B pharma कितने साल का होता है?

दोस्तों आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से B pharma क्या है? और कितने साल का कोर्स है इससे संबंधित सभी प्रकार की जरूरी जानकारियां आपको प्रदान करने वाले हैं जैसे कि B pharma क्या है? B pharma कैसे करें? यह सभी जानकारी जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को आप पूरा लास्ट तक पढ़े है।

यदि आप B pharma कोर्स करने की सोच रहे हैं या फिर बीफार्मा कोर्स करके मेडिकल फिल्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें कई सारे विद्यार्थी अपने लक्ष्य को पहले से तय किए होते हैं तथा बहुत सारे छात्रों को दसवीं और बारहवीं पास करने के बाद कन्फ्यूजन होता है।

और सही कोर्स चुनने से असमर्थ रह जाते हैं ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं 12 वीं के बाद क्या करे जिससे अधिक वेतन वाला जॉब आपको मिल सके।

B pharma कितने साल का होता है?

बीफार्मा क्या है?

भी फार्म फार्मेंसी क्षेत्र का इन बैचलर डिग्री कोर्स है इसमें छात्रों को दवाइयां,औषधि से संबंधित छोटी बड़ी सभी तरह की जानकारी सिखाई जाती है इसके अलावा बीफार्मा कोर्स ने दवाइयों के विषय में जानकारी दी जाती है।

किस मरीज patient के कौन सी दवा दी जाती है बैचलर फार्मेसी के नाम से ज़ाहिर होता है की यह कोर्स पैरामेडिकल यानी चिकित्सा से जुड़ा हुआ है यह 4 साल का एक बैचलर डिग्री कोर्स है इसे आठ सेमेस्टर में बांटा गया है।

इस कोर्स को पूरा करके चिकित्सा क्षेत्र में आप के लिए रास्ते खुल जाएंगे यदि आप मेडिकल क्षेत्र में फार्मेसी डिपार्टमेंट कैरियर सेट करना चाहते हैं तो यह एक उपयोगी पोस्ट के लिए होगा इसमें बीफार्मा से संबंधित हर एक जानकारी होगी।

फार्मेसी करने के लिए डी फार्मा कोर्स, बी फार्मा कोर्स, एम फार्मा कोर्स को करके आप दबाव के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इन कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल फील्ड में सफलता से अपना करियर बना सकते हैं।

Also Read: IPS बनने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए? 2022

B pharma फुल फॉर्म

B pharma का फुल फॉर्मBachelor of pharmacy ” होता है इसमें साफ पता चलता है कि इस कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी दवाइयों कि विशेष जानकारी प्राप्त कर लेता है दवा बनाने से लेकर दवा को मार्केट में अच्छा तरीके से कैसे सेल किया जाता है किस तरह इसे स्टोर किया जाता है।

यह सभी स्किल स्टूडेंट B फार्मा कोर्स करके प्राप्त कर सकते हैं फार्मेसी के क्षेत्र में मास्टर डिग्री कोर्स भी कराया जाता है बी फार्मा के बाद विद्यार्थी एम फार्म कर सकता है और इसी क्षेत्र में अपना करियर बड़ी सरलता से सेट कर सकता है।

B Pharma कितने साल का कोर्स है?

अब बात आती है की बी फार्मा कोर्स कितने साल का होता है तो हम आपको बता दें कि यह कोर्स 4 साल का होता है जिसे छह से आठ सेमेस्टर में बांटा गया है इसे पूरा करने के लिए आपको छह महीने में एग्जाम देना होगा।

वह भी आठ बार तथा हर सेमेस्टर को पास करना अनिवार्य है इस कोर्स को करने में फीस लगती है बीफार्मा की फीस प्राइवेट कॉलेज में 39,000 से 25,000 रुपये तक प्रति वर्ष होता है जैसे कि हम आपको पहले बता चूके हैं कि हर कॉलेज में अलग अलग फीस चार्ज करते है।

यह तो हुई प्राइवेट कॉलेजों की बात सरकारी कॉलेजों की फीस प्राइवेट कॉलेज के हिसाब से बहुत कम होती है परन्तु किसी सरकारी कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करने की जरूरत पड़ती है जैसे आप एंट्रेंस एग्जाम के पास हो जाते है उसके बाद आपको एक सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल जाएगा।

B pharma की बात क्या करें?

अगर आप यह कोर्स कर लेते हैं तो आपके पास करियर बनाने की बहुत सारे ऑप्शन है बीफार्मा जॉब के लिए बहुत सारे ऑप्शन देता है जिससे आप अपनी इच्छा अनुसार विकल्प का चयन कर सकते हैं।

  • दवा बनाने वाली कंपनी में नौकरी के अवसर होते हैं वहाँ आप नौकरी कर सकते हैं।
  • अपना खुद का मेडिकल ओपन कर सकते हैं। किसी तरह के हेल्थ सेंटर में वर्क कर सकते हैं।
  • सरकारी और गैर सरकारी जॉब की जा सकती है।
  • रिसर्च एजेंसी में कार्य कर सकते हैं।

निष्कर्ष  = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि बीफार्मा कितने साल का कोर्स होता है तथा बी फार्मा क्या है और इसके फुल फॉर्म क्या होती है तथा इसे करने की बात क्या करना चाहिए? उम्मीद है यह पोस्ट आपकों पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।