सीए (CA) की सैलरी कितनी होती है?

वर्तमान के वक्त में ज्यादातर लोग सीए (CA) बनने की इच्छा रखते हैं क्योंकि सीए एक बहुत ही प्रचलित नौकरी होती है और आज के इस पोस्ट में हम आपको एक सी ए की सैलरी कितनी होती है यह बताने वाले हैं।

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि कोई भी छात्र किसी भी जॉब को करने से पहले उसमें होने वाले इनकम के विषय में जानना चाहते हैं और अगर ऐसे में आप एक सीए के पद पर जॉब पाना चाहते हैं तो ऐसे में आज हम आपको सीए बनने के बाद CA पद पर जॉब करने वाले छात्रों की सैलरी की दिशा में बताने वाले हैं।

सीए एक बहुत ही पॉपुलर जॉब है और इसकी तैयारी किसी भी छात्र को पूरे ध्यान लगाकर करनी पड़ती है इसके बाद ही छात्र सीए मतलब की Charted Accountant बन सकते हैं और आज की इस पोस्ट में हम आपको सीए की सैलरी के विषय में स्पष्ट रूप से जानकारी प्रदान करेंगे।

सीए (CA) की सैलरी कितनी होती है?

CA क्या है?

CA का नाम भी दिए लेखा जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह देना ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण करना और टैक्स जुड़े काम करना होता है CA में आप बैंकिंग, टैक्स और अकाउंटेंट में नौकरी करके अच्छा करियर बना सकते हैं सीए का मतलब होता है।

Chartered Accountant है सीए बनने के लिए आपको डिग्री हासिल करनी होगी।

Also Read: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

CA की सैलरी कितनी होती है?

सीए की सैलरी अलग अलग सी ए के लिए अलग अलग होती है क्योंकि दोस्तों कोई सीए बनकर खुद का बिज़नेस करते है इन्कम कमाते हैं तो उनकी सैलरी अलग हो सकती है और वही अगर कोई सी किसी बड़ी कंपनी में जॉब करते हैं तो उनको सैलरी पैकेज अलग होती है।

और आपकी जानकारी के लिए आपको हम बता दें कि कोई बीसीए स्टार्टिंग में अधिक सैलरी नहीं कमाता है शुरू में सीए को सैलरी कुछ कम होती है परंतु उनकी कार्यक्षमता के एक्सपीरियंस होने के बाद मैं काफी ग्रोथ हो जाती है।

और वैसे तो किसी भी एसईओ की सैलरी हमेशा के लिए फिक्स नहीं रहती लेकिन आपको हम एक एवरेज सीए की सैलरी के विषय में आगे बताएंगे ताकि आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि एक सीए की 1 साल की सैलरी कितनी होती है।

अब अगर आपको सही तरीके से सीखी सैलरी की दिशा में बताए तो अगर कोई छात्र से ये मैनेजर के तौर पर नियुक्ति होता है तो उनको जो स्टार्टिंग सैलरी होती है वह 6,00,000 से 7,00,001 साल की हो सकती है।

अब आपको हम दो या फिर 3 साल की एक्सपीरियंस लेने के बाद सीए की सैलरी 7,00,000 से 25,00,001 साल की होती है अगर कोई सी ये लेवल पर विदेशों में नौकरी करते हैं तो उनकी सैलरी काफी ज्यादा हो सकती है और अगर आम तौर पर इंटरनेशनल लेवल पर सीए की सैलरी की दिशा में हम आपको बताएंगे तो उनकी सैलरी 20,00,000 से 75,00,000 कम से कम दी जाती है 1 साल की सैलरी होती है।

Also Read: Prithvi ka kshetrafal kitna hai – जानिए पृथ्वी की क्षेत्रफल कितनी है?

CA कैसे बने?

यदि आप अपनी दसवीं या बारहवीं ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद से ही कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  1. सीए बनने के लिए सबसे पहले आपको सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा जिससे आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बात कर सकते हैं इससे बारहवीं कक्षा पास करने की बात भी कर सकते हैं।
  2. 10 वीं की परीक्षा पास करते ही आप सीए ने रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और सीपीटी ( Common proficiency test) की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
  3. 12th की परीक्षा पास करते ही आपको सीपीटी की परीक्षा को पास करना होता है।
  4. परीक्षा पास करने के बाद आप आईपीसी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  5. ज़्यादातर कई बार छात्र सीपीटी की परीक्षा देने से सुख जाते हैं पर कोई बात नहीं है वह अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी इस परीक्षा को दे सकते हैं।
  6. ग्रेजुएशन डिग्री धारक छात्र सीधे आईपीसी में प्रवेश कर सकते हैं जिसके लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 55 फीसदी अंक होने चाहिए।

निष्कर्ष =  आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है किCA  की सैलरी कितनी होती है? और सीए कैसे बने उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।