Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye?

एयरटेल जो भारत का सबसे सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क कवरेज की श्रेणी में आता हैं। ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर हैं जिसके बारे में अधिकतर लोग बेहतर तरीके से जानते हैं। एयरटेल भारत की मल्टीनेशनल कंपनियों में से एक हैं, जिसके द्वारा न केवल आज 4G व साथ ही साथ 5G की शुरआत भी शीघ्र होने जा रही हैं। सम्पूर्ण भारत मे एयरटेल के यूज़र्स हैं, जो इसके नेटवर्क ला आनंद उठा रहे हैं। हालांकि, जिओ के आने से इसकी वृद्धि दर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थीं, जिसके कारणवस एयरटेल की यूज़र्स की संख्या में गिरावट आई थी। 

Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye?

परंतु बेहतर नेटवर्क व फ़ास्ट इंटरनेट को इस्तमाल करने के लिए अभी भी काफी यूजर एयरटेल का ही चयन करते हैं। ऐसे में एयरटेल न केवल बेजतर इंटरनेट प्रदान कर रहा हैं, बल्कि अपने यूज़र्स को फ्री में caller tune सेट करने ला अवसर भी दे रहा हैं। एक जहाँ caller tune चयन करने के लिए चार्ज देना होता था, व customer केअर पर लम्बे समय तक गानों को सेलेक्ट करने में समय व्यर्थ होता था। वही एयरटेल की मदद से यह अब काफी सरल हो गया हैं। आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे एयरटेल के नंबर पर फ्री में caller tune सेट करते हैं। सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहे। 

Airtel में caller ट्यून कैसे लगाये?

एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून लगाने के लिए हमारे पास सामान्य रूप से तीन विकल्प होते हैं, जिनमे

  • फ्री हेलो ट्यून जिसके लिए कंपनी के द्वारा दी गयी कॉलर ट्यून को ही चुनना होगा।
  • SMS के द्वारा जिसके अंतर्गत *678*559#
  • Wynk app की मदद से।

Trin Trin के पुराने जमाने को पीछे छोड़ते हुए, आज के डिजिटल युग मे हर एक यूजर अपने कॉलर को कॉलर tune सुनाकर इम्प्रेस करना चाहता हैं। और कितना बेहतर होगा यदि आपकी पसन्दीदा कॉलर tune बिल्कुल मुफ्त में आपके नंबर पर सेट हो जाये। जी हाँ, एयरटेल के द्वारा कॉलर ट्यून सेट के लिए मुफ्त हेलो ट्यून का ऑप्शन होता हैं। जिसमे ग्राहक 999 दिनों तक बिल्कुल मुफ्त में कॉलर ट्यून को सेट कर सकता हैं। परंतु इसके अंतर्गत आपको वही सांग मिलेगा जो कंपनी की तरफ से मुफ्त हो। जबकि अत्यधिक यूजर अपनी पसंदीदा कॉलर ट्यून सेट करने चाहते हैं। तो अपनी पसंदीदा कॉलर ट्यून कैसे सेट करे इसके विषय मे दूसरा विकल्प क्या हैं। उसके बारे में चर्चा करेंगें।

यह भी पढिए:  Bank Manager Kaise Bane- Salary & Qualification.

Airtel Wynk से कॉलर ट्यून कैसे लगाए?

अगर आप एयरटेल कनेक्शन इस्तमाल कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका हैं कि आप बिना किसी एडिशनल चार्ज के कोई भी पसन्दीदा गाने को अपनी कॉलर ट्यून चुन सकते हैं। इसके लिए आपको सर्वप्रथम कुछ मुख्य बिंदुओं का ध्यान रखना होगा। जो इस प्रकार नीचे दिए गए हैं।

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से wynk एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड करने के बाद सेटिंग्स में जाकर अननोन सोर्सेज को allow करना होगा।
  • इसके साथ अप्प ओपन होने के शरुआत में अपनी मनपसंद भाषा को चयनित करना होगा।
  • आगे जाने पर अपने करंट में चल रहे नंबर को वेरीफाई करना होगा।
  • अगले स्टेप में आपको होम स्क्रीन पर जाकर अपना पसंदीदा गाना सर्च करना होगा और set as caller tune पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आपका सांग एक्टिवेट होगा, आपके दिए गए नंबर पर एक टेक्स्ट मैसेज प्राप्त होगा जो यह पुष्टि करेगा कि आपके नंबर पर इस सांग की caller ट्यून सेट हो चुकी हैं और जिसकी वैलिडिटी भी दी गयी होंगी।

तो तीनों विकल्प में से सबसे बेहतर विकल्प airtel wynk अप्प का हैं जिसकी मदद से आसानी से कॉलर ट्यून सेट की का सकती हैं। यही नही इसके अलावा इसमें रेडियो की सुविधा भी उपलब्ध होती हैं साथ ही साथ यूजर इसमें ऑफलिने सांग भी डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि एयरटेल की तरफ से निर्धारित की गए नए प्लान्स के अककॉर्डिंग wynk अप्प से कॉलर ट्यून सेट करने के लिए कम से कम आपके नंबर पर मंथली रिचार्ज पैक होना अनिवार्य हैं। जिसकी मदद से आप कॉलर ट्यून की वैधता को आगे भी बढ़ा सकते हैं। 

Spotify ओर अन्य म्यूजिक ऍप्लिकेशन्स की श्रेणी में airtel wynk भी आता हैं, जो न केवल फ्री कॉलर ट्यून सेट करने के लिए इस्तमाल किया जा रहा हैं। बल्कि अन्य भाषाओं में mp3 सांग्स को सुनने के लिए भी इस्तमाल किया जा रहा हैं। तो अगर आप भी एयरटेल यूजर हैं, ओर अपने नंबर पर कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं। तो एयरटेल wynk की मदद से आप कोई भी कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। आशा करते हैं, आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगाए इसके विषय मे पर्याप्त जानकारी हासिल हुई होगी। ऐसी ही महत्वूपर्ण पोस्टो को पढ़ने के लिए दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके अधिक जानकारी ले सकते हैं।