Caller tune कैसे हटाए? caller tune kaise hataye?

Caller tune कैसे हटाए जियो देता है सभी जियो उपभोक्ता को एकदम फ्री कोलर टयून अगर आप इसे हटाना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से अपने Caller tune को हटा सकते हैं कयोंकि बार–बार एक ही गाने को सुनकर कोई भी ब्यक्ति बौर हो जाता है ऐसे में आप आम Telephone ringing sound में बदल सकते हैं इस Free caller tunes service के बारे में सभी लोगों को पता नहीं होता है कि जियो tunes से बहुत ही आसानी से बिना किसी premium या fees के Activate कर सकते है अगर आपको caller tune पसंद नहीं आये तो आप इसे हटा सकते हैं.

Caller tune कैसे हटाए? caller tune kaise hataye?

Caller tune कैसे हटाए?

Caller tune को हटाने के बहुत सारे तरिके है जिससे आप आसानी से Caller tunes हटा सकते है.

My Jio aap की सहायता से: My जियो ऐप की सहायता से भी आप Caller tune को हटा सकते है

  1. आपको अपने जियो फोन में सबसे पहले ओपन करना है My जियो ऐप
  2. Menu से आपको select करना है Jio tunes option
  3. इसके बाद Subscriptions page मे जाकर आपको tap करना होता है Deactivate Jio tunes पर जो की screen के bottom में होगा. अब jio tunes को Deactivate करने के लिए yes पर tap करे
  4. आपको एक CONFIRMATION pop–up मिलेगा जब आपको request सफलतापूर्वक submit हो जाएगी.

Also Read: Hawai Jahaj Ki Kimat Kya Hai? हिंदी में – HindiKalam

SMS के जरिय Jio caller tune कैसे बंद करे

  1. सबसे पहले अपने फोन में मैसेज ऐप को ओपन करना है.
  2. इसके बाद मैसेज बोकस में stop type करे और उसे 56789 पर भेज दे.
  3. Deactivation को confirm करने के लिए फिर से मैसेज box me “1” type करके उसी नंबर पर भेज दे.
  4. यह सब होने के बाद आपको एक confirmation SMS मिलेगा जो आपको यह बताएगा कि जियो tunes services सेवाओं को आपके नंबर पर निष्क्रिय कर दिया गया है

 Using IVR 

  1. अपने फोन में Dial app को खोले.
  2. अपने जियो के नंबर से 155223 डायल करें.
  3. इसके बाद अपनी language को select कर ले 1 English के लिए और 2 हिंदी के लिए.
  4. अब IVR सभी value Added services का संकेत देगा.
  5. अब deactivate करने के लिए जियो tune option को चुन ले.

Caller tune कया है

हम जब किसी ब्यक्ति को कोल करते हैं तो ring की आवाज आपको सुनाई देती है उस ring  की जगह कई लोग गाना लगा लेते हैं उसे ही caller tune कहते हैं जैसे ringtone के लिए आप अपने फोन में गाने को डाउनलोड कर के लगाते हैं उसी तरह ही caller tune sim card में लगाई जाती है जिसे sim कंपनी के जरिये लगवाना पड़ता है.

Caller tune कैसे लगाते हैं

Caller tune लगाना बहुत ही आसान होता है पर इसके लिए आपको सबसे पहले देखना होगा कि आप किस कंपनी का सिम कार्ड उपयोग करते हैं कयोंकि हर सिम कार्ड में caller tune set  करने का अलग तरिका होता है.

जियो में caller tune कैसे लगाए

आपके पास जियो का फोन या सिम कार्ड है तो आप फ्री में caller tune लगा सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले jio saavan app को डाउनलोड करना होगा अगर आपने जियो सावन ऐप से caller tune लगाया है तो आपको सिर्फ महीने में एक बार ही गाना बदलने का option मिलता है जियो में caller tune लगाने के लिए आप jio saavan ऐप की मदद ले सकते हैं इसका उपयोग आप जियो के छोटे फोन और किसी एंडाइड फोन जिसमें जियो सिम कार्ड लगा हो आप दोनों में ही jio saavan app का प्रयोग आप कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ steps follow krna hai.

  1. सबसे पहले फोन में jio saavan app को ओपन करके login करे
  2. इसके बाद आपको अपने पसंदीदार गाना जिसे आप caller tune लगाना चाहते हैं उसे play kre.
  3. Song play होने के बाद साइड में music ke icon par click करके आप प्ले ह़ो रहे song को अपने जियो फोन की  caller tune set कर सकते हैं.