BBA क्या है, बीबीए फुल फॉर्म इन हिंदी/BBA Full form in hindi

BBA एक स्नातक की डिग्री वाला कोर्स है,और यह व्यवसायिक प्रबंधन से जुड़ा हुआ है, आज हम आपको BBA को लेकर इस आर्टिकल के द्वारा सभी जानकारी बताने जा रहे हैं।

BBA क्या है, बीबीए फुल फॉर्म इन हिंदी/BBA Full form in hindi

BBA का फुल फॉर्म क्या है?

BBA कैसे किया जाता है? बीबीए में कुल कितने सेमेस्टर होते हैं, BBA कोर्स के लिए किन-किन योग्यताओं का होना बहुत जरूरी है, इसके अलावा इसके सभी सेमेस्टर को किस किस विषय से पढ़ा जाता है, टॉप बीबीए कॉलेज इन इंडिया ,BBA करने के बाद क्या करें कौन-कौन सी नौकरी बीबीए के द्वारा मिल सकती हैं अगर आपको भी बीए प्रोग्राम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल के द्वारा बने रहें सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए BBA फुल फॉर्म इन हिंदी के बारे में बताने जा रहे है..

BBA की फुल फॉर्म इन हिंदी

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि BBA एक स्नातक की डिग्री होती है और BBA की फुल फॉर्म  ‘बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’ होता है। इसको हिंदी में ‘व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक’ कहा जाता है।

आखिर क्या है BBA प्रोग्राम

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि बीए, बीकॉम, बीएससी की तरह ही BBA एक स्नातक की डिग्री होती है, इस डिग्री को आप 12वीं कक्षा को पास करने के बाद में कर सकते हो। BBA कोर्स के अंतर्गत व्यापार और प्रबंधन के गुण अर्थात पढ़ाई की जाती है। इस कोर्स में आपकी कम्युनिकेशन स्किल और एंटरप्रेन्योरशिप स्किल को सिखाया जाता है।

BBA एक ऐसा कोर्स है, जिसको करने के बाद आप सरकारी या फिर प्राइवेट नौकरी में अपना बहुत अच्छा कैरियर बना सकते हो, हालांकि बहुत से लोग इस कोर्स को करने के बाद में अपना व्यापार करने के लिए सोचते हैं, क्योंकि मुख्यतः यह कोर्स व्यापार के लिए ही बनाया गया है। इस कोर्स को करने के बाद में किसी भी व्यक्ति को अपने व्यापार को चलाने में अच्छा सहयोग मिल जाता है।

BBA कोर्स कैसे करे?

आइए आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीबीए कोर्स को किस तरह से किया जाता है

BBA कोर्स के लिए योग्यता –

बीबीए कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं कक्षा 45% अंको के साथ पास करना बहुत जरूरी है। हमारे देश में बहुत सी ऐसी यूनिवर्सिटी की है जो बीबीए में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए एंट्रेंस परीक्षा भी आयोजित करती है। जब तक आप उस परीक्षा को उत्तीर्ण नहीं कर लेते हो तब तक आपको उन कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल सकता है.

BBA कोर्स के लिए जगह

जैसा कि आप लोग जानते हो बीवी एक ओर से व्यापार से जुड़ा हुआ कोर्स है इसको गांव में और छोटे शहरों में नहीं करवाया जा सकता है इसके लिए आपको बड़े-बड़े बीबीए कॉलेज में एडमिशन लेकर ही करना होगा इस कोर्स को करने के लिए आप सरकारी या फिर प्राइवेट कॉलेज अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हो।

BBA कोर्स का समय

Bba कोर्स को करने के लिए 3 से 4 साल का समय लगता है। इस कोर्स के अंतर्गत स्टूडेंट्स को मार्केटिंग, फाइनेंस, इंटरनेशनल बिजनेस, ह्यूमन रिसोर्सेज आदि की पढ़ाई की जाती है।

BBA कोर्स की फीस

BBA कोर्स करने के लिए भारत में बहुत यूनिवर्सिटी है उन सभी में अलग-अलग चार्जेस फीस के होते हैं। सरकारी कॉलेज में कम फीस लगती है और प्राइवेट कॉलेज में अधिक लगती है इस कोर्स को करने के लिए कम से कम ₹60 हजार से लेकर ₹4लाख तक की फीस सालाना लग जाती है।

BBA के विषय

बीबीए कोर्स करने के लिए कुल 6 सेमेस्टर होते हैं इन सभी सेमेस्टर को पढ़ना बहुत जरूरी होता है उसके बाद ही स्टूडेंट को BBA की डिग्री मिलती है।

Also: Memory Card Thik Karne Ka Tarika Letest 2021

सेमेस्टर 1 के सब्जेक्ट

  • बिजनेस इंग्लिश -1
  • बिजनेस मैथमेटिक्स -1
  • प्रिंसिपल ऑफ माइक्रो इकोनॉमिक्स
  • प्रिंसिपल ऑफ फाइनेंसियल एकाउंटिंग
  • फंडामेंटल ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • एलिमेंट ऑफ मैनेजमेंट
  • एनरिचमेंट कोर्स

सेमेस्टर 2 के सब्जेक्ट

  • बिजनेस इंग्लिश -2
  • प्रिंसिपल ऑफ माइक्रो इकोनॉमिक्स
  • बिजनेस मैथमेटिक्स -2
  • लॉजिक एंड क्रिटिकल थिंकिंग
  • कंपनी अकाउंट
  • एनरिचमेंट कोर्स -2

सेमेस्टर 3 के सब्जेक्ट

  • इंट्रोडक्शन टू इंडिया बिजनेस
  • एनवायरमेंटल
  • इंट्रोडक्शन टू बिजनेस स्टेटिस्टिक्स
  • गवर्नमेंट एंड बिजनेस
  • कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंटिंग
  • एनरिचमेंट कोर्स – 3
  • ओरल कम्युनिकेशन इन बिजनेस
  • मैनेजरियल स्किल्स

सेमेस्टर 4 के सब्जेक्ट

  • टैक्सेशन
  • इंट्रोडक्शन टू ऑपरेशंस रिसर्च
  • इंट्रोडक्शन टू ऑर्गनिज़ाशनल बिहेवियर
  • इंट्रोडक्शन टू एथिक्स एंड कॉरपोरेट सोशल
  • रिस्पांसिबिलिटी
  • इंग्लिश लिटरेचर
  • इंडियन बिजनेस हिस्ट्री
  • एनरिचमेंट कोर्स -4
  • इंट्रोडक्शन टू एनवायरमेंटल मैनेजमेंट

सेमेस्टर 5 के सब्जेक्ट

  • इंट्रोडक्शन टू ऑपरेशंस मैनेजमेंट
  • बिजनेस लॉ
  • ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट
  • इंडियन इकोनामी
  • फंडामेंटल्स ऑफ फाइनेंसियल मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • एनरिचमेंट कोर्स – 5

सेमेस्टर 6 के सब्जेक्ट

  • फंडामेंटल ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस
  • एंटरप्रेन्योरशिप
  • प्रिंसिपल ऑफ रिसर्च मैथोलॉजी
  • इंट्रोडक्शन टू स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
  • मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम
  • फाइनेंशियल सर्विस
  • एनरिचमेंट कोर्स – 6

भारत के टॉप BBA कोर्स कराने वाले कॉलेज

हमारे देश में कुछ टॉप बीबीए कोर्स कराने वाले कॉलेज है,इनकी सूची निम्न प्रकार से है..

  • Christ university ( बेंगलुरु )
  • Amity university ( नोएडा )
  • Department of management, JD Birla institute ( कोलकाता )
  • Chowdhary charan singh university ( मेरठ )
  • Jagan institute of management studies ( दिल्ली )
  • Narsee monjee institute of management studies ( मुंबई )
  • Loyola college ( चेन्नई )

BBA प्रोग्राम कोर्स को करने के बाद नौकरी

जिन स्टूडेंट्स ने बीबीए प्रोग्राम कोर्स किया है वह निम्न प्रकार की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज हमारे देश में BBA कोर्स को करने के बाद में बहुत से ऐसे फील्ड है, जिनमें अच्छी नौकरी मिल सकती है..

  • ह्यूमन रिसोर्सेज ( HR)
  • इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर
  • फाइनेंसियल एनालिस्ट
  • मार्केटिंग मैनेजर
  • मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव

आज हमने इस आर्टिकल में BBA प्रोग्राम कोर्स के बारे में आपको जानकारी दी है। किस तरह से BBAका कोर्स किया जाता है किन किन योग्यताओं का होना इसके लिए जरूरी है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो उसको लाइक शेयर जरूर कीजिए।