Bina Number Ke SMS Kaise Bheje? – HindiKalam

Bina Number Ke SMS Kaise Bheje? : हेलो दोस्तो कैसे है आप सभी उम्मीद करते है आप सभी ठीक होंगें। आपका फिर से एक स्वागत है हमारे नए और फ्रेश आर्टिकल में। 

आज हम आपको Bina Number Ke SMS Kaise Bheje in Hindi? इसके बारे में बतानेवाले है। अगर आपको भी किसी को बिना नंबर दिखाई मैसेज करना है और इसलिए आप यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आए तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। 

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको एकदम आसान तरीका बतानेवाले है। जिससे आप बिना नंबर दिखाई किसी को भी SMS कर सकते है। 

वैसे दोस्तो देखा जाए तो हम जो आपको आज तरीका बतानेवाले है, उस ट्रिक का इस्तेमाल करने के बाद आपका नंबर तो सामनेवाले को दिखाई देगा पर वह एक Fake Number होगा। 

Also Read : Call Forwarding क्या है? in Hindi – HindiKalam

मतलब की दोस्तो अगर सामनेआला व्यक्ति अगर उस नंबर को देख भी लेता है तो आपको उससे कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि वह Fake Number होने के कारण सामनेवाले को आपके बारे में कोई भी जानकारी हासिल नहीं होगी। 

दोस्तो यह ट्रिक अनजान व्यक्ति से बात करने के लिए और आपके दोस्तो के साथ प्रैंक करने के लिए बहुत अच्छी है। बस एक बात का आप ध्यान रखिए दोस्तो की, इस ट्रिक का इस्तेमाल आप गलत चीजे करने के लिए मत करिए। 

बिना नंबर के एसएमएस कैसे भेजे? यह जानने के लिए आप नीचे बताई गई जानकारी को अच्छे से पढ़िए। 

Bina Number Ke SMS Kaise Bheje? : 

दोस्तो एक वेबसाइट है “A Free SMS” जिसका इस्तमाल करके अगर आप किसी को एसएमएस करते है तो सामनेवाले को लगता है की, किसी कंपनी का मैसेज आ गया है। दोस्तो इस वेबसाइट से फ्री में Sms भेजने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करिए। 

  • दोस्तो सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन करिए। 
  • क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के बाद सर्च बार में आप “afreesms.com” टाइप करिए।
  • टाइप करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • कुसी सेकंड्स में यह वेबसाइट ओपन हो जाएगी। वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारी Countrys दिखाई देंगी।
  • यहां पर आपको इंडिया को Select करना है। 
  • कंट्री को सिलेक्ट करने के बाद दोस्तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • नया पेज ओपन होने के बाद आपको जिस व्यक्ति को एसएमएस भेजना है,उसका नंबर आपको सबसे पहले डालना पड़ेगा। 
  • नंबर डालने के बाद दोस्तो आपको मैसेज बॉक्स में जो मैसेज आपको भेजना है वह मैसेज अलका टाइप करना है। इस मैसेज बॉक्स में आप 154 कैरेक्टर का मैसेज एक साथ भेज सकते है। 

Also Read : IMEI Number कैसे पता करे? – HindiKalam

  • मैसेज और नंबर डालने के बाद आपको नीचे एक Captcha मिलेगा। जैसे आपको Solve करना है।
  • Captcha को सॉल्व करने के बाद आपको मैसेज भेजने के लिए Send बटन पर क्लिक करना है। 
  • जैसे ही आप Send पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको मैसेज के बारे में सभी जानकारी दी होगी। 
  • अगर आपको लगता है की, मैसेज में कुछ गडबड हुई है तो आप उसे Edit बटन पर क्लिक करके उसे ठीक कर सकते है।
  • अगर मैसेज सही होगा तो आपको कुछ नही करना है। आपका मैसेज 1 से 2 मिनट में आपके डाले हुए नंबर पर Deliver हो जायेगा। 

दोस्तो अगर आपको इस वेबसाइट को Test करके देखना है तो सबसे आसान तरीका यह है की, आप नंबर बॉक्स में सबसे पहले आप अपना नंबर डालकर देखिए। जिससे आपको पता चल जायेगा की, यह वेबसाइट मैसेज कैसे भेजती है और कितने टाइम में यह वेबसाइट मैसेज भेजती है।

Dingtone App Se Bina Number Dikhaye SMS Kaise Bheje? : 

दोस्तो अगर आप वेबसाइट इस्तेमाल करने में कंफर्टेबल नही है तो आप चाहे तो डिंगटोन ऐप का इस्तेमाल करके भी बिना नंबर दिखाए एसएमएस को भेज सकते है। उसके लिए आप आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करना है। 

प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद आपको सर्च बार में  Dingtone टाइप करना है। Dingtone करते है आपके सामने Dingtone ऐप आ जायेगा। जिसे आपको डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है।

ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको शुरुआत में Ispe अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आप फ्री में इस ऐप से किसी को भी बिना नंबर दिखाए SMS भेज सकते है।

दोस्तो ऊपर बताई गई वेबसाइट और ऐप को इस्तेमाल करते वक्त आपको दिक्कत आती है तो आप हमे कमा में बता सकते हैं। हम आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी तरह से कोशिश करेंगे।

Conclusion

दोस्तो आपको Bina Number Ke SMS Kaise Bheje? यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताइए। साथ ही यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करिए। 

इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमे कॉमेंट में बता सकते है। साथ ही इस आर्टिकल में कोई प्वाइंट बताना रह गया हो तो आप हमे कॉमेंट में बताइए। आपकी एक कॉमेंट से हमे अपने Content को Improve करने में Help हो जायेगी।