Airtel Payment Bank CSP कैसे खोले?

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के द्वारा आप किसी भी खाते में पैसे जमा कराना पैसे को निकासी करना की सेवा शुरू कर सकते हैं इन सभी काम को एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी से करने के लिए आपको एक निश्चित और बेहतर कमीशन दिया जाता है जिससे आप महीने में 20 से 30000 कमा सकते हैं।

Airtel Payment Bank क्या होता है?

एयरटेल पेमेंट्स बैंक पब्लिक सेक्टर की कंपनी होती है जिसके द्वारा आप बैंकिंग सेवाओं अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं एयरटेल पेमेंट बैंक खोलने के बाद आप अपने ग्राहकों को किसी भी खाते में पैसे को जमा कराना खाते से पैसे निकालना, मनी ट्रांसफर इत्यादि के काम उपलब्ध करवा सकते है।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक को 2016 को लाइसेंस इश्यू कर दिया था एयरटेल पेमेंट्स बैंक भारती एयरटेल और पेमेंट बैंक दोनों साइड मिलकर बने हुए हैं और साथ में महिन्द्रा कोटक बैंक भी इस में मौजूद हो गया एयरटेल पेमेंट बैंक के सीईओ Adumbrate Biswas होता है।

Airtel Payment Bank कैसे खोले?

यदि आपने भी एयरटेल पेमेंट बैंक खोलने का मन बना लिया है तो हम इसकी प्रक्रिया के बारे में आपको बता देते हैं एयरटेल पेमेंट बैंक खोलने के लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया का ही सहारा लेना पड़ेगा क्योंकि अभी इसके लिए ऑनलाइन कोई भी लिंक नहीं दिया गया है।

Airtel Payment Bank Retailer CSP कैसे ले?

एयरटेल पेमेंट बैंक रिटेलर सीएसपी कैसे ले एयरटेल पेमेंट्स बैंक का मिनी बैंक लेने के लिए आपको सबसे पहले एयरटेल का रिटेलर बनाना पड़ेगा तब आप एयरटेल पेमेंट बैंक का मिनी बैंक ले सकते है।

यदि आप नहीं जानते की एयरटेल का रिटेलर कैसे बनते हैं तब यह आर्टिकल आपको पूरा जरूर पढ़ना चाहिए एयरटेल रिटेलर कैसे बनें Airtel Payment Bank retailer Airtel Payment Bank retailer अब आपको समझ आ गया होगा कि एयरटेल का रिटेलर बन जाते है।

Also Read: ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022

तब आपको एयरटेल की सीएसपी भी मिल जाएंगी अब इसके फायदे क्या है यह जानते हैं सभी लोगों को पता होगा कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भी AEPS सेवा अपने पोर्टल में शुरू कर दिया है यदि आप AEPS के विषय मैं नहीं जानते है तो हम आपको बता दे AEPS एक ऐसी सेवा होती है।

जिसके माध्यम से आपके कस्टमर के आधार कार्ड से पैसे आधार लिंक बैंक अकाउंट से निकाल सकते हैं आपको बता दें एयरटेल पेमेंट बैंक की शुरुआत साल 2018 से 19 मे हुई थी उस वक्त आप एयरटेल पेमेंट बैंक से बस आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक में आधार कार्ड से खाता खोल सकते थे।

धीरे धीरे एयरटेल पेमेंट बैंक लोगों के बीच लोकप्रिय होता गया और एयरटेल के माध्यम से पेमेंट बैंक में सेवा बढ़ती गयी यदि आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक का सी एस पी लेते हैं तो आप सरलता से 15,000 से 20,000 तक महीना सफलता से कमा सकते हैं।

यहाँ तक कि आप उससे ज्यादा भी कमाई एयरटेल पेमेंट्स बैंक के जरिये से कमा सकते है यह बेहतर साधन होता है आप के लिए पैसे कमाने के लिए।

इसमें हमें क्या क्या सुविधाएं मीलती हैं एयरटेल बैंक के द्वारा आधारित भुगतान प्रणाली में क्या मिलता है?

  1. पैसा निकालने की सुविधा मीलती है जिससे हमें बिना बैंक में जाए अपने नजदीकी रिटेलर सौंप की मदद से हम पैसा निकाल सकते हैं।
  2. हमारे खाते में कितना पैसा है हम यह भी जान सकते है जो बहुत सरल तरीका mini और बैलेंस इंक्वायरी होता है।
  3. हम सफलता से पैसा किसी के खाते में या किसी भी बैंक में पैसा भी ले सकते है अपना समय भी बचा सकते हैं जो बहुत सरल तरीका होता है मनी ट्रांसफर करने का किसी भी बैंक में वह भी आसान तरीके से बिना बैंक में जाए जो भी बैंक में सुविधाएं मीलती है करीब सारी सुविधाएं हमें एयरटेल पेमेंट्स सर्विस के माध्यम से दिया जा रहा है जिसका लाभ हमे उठाना चाहिए।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे खोलें और एयरटेल पेमेंट्स बैंक क्या होता है? Airtel Payment Bank retailer CSP कैसे ले? उम्मीद है कि आप पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।