Canara Bank Balance Check Number- Balance Kaise Check Kare?

आज के इस नवीनतम युग मे एक जहाँ कार्य प्रणाली एक दम से डिजिटल पद्दति का रूप ले रही हैं। ऐसे में प्रत्येक ट्रांसक्शन की सम्पूर्ण जानकारी चन्द मिंटो में प्राप्त करना एक अहम विषय हैं।

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपने कैनरा बैंक से सम्बंधित बैलेंस जानकारी Sms या Call से पता कर सकते हैं। जी हाँ, समय की मांग को देखते हुए अब हर कोई अपना कीमती समय बैंको की लंबी कतार में खड़े होकर Entry या पासबुक जमा करकर व्यर्थ नही करना चाहता। तो बिना देरी किये शरू करते हैं आज के इस आर्टिकल को जिसमे कैनरा बैंक का बैलेंस चेक करने की सभी मह्त्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान की जाएगी।

Canara Bank Balance Check Number- Balance Kaise Check Kare?

आज के समय मे बहुत से लोग सेष हैं,जिन्हें घर बैठे बैलेंस चेक करना या अपने खाते में जमा धनराशि की जानकारी रखने में बाधा उतपन्न होती हैं। ऐसे चुनिंदा लोगो को सटीक जानकारी से मुहैया कराना व उनके प्रयशो को सफल बनाने के लिए आज की इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

खाते में जमा धनराशि की जानकारी प्राप्त करना व कोई भी ट्रांसक्शन को रिकॉर्ड करने के लिए सर्वप्रथम खाते से खाताधारक का मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य हैं। यदि आपने अभी तक अपना नंबर रजिस्टर नही कराया हैं। तो सबसे पहले अपने बैंक की निजी शाखा में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर कराये।

Canara Bank Ka Balance Kaise Check Kare?

जैसे की हम ऊपर बता चुके हैं,कि अपने निजी खाते की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके मोबाइल नंबर का बैंक में रजिस्टर होना अनिवार्य हैं। अगर आपका नंबर पहले से ही रजिस्टर हैं तो आप निश्चिन्त होकर कैनरा बैंक बैलेंस जानकारी के लिए 09015483483 पर कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपकी रिंग स्वचालित रूप से कट हो जाएगी व आपके पास एक Sms आएगा जिसको सहायता से आप अपना बैलेंस आसानी से जान सकते हैं। इसी रूप से अगर आप अपने खाते से सम्बंधित अंतिम 5 ट्रांसक्शन की जानकारी चाहते हैं तो आप Sms की मदद से भी ले सकते हैं। इसके लिये आपको मैसेज बॉक्स में जाकर BAL अपने एकाउंट नंबर के अंतिम चार अंक दर्ज करके 09289292892 पर फारवर्ड करना होगा। 

Canara Bank ka balance ATM से कैसे चेक करे?

कैनरा बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए ATM भी एक बहुत अच्छा विकल्प हैं। जिन खातेधारक को sms करने में समस्या हैं वो किसी भी निजी ATM में जाकर अपने खाता का बैलेंस चेक कर सकते हैं ATM या डेबिट कैडर से बैलेंस चेक करने के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु नीचे दिए गए हैं। 

  • सबसे पहले अपने कैनरा बैंक के ATM कार्ड को मशीन में swipe करे।
  • उसके बाद अपने गोपनीय चार अंक दर्ज करें।
  • उसके बाद आपको स्क्रीन पर कुछ विकल्प प्रदर्शित होंगे। जिनमे से आपको balance enquiry पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप बैलेंस enquiry पर क्लिक करेंगे,अपने खाते से सम्बंधित आपको सटीक जानकारी प्राप्त होगी।
  • इसके अलावा mini statement में जाकर अंतिम 10 या 5 ट्रांसक्शन की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

केनरा मोबाइल बैंकिंग आवेदन प्रक्रिया स्मार्टफोन डिवाइस का उपयोग करके की जाती है। अपने Google play store या ऐप स्टोर का उपयोग करके, सेवा डाउनलोड करें। ऐप इंस्टॉल करें और इसे केनरा बैंकिंग के लिए उपयोग करें, जैसे बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, और बहुत कुछ। इसके अलावा अगर बात करे तो मिस्ड कॉल सेवा सभी ग्राहकों के लिए सुलभ सबसे आसान सेवा है; आपको इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आपके खाते में केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता है। मिस्ड कॉल न केवल बैलेंस चेक करने में मदद करता है बल्कि मिनी स्टेटमेंट, होम लोन और अन्य बैंकिंग से संबंधित सेवाओं में भी मदद करता है

एक समय था, जब कस्टमर अपने खाते की कुछ भी जानकारी प्राप्त करने के लिए बैंकों की लंबी कतारों में अपना समय व्यर्थ करते थे। लेकिन जबसे ऑनलाइन पद्दति का उदय हुआ हैं। बैलेंस जानने से लेकर online shopping तक का सफर बिल्कुल बदल गया। बैलेंस जानकारी प्राप्त करने के लिए कोई भी ग्राहक Net banking की मदद से चेक कर सकता हैं। अगर आप google pay या अन्य BHIM app इस्तमाल करते हैं। तो check balance option में जाकर खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

परंतु इन सभी विकल्पों के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने निजी सम्पर्क सूत्र को बैंक शाखा में जाकर रजिस्टर करना होगा। जैसे ही आपका व्यक्तिगत नंबर बैंक खाते से रजिस्टर हो जाता हैं। आप online pay से लेकर बैलेंस जानकारी तक की सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

आशा करते हैं आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको कैनरा बैंक के बैलेंस चेक करने के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। कैनरा बैंक का instant balance चेक करने के लिए miss call या sms सुविधा बिल्कुल मुफ्त हैं इसके लिए कोई अन्य चार्ज नही लगेगा।