कॉमर्स लेने के फायदे क्या होते हैं? Benefits of taking commerce

आज इस आर्टिकल में हम कॉमर्स लेने के फायदे कॉमर्स लेने की क्या क्या फायदे होते हैं? 12th मे कॉमर्स लेने के फायदे के विषय में विस्तारपूर्वक से पड़ेंगे समय में प्रत्येक क्षेत्र में बहुत अच्छे अवसर सभी को प्राप्त होते हैं आज जो भी छात्र आप सभी से लेकर पढ़ाई करते हैं उनके बहुत अच्छे अच्छे अवसर प्राप्त होते है।

आज इस आर्टिकल में कॉमर्स लेने के लाभ के विषय में जानेगे जो भी छात्र 10 वीं और 12 परीक्षा के बाद कॉमर्स विषय से पढ़ाई करना चाहते हैं या अपना ग्रैजुएशन कॉमर्स विशेष करना चाहते हैं तो उनके मन में एक प्रश्न हमेशा रहता है की कॉमर्स से क्या क्या फायदे होते हैं आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा लक्ष्य तक आवश्यक ही पढ़े।

Benefits of taking commerce

कॉमर्स लेने के फायदे

कॉमर्स लेने के फायदे अनेक हैं कॉमर्स अभी के समय छात्रों में बहुत प्रचलित कोर्स है कॉमर्स कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे करियर ऑप्शन मिलते हैं आप Finance बैंक जैसे संस्थाओं  मैं काम कर सकते हैं और कॉलेज में पढ़ सकते हैं और बहुत कुछ फायदे होते है जो नीचे निम्नलिखित इस प्रकार दिए गए हैं-

  1. यदि आप बिज़नेस और फाइनेंशियल ईयर में जाना चाहते हैं या आगे अपना फ़्यूचर अकाउंटिंग सेक्टर में लगाना चाहते हैं तो कॉमर्स आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है इस डिग्री की सहायता से आप काउंटिंग finance कॉर्पोरेशन, taxation और दूसरे कई फील्ड मे अपना करियर बना सकते हैं।
  2. इस कोर्स को करने के बाद छात्रों एम् कॉम, एम बी ए, सीएफए जैसे हाई एजुकेशन वाले कोर्स कर सकते हैं यही नहीं पेमेंट और प्राइवेट सेक्टर मैं एकाउंटिंग बैंकिंग फाइनांस की फील्ड में नौकरी के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है।

क्या है कॉमर्स विषय (What is commerce subjects)

कॉमर्स एक ऐसा विषय है जिसके विषय में काफी लोगों के मन में काफी सारे विचार रहते हैं वाणिज्य विषय का मूल आधार हिसाब वह रोजगार में फायदेमंद है अवसर पर जाना जाता है इस विषय को पढ़ने के बाद आप सरलता से किसी भी व्यवसाय कंपनी के दुकान की बैलेंस शीट व बाजार के उतार चढ़ाव को समझ सकते हैं कॉमर्स विषय को चुनने या पढ़ने से पहले खुद को एक प्रश्न पूछते हैं कि क्या आप इस विषय को पढ़ने में इंटरेस्टेड हैं?

कॉमर्स भी से के चुनाव से पहले कुछ मुख्य बिंदु चीज़ को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है?

  • क्या आप व्यावसायिक भी से गणित को समझने मैं अच्छी क्षमता रखते हैं। क्या आप किसी विषय को अच्छे से विश्लेषण कर सकते हैं।
  •  क्या आपको व्यापार जुड़ी ज्ञान है या उसे पढ़ने और समझने में कौशल रखते हैं।
  • क्या आप रही दूर रहे काम को करना पसंद करते हैं।
  • क्या आप गणित के आंकड़ों को पढ़ने समझने और उनके साथ खेलने का हुनर रखते हैं।

दसवीं के बाद कॉमर्स (Commerce after 10th)

यदि आप कक्षा 10 के बाद कॉमर्स लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है इस विषय को आप सरलता से पढ़ ले समझ सकते हैं या विशेष थ्योरी कल से अधिक प्रैक्टिकल है।

इस विषय में पढ़ने से कम समझने की जरूरत है कॉमर्स एक व्यावहारिक विषय है साथ ही इस विश्व को पढ़ने के बाद एक सामान्य सा विद्यार्थी भी व्यापारिक विश्व को सरलता से समझ सकते हैं।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया हैं की कॉमर्स लेने के फायदे क्या होते हैं तथा कॉमर्स दसवीं के बाद कैसे किया जाता है और कॉमर्स विषय में क्या सब्जेक्ट होते हैं? उम्मीद है हमारे इस पोस्ट से आपके आज कॉमर्स विशेष के बारे में सभी चीजें समझ पाए होंगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।