आज के इस डिजिटल युग मे हर किसी को स्मार्टफोन की जरूरत हैं। जिसके चलते प्रत्येक 10 लोगो मे से 8 पर स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। स्मार्टफोन के इस बढ़ते नेटवर्क से बड़ी बड़ी कंपनियां सामने आई हैं, जो हर रोज नए नए फ़ोन लांच कर रही हैं। एक समय था, जब केवल NOKIA ओर OLG जैसे फ़ोन भी उपलब्ध थे।परंतु समय की मांग को देखते हुए धीरे धीरे चीनी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स को मार्किट में उतारा जिसके चलते आज सर्वाधिक लोगो को पास चीनी कंपनियों के स्मार्ट फोन हैं।

चीन के मोबाइल कंपनियां की काफी लंबी सूची हैं जिसके बारे में आज हम इस पोस्ट के माध्यम से चर्चा करेंगे। क्या कभी अपने सोचा हैं, कि एक 15000₹ के फ़ोन में जो फंक्शन व प्रोसेसर हैं अगर वो मात्र 8000₹ में हो तो कौन नही लगा। ऐसा ही कुछ चीजी मोबाइल फ़ोन कंपनियों के निर्माताओं के द्वारा किया गया। तो चलिए शरू करते हैं आज की इस पोस्ट को जिसमे china mobile company list के बारे में पर्याप्त जानकारी देंगे।
China Mobile Company List
कीपैड, एंड्राइड फ़ोन से लेकर हर एक बड़ा फ़ोन चीनी कंपनियों द्वारा मार्किट में लांच किया जाता हैं। परंतु ग्राहकों की मांग को लेकर अलग अलग कंपनी की विशेषता हैं। अगर वर्तमान समय की बात करे तो सर्वाधिक बिकने वाले मोबाइल फ़ोन्स में Xiaomi जिसे Mi के नाम से जाना जाता हैं इसके अलावा अन्य कंपनियों की सूची नीचे इस प्रकार दी गई हैं।
- Xiaomi
- Oppo
- Vivo
- Lenovo
- Huawei
- Gionee
- Micromax
- OnePlus 1+
- Realme
- Motorola
- Cool pad
- Mridu
- Honor
इन सभी कंपनियों की अपनी अपनी विशेषता हैं, जिसके चलते इनका उत्पादन इतनी तेजी से हुआ। Mi व Oppo सबसे ज्यादा बिकने वाले फ़ोन में से एक हैं। इसके अलावा फीचर upgradation के चलते नए नए फ़ोन मार्किट में आते रहते हैं। सभी चीनी मोबाइल कंपनी के नाम सूची के बाद, एक सवाल उठता है कि चीन में कौन सी मोबाइल कंपनी सबसे अच्छी है? चूंकि चीन में भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, यूके और अन्य में काम करने वाली बहुत सी मोबाइल फोन कंपनियां हैं।
इसे भी पढ़ें। व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? Whatsapp kaise download kre?
कुल मिलाकर Huawei, Oppo, Vivo, OnePlus, Realme और Xiaomi चीन की शीर्ष अग्रणी मोबाइल कंपनियां हैं। चीनी मोबाइल कंपनियों की सूची समय के साथ अपडेट हो सकती है क्योंकि चीन अभी भी कंपनियों या निर्माताओं को बढ़ाने के साथ गुणवत्ता वाले मोबाइल फोन का उत्पादन कर रहा है।1+ व Honor जैसे बड़े फ़ोन की डिमांड तो काफी रहतीं हैं। परंतु कुछ ही यूजर के द्वारा इन्हें खरीदा जाता हैं। चीन के फ़ोन के विषय मे विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए दिए गए कंपनियों की लिस्ट में से कुछ मुख्य इस प्रकार से हैं।
Vivo-
इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज – बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स का एक डिवीजन, वीवो स्मार्टफोन बाजार में एक उचित हिस्सेदारी रखता है। कंपनी की स्थापना 2009 में डोंगगुआन, ग्वांगडोंग, चीन में हुई थी और यह स्मार्ट फोन, स्मार्टफोन एक्सेसरीज, सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सेवाओं के डिजाइन, विकास और निर्माण में माहिर है। उनके स्मार्ट फोन हमेशा रचनात्मक डिजाइन और शक्तिशाली चिपसेट के साथ बहुत ही आकर्षक होते हैं।
Xiaomi-
Xiaomi एक निजी स्वामित्व वाली चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जिसका मुख्यालय बीजिंग में है। वे 2015 में दुनिया के 5 वें सबसे बड़े स्मार्टफोन निर्माता थे, जिन्हें लोकप्रिय रूप से “Apple of China” के रूप में जाना जाता था, जो कि Apple के समान दिखने वाले फ़ोन बनाने के लिए थे। बाद में उन्होंने ज़ियामी एमआई मिक्स के साथ बहुत ध्यान आकर्षित किया – एक पूरी तरह से सिरेमिक बॉडी वाला एक स्मार्ट फोन और एज-टू-एज स्क्रीन।
Oppo-
Oppo जिसे मुख्य तौर पर एक camera फ़ोन के नाम से भी जाना जाता हैं। यह चीनी कंपनी का दूसरा नंबर का सर्वाधिक बिकने वाले फोनो में से एक हैं। ज्यादातर लोग इसे कैमरे के उद्धेश्य से खरीदते हैं। oppo फ़ोन के कैमरे की अपनी एक विशेषता हैं, जिसके चलते इसमें 30 से 60 मेगापिक्सेल तक का कैमरा होता हैं।
तो यह कुछ चीनी कंपनियों के मोबाइल सूची में से प्रमुख फ़ोन हैं। इसके अलावा अन्य फ़ोन की अपनी अहम विशेषता हैं। आशा करते आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको china mobile company के बारे में पर्याप्त जानकारी मिली होगी। ऐसी ही महत्वपूर्ण पोस्ट को पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं।
Pingback: Graphic Card Kya Hai? Aur Yeh Kaam Kaise Karta Hai