर बहुत तरह तरह तरीके से अपने फ़ोन में इंटरनेट का बैलेंस चेक करते हैं एयरटेल में बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिससे आप अपने फ़ोन के डाटा प्लान और इंटरनेट इत्यादि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैl

हम आपको यूएसएसडी, मैसेज एवं मिस कॉल से अपने एयरटेल नंबर का डाटा पैक कैसे देखना है इसके विषय में बताने वाले हैं आप इस तरीके को अपनाकर मात्र 1 मिनट में अपने मोबाइल के इंटरनेट बैलेंस के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैंl

यदि आपके पास एंड्रॉयड या कीपैड किसी भी प्रकार का मोबाइल हैं तो यह तरीका सभी मोबाइल में इंटरनेट बैलेंस चैक करने के लिए आप उपयोग कर सकते हैl

हम आपको आज डाटा बैलेंस के साथ ही साथ बहुत तरीके अलग अलग के कोड भी बताएंगे जिससे आप एयरटेल मे बहुत तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: इलाहाबाद बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

Details USSD

कस्टमर केयर नम्बर ऑल स्टेट – 121

एयरटेल कंप्लेन नंबर ऑल स्टेट -198

मेन बैलेंस चेक -*123#

2G इंटरनेट बैलेंस चेक -*123*10# or *123*21#

3G डेटा इंटरनेट बैलेंस – *123*11#*123*197# और *123*08#

4G बैलेंस चेक – *121*8#

यह सभी कोर्ट आपके कस्टमर केयर से बात करते और शिकायत दर्ज करके व 2G,3G,4G डेटा बैलेंस चेक करने और एयरटेल ऑफर देखने तथा मैसेज बैलेंस देखने के लिए हैं आपको निम्न में से जो भी जानकारी चाहिये आप इसका यूएसएसडी कोड डायल करके अपने एयरटेल मे उससे संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैंl

 इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल में डायल पैड ओपन करना है और उसमें ये नम्बर डालना है इसके बाद इससे संबंधित सभी जानकारी आप बहुत ही सरलता से प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष =  आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि Airtel Internet से संबंधित जानकारी हमने इस पोस्ट में आपको बताया है एयरटेल इंटरनेट बैलेंस चैक कैसे करें तथा इसके साथ ही हमने यहाँ पर आपको एयरटेल के सभी यूएसएसडी कोर्स भी शेयर किए हैं जिससे आपको सरलता से सभी चीजे प्राप्त हो सकें यह पोस्ट आपकों पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करेंl