भारत मे सबसे ज्यादा पैसा किस काम में है?

‘’भारत में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली नौकरी कौन सी है 2022? सभी लोगों के माँ बाप का सपना होता है कि उनका बेटा या बेटी पढ़ लिखकर एक अच्छी नौकरी करके खूब पैसा कमाए जिससे उनके घर की आर्थिक परेशानियों हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे परंतु ऐसा सभी लोगों के साथ नहीं होता बहुत कम लोगों का ही यह सपना पूरा होता है. क्योंकि प्रत्येक साल में करोड़ों युवा ग्रैजुएशन कंप्लीट कर लेते हैं.

ऐसे में सभी को नौकरी मिलना असंभव होता है India में बेरोजगारी इस कदर बढ़ रही है कि चपरासी जैसे पदों के लिए भी डॉक्टरों इंजीनियरिंग की डिग्री लिए युवा आवेदन कर रहे हैं. बहुत कम युवा का ही सेलेक्शन सरकारी नौकरी में हो पाता है. जिन्हें सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं होती है वह युवा प्राइवेट सेक्टर में चले जाते हैं.

सरकारी हो या प्राइवेट सेक्टर एक अच्छी और आरामदायक नौकरी सभी को पसंद होती है अगर इसमें साथ साथ एक अच्छी सैलरी मिल जाए तो ऐसा लगता है जैसे जिंदगी के ख्वाब सारे पूरे हो जाएंगे वैसे तो जब लोग नौकरी के बारे में सर्च करते हैं तो वह यह भी जानना चाहते हैं कि सबसे अधिक वेतन किस नौकरी में है हर एक व्यक्ति का सपना होता है कि वह नौकरी करें उसकी सैलरी लाखों करोड़ों में हो ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल मैं इंडिया में सबसे अधिक वेतन देने वाली नौकरियों के बारे में बताने वाले हैं.

भारत मे सबसे ज्यादा पैसा किस काम में है?

भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में सबसे अधिक वेतन देने वाली नौकरी व्यापार विश्लेषक की है. यदि आपको भी लगता है कि इंडिया में सबसे अधिक वेतन डॉक्टर या इंजीनियर की है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि इस लिस्ट में यह पेरो काफी पीछे हैं करीब सभी कंपनियों में व्यापार विश्लेषक होते हैं जिनका वेतन 6- 8 लाख से शुरू होता है.

  1. व्यापार विश्लेषक = आपको यह जानकर थोड़ा सा अजीब लगा होगा परंतु इंडिया में व्यापार विश्लेषक की सैलरी सबसे अधिक होती है सभी कंपनी में  Business Analytics होते हैं. कंपनी के व्यापार को बढ़ाने के लिए विश्लेषण करते है. हम आपको बता देते हैं कि एक अच्छा व्यापार विश्लेषक बनने के लिए गणित के विषय में एक्स्पर्ट होना जरूरी है. इसके साथ ही तेजी से गणना करने की क्षमता भी होनी चाहिए. इस जॉब में शुरुआत में वेतन सालाना 6 लाख से 8 लाख होती है वहीं मिड करियर में 15 लाख होती है आप इस काम में माहिर हो जाते हैं तो आपकी सैलरी 25 लाख से ज्यादा हो जाती है.
  2. निवेश बैंकर  = इस नौकरी के अंतर्गत व्यक्तियों को धन से संबंधित सारे काम को करना पड़ता है जैसे पूँजी जुटाने टॉप मैनेजमेंट को वित्तीय सलाह प्रदान करने पूँजी निवेश करने आदि साथ ही सफल बैंकर बनने के लिए व्यक्ति को स्टिक आंकड़े बिठाना और अच्छी प्रेजेंटेशन देना आना जरूरी है इसकी सैलरी की बात की जाए तो प्रवेश स्तर में सलाना 12 लाख, मीट करियर में 30 लाख और इस काम में मास्टर होने पर 50 लाख मिलते हैं.
  3. पेशेवर प्रबंधन = प्रोफेशनल मैनेजमेंट के करियर बनाने वाले व्यक्ति की आवश्यकता प्रत्येक कंपनी में होती है. इस नौकरी से संबंधित लोग अपने किसी भी संगठन की रीढ़ की हड्डी होते हैं हालांकि इस नौकरी में शुरुआत मैं संघर्ष करना पड़ता है परन्तु जब आपको इस काम का नॉलेज हो जाता है तब यह काम आपको बहुत ही आसान लगता है साथ ही आपकी सैलरी बढ़ती चली जाती है इस नौकरी में प्रवेश स्तर पर 3 लाख, मिड करियर 25 लाख और इस काम में मास्टर होने पर 80 लाख का वेतन मिल जाता है.
  4. Chartered Accountant = यह भारत की सबसे प्रचालित नौकरियों में से एक है बतादे प्रत्येक कंपनी को Chartered Accountant की आवश्यकता होती है क्योंकि कंपनी टैक्स मैनेजमेंट वित्तीय लेखा और बैंकिंग और परामर्स की जरूरत होती है. जिसे chartered accountant से अच्छा कोई नहीं कर सकता है इंडिया में chartered accountant संस्थान (ICAI) सदस्य होना चाहिए इसमें शुरुआत का वेतन लाख 5 , 50  हजार, मिड करियर में 12 लाख , 80 हजार और नॉलेज होने पर 25 लाख 70 हजार वेतन मिलता है.

निष्कर्ष  = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है भारत में सबसे ज्यादा पैसा किस काम में है. अगर हमारी पोस्ट आपको पसंद आई हो और कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.