आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की पूरी जानकारी Aryavart Gramin Bank ki poori jankari

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं ग्रामीण बैंक आर्याव्रत के विषय में उत्तर प्रदेश में कार्य करने वाले तीन ग्रामीण बैंक (RRBS) में से एक है दोस्तों इससे पहले हम आपको उत्तर प्रदेश कि बाकी दोनों ग्रामीण बैंक, प्रथमा यूपी बैंक।

(Prathama up Gramin Bank) के विषय में बता चूके हैं आज हम आपको आर्यावर्त बैंक (Aryavart Gramin Bank) की हर छोटी बड़ी जानकारी जैसे – Aryavart Bank कुल कितने जिले मैं काम करता है और इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं।

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की पूरी जानकारी Aryavart Gramin Bank ki poori jankari

Aryavart Gramin Bank की जरूरी बाते-

  1. Aryavart Bank की स्थापना 2019 में लखनऊ शहर में हुई थी।
  2. Aryavart Bank देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको में से एक में आता है।
  3. Aryavart Bank का मुख्यालय लखनऊ शहर में स्थित है।
  4. Aryavart Bank कि देश में करीब 1365 शाखाएं हैं।
  5. 2019 मैं भारत सरकार ने इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक और ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यव्रत को मर्ज किया और उसका नाम Aryavart बैंक रखा।

Also Read: Canara Bank ka बैलेंस कैसे चेक करें? How to check Canara Bank balance?

Missed call से Aryavart Bank का बैलेंस कैसे चेक करें?

Aryavart Bank अपने खाताधारकों को मिस कॉल से बैलेंस चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराता है आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 738800794 पर कॉल करके अपने खाता की जांच कर सकते हैं-

  •  अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 7388800794 से इस नंबर पे कॉल कर सकते हैं।
  • रिंग बजने के बाद ऑटोमेटिक आपका कॉल कट जाएगा।
  • थोड़ी देर के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक मैसेज आएगा उसमें आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी।

SMS से Aryavart Bank का बैलेंस कैसे चेक करें?

Aryavart Bank अपने खाताधारकों को एसएमएस से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 7388800794 से इस नंबर पर एसएमएस करके खाते की जानकारी और पूरी डिटेल जान सकते है।

  1. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SET<Account number>”  लिखकर 7388800794 नंबर पर एसएमएस करना होगा।
  2. थोड़ी देर के बाद आपके नंबर पर Aryavart Bank बैंक का मैसेज आएगा उसमें आपको अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी।

Short History of Aryavart Bank?

उत्तर प्रदेश में स्थित तीन ग्रामीण बैंको में, Aryavart Bank का गठन 1 अप्रैल 2019 को तत्कालीन दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको (RRBS) ग्रामीण बैंक ऑफ Aryavart Bank और इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के सम्मेलन के बाद हुआ था भारत सरकार ने अधिसूचना संख्या 338 दिनाँक 25-01-2019 के माध्यम से इन दोनों ग्रामीण बैंक का Amalgamation किया था

आपको बता दें कि इस Amalgamation से पूर्व गांव में बैंक ऑफ Aryavart का Aponsars Bank बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) था जबकि इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक का Sponsors Bank, इलाहाबाद बैंक का अप्रैल 2019 से दोनों बैंक के Amalgamation के बाद नया Aryavart Bank (Aryavart Bank) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 (RRB ACT 1976) के तहत काम कर रहा है।

एटीएम से  ATM  Aryavart Bank  बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?

  • ATM से Aryavart Bank का बैलेंस चेक करने के लिए आपको नजदीकी एटीएम में जाना होगा।
  • अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालकर चार डिजिट का पिन डालें।
  • पिन डालने के बाद अकाउंट बैलेंस पर क्लिक करें अब आपका अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि Aryavart Bank की पूरी जानकारी तथा Aryavart Bank की जरूरी बातें उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होंगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।