What is the duration of CA course? CA का कोर्स कितने साल की अवधि का होता है? इस प्रकार के प्रश्न खास करके उन कोमर्स स्टूडेंट्स के मन में जरूर आता है जो आगे चलकर एक चार्टडॉ अकाउंटेंट बनना चाहते हैं।
10 वीं की बात हमें किस प्रोफेशनल में जाना है उस हिसाब से विशे सुनना होता है जो विद्यार्थी कॉमर्स सिस्टम का चुनाव करते हैं उनमें से बहुत लोगों का सपना भविष्य में एक सीए बनने का होता है बहुत सारे विद्यार्थी के मन में सीए कोर्स से जुड़ी बहुत सारे प्रश्न रहते हैं आज यहाँ हम इस पोस्ट से आपको सभी प्रश्नों के उत्तर और सीए कोर्स करने के कितने साल लगते हैं सभी प्रकार की जानकारी विस्तारपूर्वक से बताने वाले हैं।

CA क्या है?
सीए का पूरा नाम चार्टड एकाउंटेट ( “Chartered ere accountant)” है इसका नाम वित्तीय लेखा जोखा तैयार करना वित्तीय लेखा जोखा तैयार करना वित्तीय सलाह देना ऑडिट अकाउंट का विशेषज्ञ करना और टैक्स से संबंधित काम करना होता है टैक्स के भुगतान का हिसाब किताब भी सीए के जिम्मे ही होता है।
यह एक बहुत ही अच्छी पोस्ट है किसी भी अकाउंटेंट का स्टेटस एक सफल डॉक्टर या इंजीनियर जितना ही होते हैं जिन्हें कहाँ कोर्स एक बात ही प्रतिष्ठापूर्ण करियर ऑप्शन है बहुत सारे प्रत्याशियों को सपना सीए बनने का होता है परन्तु बहुत से प्रार्थी के मन में यह बात रहती है।
की यह एक बहुत ही बड़ा और कठिन कोर्स होता है जिसे करने में लंबा वक्त लग जाता है पर वास्तव में ऐसा नहीं होता है कि सीए के कोर्स को पास करने के लिए दूसरे किसी प्रोफेशनल कोर्स की तुलना में ज्यादा समय लगेगा हाँ कठिन होने के कारण से यह पास करने में समय तब बढ़ जाता है जब आपको एक से अधिक बार प्रयास करने पड़ते है।
CA का कोर्स कितने साल का होता है?
CA Course Duration ya CA कोर्स की न्यूनतम अवधि ग्रेजुएशन के बाद 3 साल की होती है डायरेक्ट एंट्री स्कीम के माध्यम से इसमें आप रजिस्ट्रेशन कराने के नौ महीने बाद ही IPCC रूट के द्वारा सीए कोर्स की न्यूनतम अब भी 4.5-5 साल की होती है।
सीए कैसे बने?
यदि आप अपनी दसवीं और बारहवीं या ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद से ही कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा –
- सीए बनने के लिए सबसे पहले आपको CA Foudation कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा जिससे आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने की बात कर सकते हैं हालांकि परीक्षा आप 12th कक्षा पास करने के बाद ही दे सकते हैं।
- 10 वीं की परीक्षा पास करते ही आप आईसीएआई में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और सीपीटी कोमन प्रोफेशनल टेस्ट की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
- बार्बी की परीक्षा पास करते ही आपको सीपीटी की परीक्षा के पास करना होता है।
- परीक्षा पास करने के बाद आप आईपीसीसी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- ज़्यादातर बहुत बार छात्रों से पीटी की परीक्षा देने से चूक जाते हैं पर कोई बात नहीं वह अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी इस परीक्षा में मौजूद हो सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन डिग्री धारक छात्र सीधे आई पी सी सी में प्रवेश कर सकते हैं जिसके लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 55 फीसदी अंक होने चाहिए इसी के साथ ही साथ अब आप जान चूके होंगे की बार्बी के बाद सीएए से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी क्या होती है।
Also Read: Motorcycle Wala Game – जानिए बेहतर मोटरसाइकिल वाला गेम
CA बनने के लिए एज लिमिट
यदि आप जानना चाहते है की सीए बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए एज लिमिट फॉर सीएम तो हम बता दें कि सीएम बनने के लिए आयु सीमा नहीं होती है 10 वीं और 12 वीं पास करने के बाद आप सीए बनने के लिए Eligible हो जाते हैं।
निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि CA कितने साल का कोर्स होता है और सी ए क्या है तथा सीए कोर्स करने में कितना समय लगता है इसके साथ ही साथ सीए बनने के लिए एक लिमिट क्या होती है? उम्मीद है यह कॉस्ट आपको पसंद आई होगी तो इससे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
[…] Also Read: CA कितने साल का कोर्स है? What is the duration of CA course? […]