Bharat me kul train ki sankhya kitni hai – जानिए भारत में कुल कितने ट्रेन है?

लोग अक्सर यह जानने की कोशिश करते हैं कि Bharat me kul train ki sankhya kitni hai जैसा कि हमें पता है भारत जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है जिसकी जनसंख्या 136 करोड़ से भी ज्यादा है। अगर हम ट्रेन नेटवर्क की बात करें तो भारत विश्व का सबसे बड़ा ट्रेन नेटवर्क है। सबसे लंबे रेलवे ट्रैक क्या कर बात करें तो भी भारतीय रेलवे ट्रैक विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे ट्रैक है। तो चलिए हम इस लेख में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देते हैं कि Bharat me kul train ki sankhya kitni hai। 

Bharat me kul train ki sankhya kitni hai

Bharat me kul train ki sankhya kitni hai

भारत में ट्रेन सबसे बड़ी जरूरत है क्योंकि लाखों लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते है यह काफी सस्ता और आसान होता है। ट्रेन में सभी प्रकार की सुविधाएं होती है जिस वजह से लाखों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते है ऐसे में भारत को जरूरत पड़ती है बहुत सारे ट्रेन की और अगर स्टेशन और ट्रक की बात करें तो भारत का रेल नेटवर्क भारत के कोने-कोने में फैला हुआ है। 

अगर हम Bharat me kul train ki sankhya kitni hai कि बात करें तो इस वक्त 12167 पैसेंजर ट्रेन मौजूद है इसके अलावा 7349 माल गाड़ी चलती है। भारत में 12000 से ज्यादा ट्रेन है जिसमें 30 मिलियन से ज्यादा लोग रोजाना सफर करते है यह अवधि ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी से भी ज्यादा है। लंबी रेलवे ट्रैक के मामले में भी भारत पीछे नहीं है यह सबसे लंबा रेलवे ट्रैक 67387 km है। इतने सारे रेलवे ट्रेन और लंबी ट्रक के बाद अगर हम सबसे बड़ी स्टेशन की बात करें तो भारत का कोलकाता मैं हावड़ा जंक्शन एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन और छत्तीसगढ़ का आईबी रेलवे स्टेशन भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन है। 

भारतीय रेलवे का इतिहास

12000 से भी ज्यादा पैसेंजर ट्रेन सात हजार से ज्यादा माल गाड़ी और 30 मिलियन से ज्यादा लोग रोजाना सफर करते हुए भारतीय रेलवे का विश्व का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बनाती है। अगर हम इसकी इतिहास की बात करें रेलवे ट्रेन को 13 अप्रैल 1853 में अंग्रेजों द्वारा शुरू किया गया था जिसे मुंबई से थाने से चलाया गया था। 

इस ट्रेन को संतुलन और साहब के नाम से जाना जाता था जिसे 3 भाप इंजन की मदद से चलाया गया था। सबसे पहले ट्रेन को भारत में कम से कम 40 किलोमीटर दूर तक चलाया गया था जब यह साबित हो गया कि यहां रेलवे ट्रैक बनाकर चलाया जा सकता है तब से लेकर भारत में विभिन्न प्रकार के रेलवे ट्रेन और ट्रक का इस्तेमाल किया आज भारत के लगभग हर छोटे-बड़े जिले या गांव, कस्बे तक ट्रेन पहुंच चुका है। 

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं इसलिए को विस्तार पूर्वक पढ़ने के बाद अब यह समझ गए होंगे कि रेलवे ट्रेन का इस्तेमाल लगा कितना आम है साथ ही Bharat me kul train ki sankhya kitni hai इसकी जानकारी आपको सुविधा अनुसार मिली होगी अगर इस लेख से आपको लाभ हुआ है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें और अपने विचारों में कमेंट करके बताना ना भूलें।