All characters of free fire – जानिए इस गेम के सभी कैरिक्टर को

All characters of free fireउम्मीद करता हूं आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम फ्री फायर से रिलेटेड सभी कैरेक्टर के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और जानेंगे किस कैरेक्टर का क्या काम होता है। दोस्तों आज गरेना फ्री फायर पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर गेम है। करोड़ों युवा और बच्चे खेलते हैं। खासकर बच्चों के द्वारा इसे खूब पसंद किया जाता है। गरेना फ्री फायर की पॉपुलर रेडी का अंदाजा इससे लगाते हैं कि गूगल प्ले स्टोर में इसके 500 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है। यह युवाओं को काफी आकर्षित करता है क्योंकि यह सारी वीडियो गेम में रियल लाइफ एक्सपीरियंस मिलता है। फ्री फायर में बहुत सारे कैरेक्टर होते हैं और इन कैरेक्टर का इस गेम में बहुत ज्यादा महत्व है क्यों क्योंकि यह सभी कैरेक्टर के पास कुछ स्पेशल फीचर्स होते हैं।

दोस्तों स्वागत करता हूं आप सभी का आज के हमारे इस आर्टिकल में जिसमें हम आपको all characters of free fire अर्थात फ्री फायर के सभी कैरेक्टर के बारे में विस्तार से बताएंगे। अगर आप भी एक फ्री फायर लवर है और फ्री फायर के कैरेक्टर के बारे में और विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही हो पर आए है । तो बने रहिए अंत तक हमारे इस आर्टिकल के साथ जिसमें हम आपको फ्री फायर के सभी कैरेक्टर के बारे में विस्तार से बताएंगे।

All characters of free fire

Free fire के सभी character

तो चलिए आपको फ्री फायर के सभी कैरेक्टर के बारे में विस्तार से बताते है।

1)Shirau

यह फ्री फायर का एक बहुत ही फेमस करैक्टर है। इस कैरेक्टर की एबिलिटी यह है कि अगर आप इसे लेते हैं तो अगर आप के ऊपर कोई एनीमी फायर करने वाला होगा तो उस एनीमी के ऊपर पिंक कलर का एक साइना जाएगा और वह आपको आपके मैप में दिखने लगेगा। इसके बाद आपको उसकी लोकेशन पता चल जाएगी और आप अपनी एनिमी को उससे पहले खत्म कर सकते हैं।

2)Kelly

इस कैरेक्टर की एबिलिटी यह है कि या बाकी नॉर्मल कैरेक्टर के मुकाबले सिक्स परसेंट तेज दौड़ती है। इस कैरेक्टर को लेने के बाद आप बाकी के मुकाबले 6 परसेंट की ज्यादा स्पीड से दौड़ सकते हैं।

3)Hayato

इस कैरेक्टर के एबिलिटी यह है कि अगर इसका मैक्सिमम एचपी से कम हो जाता है 10 एचपी तो एनिमी की बॉडी पर इसका अमर पेनिट्रेशन 10 परसेंट से बढ़ जाता है। दोस्तो आपको पता होगा कि जब हम गेम में जाते हैं तो बाय डिफॉल्ट 200 एचपी हमें मिलता है और अगर एनीमी आपका एचपी 180 से कम कर देता है उस समय है यादों की एबिलिटी ऑन जाती है और यह एनेमिक की बॉडी पर 2 अटैक बढ़ा देता है।

Must Read – PUBG mobile lite hack download की पूरी Step-by-Step जानकारी

4)Elite Hayato

इस कैरेक्टर के एबिलिटी या है कि अगर आविष्कार एक्टर का यूज करते हैं और इन्हें में आपको सामने से डैमेज देता है तो तो उस टाइम इज की पावर को 25% से कम कर देता है। इस चार्ज होने में 50 सेकंड का समय लगता है।

5)Wolfrahh

इस कैरेक्टर को लेने से आपको यह फायदा है कि अगर आप का enemy आपको टारगेट कर रहा है और वह आपको हेडशोट देता है तो इसका इफेक्ट को या 5 परसेंट से लेकर 30 परसेंट तक कम कर देता है। और दोस्तों अगर आप उसमें अपनी इन एमी के पैरों पर अटैक करते हैं तो उसकी फैक्ट को या 5% से लेकर 20% तक बढ़ा देता है। इस कैरेक्टर का यूज करके आप अपनी गेम को काफी स्ट्रांग बना सकते हैं।

6)Shani

दोस्तों इस कैरेक्टर की एबिलिटी क्या है कि अगर आप अपने गेम को लेवल तक पहुंचाकर स्कार एक्टर का प्रयोग करते हैं तो यह कैरेक्टर आपके हर एक दिल के साथ आपके लेवल को लेवल अप कर देता है। इसका मतलब यह है कि इनमें को मारने से पहले अगर आपके पास level-2 का वेस्ट होगा तो इनामी को मारने के बाद ऑटोमेटेकली आपके पास लेवल 3 का वेस्ट होगा।

7) DJ ALOK

इस कैरेक्टर का यूज करने से आपको यह फायदा मिलेगा कि यह आपके चारों तरफ एक कवच बना देगा जिससे आपकी मूवमेंट काफी बढ़ जाएगी और आपको हर एक सेकंड में 5hp मिलेगा जिसका उपयोग आप अगले 10 सेकंड के लिए कर सकते हैं। ऐसे करके आपको टोटल 50 एचपी मिलते हैं और इस कैरेक्टर को चार्ज होने में लगभग 40 सेकंड का समय लगता है। जिसमें आप इस कैरेक्टर का यूज कर रहे होंगे और अगर आपका कोई दोस्त भी इस कैरेक्टर का यूज करके इस्कवक कवच के अंदर होगा तो उसे भी 5hp करके 50hp उसे भी मिलेंगे।

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम all characters of free fire  के सभी कैरेक्टर के ऊपर विस्तार से चर्चा करने की कोशिश की है। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि फ्री फायर में कौन-कौन सी कैरेक्टर होते हैं और उन सभी कैरेक्टर का क्या-क्या एबिलिटी होता है।

दोस्तों में पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करेंगे । अगर आपको हमारा ही आर्टिकल पसंद आए हो तो कमेंट भी अवश्य करें।

धन्यवाद