CSC Voter Card print service start, CSC Voter Card verification

सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर” संचालक भाइयो के लिए एक और बहुत बड़ी खुशखबरी निकला रही है आप सभी लोग अपने दुकान पर पहचान पत्र बनाने का काम कर सकते हैं इसके साथ ही साथ वह किसी भी व्यक्ति के खोया हुआ पहचान पत्र या वोटर कार्ड निकाल सकते हैं।

जैसे कि आपको पता है कि पहचान पत्र मतलब की Voter Card का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान होता है यदि आप भारत के निवासी हैं यहाँ पर आपको वोटर कार्ड के माध्यम से ही सभी सरकारी योजनाओं का फायदा दिया जाता है पहचान पत्र एक प्रमाणपत्र होता है। कि आप भारत के नागरिक है और पहचान पत्र के माध्यम से ही आप मतदान कर सकते हैं।

CSC Voter Card print service start, CSC Voter Card verification

CSC Voter Card Print Service Online Apply?

पहचानपत्र आवश्यक दस्तावेज माना जाता है या दस्तावेज 18 साल से ज्यादा के व्यक्तियों के लिए भारत सरकार के माध्यम से और निर्वाचन आयोग के माध्यम से जारी किया जाता है और यह भारत के नागरिक होने का पूरा सबूत होता है।

पहचान पत्र की सहायता से आप और दूसरे जरूरी दस्तावेज बनवा सकते हैं जैसे आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड इत्यादि कामों में पहचान पत्र बड़े ही आवश्यक होता है।

CSC VLE Voter ID Download?

यदि आपके घर के पास जन सेवा केंद्र बना हुआ है तो आप वहाँ जाकर बहुत ही आसानी से अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं आपको अपना नया वोटर कार्ड देने के लिए कुछ मामूली शुल्क देना होता है।

यह शुल्क आपको कॉमन सर्विस सेंटर पर जमा कराया जाता है आवेदन करने के पश्चात्त आपको पहचान पत्र निर्गत कर दिया जाता है।

CSC Centre Voter Card Print Service List?

आप अपने नजदीकी सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर पहचान पत्र बनवाने से जुड़ीं और उसके अलावा निम्नलिखित पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं का फायदा उठा सकते है-

  1. नया पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन।
  2. पहचान पत्र में सुधार करवाने के लिए आवेद।
  3. पहचान पत्र निरस्त करवाने के लिए आवेदन।
  4. अपना पता परिवर्तन करने के लिए आवेदन।
  5.  वोटर कार्ड प्रिंट करने के लिए आवेदन।
  6.  इसके साथ ही साथ पहचान पत्र से संबंधित किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ लेने के लिए आपको “कॉमन सर्विस सेंटर” पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: Bihar board dummy admit card 2022 बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड 2022

CSC VLE Download Voter Card?

यदि आपके सीएससी पोर्टल मे वोटर कार्ड प्रिंट करने की सेवा शुरू हो गई है तो आप किस प्रकार से प्रिंट करेंगे इसकी जानकारी के लिए नीचे बतायेँ गए स्टेंस को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले सी एस सी वोटर कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  2. सफलतापूर्वक वेबसाइट खोलने के पश्चात् आपको नीचे दिखाया गया पेज दिखाई देगा।
  3. यहाँ पर आपको  जीरो जीरो वन (001) फॉर्म को भरना होगा और सफलतापूर्वक सबमिट करना होगा।
  4. जब आप यह फॉर्म भर के भेज देते हैं तो यह फॉर्म आपके नज़दीकी निर्वाचन अधिकारी के पास चला जाता है।
  5. इसके पश्चात् वहा से इस आवेदन को वेरीफाई किया जाता है सफलतापूर्वक स्थापित होने के पश्चात् आपका यह वोटर कार्ड आपको सर्विस में दिखाई देता है।
  6. आपको वोटर print सर्विस में आना है और जो वोटर कार्ड वहाँ पर स्थापित हो गएहोंगे उनके सामने प्रिंट लिखा दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
  7. इसके पश्चात् आपको पेमेंट करना होगा तो आप अपने सीएसआर पोर्टल से पेमेंट कर दे।
  8. पेमेंट करने के पश्चात् आपके सामने आपका वोटर कार्ड आ जाएगा।
  9. अब आप इस वोटर कार्ड को पीवीसी प्रिंट मशीन के माध्यम से प्रिंट निकाल कर दे सकते है।

निष्कर्ष = आज कि इस पोस्ट में हमने आपको बताया है CSC Voter Card print Service Start,CSC Voter Card Verification 2022 तथा CSC Voter Card print Service Apply? और CSC VLE Voter ID Download, CSC Centre Voter Card Print Service List उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इससे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Popular Post

PUBG mobile lite hack download

PUBG mobile lite hack download की पूरी Step-by-Step जानकारी

1
अगर आप इस लेख पर आए है तो हम उम्मीद करते हैं कि आप अब जी के बहुत बड़े फैन होंगे अगर आप चाहते...

My Tools Town- Increase Like & Subscribers.

1
आज के समय मे जिस प्रकार से सोशल मीडिया ऐप्लकैशन पर लाइक व फॉलोवर्स का ट्रेंड बहुत ही तेजी से बढ़ रहा हैं, उसे...

जन सूचना अधिकार अधिनियम – RTI क्या हैं?

2
किसी भी प्रदेश मे बेहतर साशन व प्रसाशन को बनाए रखने के लिए समान अधिकार प्रदान किए जाते हैं। जिसके चलते कोई भी व्यक्ति...
kalyan chart

kalyan chart – कल्याण चार्ट की पूरी जानकारी

0
क्या आप बिल्कुल कम समय में अमीर बनना चाहते हैं? अगर हां तो आप इस वक्त बिलकुल सही जगह पर है। हम यह नहीं...