CA क्या है और इसकी फुल फॉर्म क्या है?

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हो कि CA क्या होता है और इसकी फुल फॉर्म तो हमारा ही यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होगा क्योंकि इससे सीएस से रिलेटेड सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगेl

CA का फुल फॉर्म चार्टड अकाउंटेंट है जो कि एक प्रोफेशनल कोर्स है एक चार्टेड अकाउंटेंटट का काम वित्त प्रबंधन जिसने बैंक अकाउंट को मैनेज करना, बजट ऑडिटिंग,बिज़नेस स्ट्रेटेजी और टैक्सेशन   आदि काम मौजूद होते हैं सीए भारत के अच्छे भविष्य में करियर विकल्पों में से एक हैl

हालांकि इस पेशे में प्रवेश पाने से पहले CA क्या है और CA कैसे बने कि पूरी जानकारी अवश्य ही प्राप्त कर लें अगर आपका सपना सीए बनने का है तो आपको 11वी कक्षा  मैं कॉमर्स विषय लेकर पढ़ाई करना अनिवार्य है कॉमर्स वाले छात्र ज्यादातर सीए बनना चाहते हैंl

 क्योंकि कॉमर्स के स्टूडेंट्स को कप्तान से ही लेखाकंन, बिज़नेस मैनेजमेंट एप फ़ाइनेंस आदि का जिससे में सिखाया जाता है अगर आप भी कॉमर्स के छात्र हैं तो यहाँ पर हम बात करेंगे किसी एक या हैं और उनकी फुल फॉर्म क्या होती है तो चलिए जानते हैंl

CA क्या है और इसकी फुल फॉर्म क्या है?

सीए क्या है?

सीए का काम वित्तीय लेखा जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह देना, ऑडिट एकाउंट्स विश्लेषण करना और टैक्स से जुड़े काम करना होता है सीए में आप बैंकिंग टैक्स और अकाउंटेंट में नौकरी करने बेहतर भविष्य बना सकते हैंl

सीएए का फुल फॉर्म Chartered Accountant ” है सीए बनने के लिए आपको सीए की डिग्री हासिल करनी होगी सी ए इसके लिए आपको तीन प्रकार की परीक्षाएं सीपीटी, आईपीसीसी और साइन अल एग्जाम पास करनी होती हैl

 इन तीनों चरणों का पार करने वाले उम्मीदवारों को ही सीए के तौर पर किसी कंपनी में Appoint किया जाता है इसके साथ ही साथ यह भी जाना चाहिये कि सी ए कितने साल का कोर्स है सी ए का कोर्स पूरा करने में न्यूनतम 5 साल का समय लग जाता है।

Also Read: RIP Full form क्या है?

CA की Full Form

 CA की Full form “Chartered Accountant ” हिंदी मे सीएए का फुल फॉर्म चार्टेड अकाउंटेंट हैl

Chartered Accountant CA में प्रवेश कैसे प्राप्त करें?

सीए में प्रवेश पाने के लिए आपको Commerce Arts या साइंस स्ट्रीम मे बारहवीं क्लास उत्तीर्ण होना चाहिए इसके अलावा आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए बारहवीं कॉमर्स पास करने के बाद छात्र सीपीटी मतलब की Common proficiency test की सहायता से सीएम में एडमिशन ले सकते हैं।

अगर सीए के लिए पहले से रुचि है तो आप इसे 12वीं पास करने के बाद सीधे रजिस्टर कर सकते हैं परंतु आप 12 वीं के बाद यह परीक्षा दे सकते हैं इसके अलावा यदि आपने कॉमर्स नहीं किया है और आप नॉन कॉमर्स फील्ड से हैंl

12 वीं के बाद आपको अपने गणित में 50% से अधिक नम्बर लाकर पास होना चाहिए बाद में आप सीपीटी के जा सकते है अगर आप सीपीटी पास करते हैं तो सीए में प्रवेश ले सकते हैंl

CA कोर्स के लिए योग्यता

  1. दसवीं कक्षा के बाद छात्र सीपीटी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं हालांकि वह 12 वीं कक्षा पास करने के बाद ही सीपीटी एग्जाम देने के लिए पात्र हैl
  2. 12वीं कक्षा में Arts, Science और कॉमर्स स्टीम के छात्र भी CPT कोर्स के लिये रजिस्ट्रेशन के पात्र हैंl
  3. सीए कोर्स के लिए आपको 12 वी कक्षा में 50% नंबर को अनिवार्य होना चाहिएl
  4. सीए कोर्स करने के लिए आपको बारहवीं कॉमर्स पास होना चाहिए अगर आप कॉमर्स से नहीं है तो आपको 55% नंबर के साथ पास होना होगा।
  5. अगर आप ग्रैजुएट है तो आपको 60% डिग्री के पास होना जरूरी है।
  6. आईपीसीसी (Integrated professional Competence)के हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सीपीटी मे 200 मे से कम से कम 100 अंक प्राप्त करने चाहिएl

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है सीए क्या है और इसकी फुल फॉर्म तथा सीए अकाउंटेंट कोर्स के लिए योग्यता और सीए में प्रवेश कैसे प्राप्त करें उम्मीद यह पोस्ट आपको पसंद आयी होंगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।