BSC में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

BSC मैं कितने सब्जेक्ट होते हैं?

दोस्तों यदि आपने भी हाल ही में बारहवीं पास की है और आप भी ऐसी करने की सोच रहे हैं परंतु आपको यह नहीं पता कि आखिर B.Sc में कितने सब्जेक्ट होते हैं? तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इस प्रश्न का उत्तर बता रहे है।

बारहवीं के बाद सबसे बड़ा प्रश्न आता है कि आगे हम कौन सी पढ़ाई करें? क्योंकि 12th  करने के बाद आप जो भी कोर्स करेंगे उसमें आपको अपने करियर बनाना है इसलिए 12th के बाद जो भी आपको सेलेक्ट करेंगे काफी सोच समझकर करें।

वर्तमान में बहुत सारी युवक बीएससी की ओर बढ़ चूके हैं क्योंकि उनको बीएससी में बेहतरीन करियर दिख रहा है परंतु उनको यह पता नहीं है कि Bsc में कितने सब्जेक्ट होते हैं? इसलिए हमने यह Bsc में कौन से विषय होते हैं पोस्ट बनाई है।

Also Read: नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

बीएससी कोर्स क्या है?

बीएसई एक अंडरग्रेजुएट बैचलर डिग्री है इसे आप 12th के कर सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए आप बारहवीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से अगर पास हुए होंगे तो आप बीएससी कोर्स कर सकते हैं चाहे आप बारहवीं कक्षा में साइंस ,बायोलोजी से किये हो या फिर मैथेमेटिक्स से आप बीएससी कर सकते हैं।

बहुत से विद्यार्थी अपनी बैचलर डिग्री साइंस से पूरी करके कोई सरकारी जॉब करना चाहते हैं और वैसे विद्यार्थी बीएससी कर सकते हैं और वह बीएससी पूरी करके जिसमें भी फॉर्म को भरना चाहे मतलब कोई फॉर्म अगर पहले से आप सोच लिए होंगे की बीएससी कंप्लीट करने के बाद आप उस फॉर्म को भरोगे तो आप वैसे फॉर्म को भर सकते हैं।

इसके अलावा आप भी ऐसी करके अपने आगे की भी पढ़ाई जारी रख सकते हैं और बीएससी करने के बाद एमएससी भी कर सकते हैं ताकि आपका साइंस से अपनी पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री को भी हासिल कर सकते हैं।

B. Sc में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

बीएससी की सब्जेक्ट के विषय में नीचे हमने आपको स्पष्ट रूप से बताया है परंतु उससे पहले आपको बता दें कि बीएसई पूरे 3 साल का कोर्स होता है इसमें आप अपने मन के अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं क्योंकि वे उसी में आपको कई सारे सब्जेक्ट पढ़ने का विकल्प मिलने वाला होता है अगर आप बीएसई कैसे करें यह जानना चाहते हैं तो यह सब भी इस पोस्ट में ही बता दिया गया है।

  1. Bsc physics
  2. बीएसई इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  3. बीएससी इन बायोलोजी
  4. बीएससी in botany
  5. B. Sc Horticulture
  6. बीएससी फिजिकल साइंस
  7. बीएससी इन नर्सिंग
  8. बीएसए industrial केमिस्ट्री यह सब इम्पोर्टेन्ट होते हैं इनके अंदर ही कुछ सब्जेक्ट्स आते है।

B.sc कैसे करें?

जैसे कि हम आपको बता चूके हैं कि बीएसई एक रेगुलर अंडर ग्रेजुएशन कोर्स होता है और इससे आप कहीं से भी कर सकते हैं मतलब की भारत के करीब सभी कॉलेजों में बीएससी की कोर्स कराई जाती है बीएसई की कोर्स को करने से पहले आपको 12 वी कंप्लीट करनी होगी।

वह भी साइंस सब्जेक्ट के साथ अगर आप अपनी बारहवीं की पढ़ाई बहुत अच्छे ढंग से करते हैं तो आपको बहुत अच्छी कॉलेज मिल सकती है क्योंकि बीएससी जो कोर्स होता है इसमें यह नंबर के अनुसार ही आपके कॉलेज में एडमिशन मिलता है।

और अगर आप बहुत बढ़िया कॉलेज की खोज में है तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद ही आपको एक अच्छा कॉलेज मिल सकता है और बात इस कॉलेज में अपनी आगे की पढ़ाई करके अपना अच्छा करियर बना सकते हैं बीएससी एक बेहतर फोर्स से इसे करके आप सरलता से जॉब पा सकते हैं।

निष्कर्ष = आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि बीएससी क्या है और बीएससी कैसे करें तथा बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते है? हमारी आज की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इससे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर शुरू करें।