csk (Chennai Super King) – ये है एक बहोऊत ही अच्छा टीम है ipl का

भारत में IPL काफी समय से प्रचलित है यह हर कोई यहां क्रिकेट खेलना चाहता है और इस वजह से IPL को काफी पसंद किया जाता है। जब भी हम ipl की बात करते है सबसे पहले हमारे मन में csk का नाम आता है क्योंकि यही वो टीम है जिसने सबसे अधिक बार ipl जीता है। 

अगर आप आईपीएल के शौकीन है और इस खेल के बारे में अधिक जानना चाहते हैं साथ ही सीएसके के बारे में कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं और इसकी प्रचलिता का कारण समझना चाहते हैं तो आज के लेख में हम आपको csk से जुड़ी कुछ अनूठी बातें बताएंगे जिसे जानकर आपका मन प्रफुल्लित हो जाएगा। 

csk (Chennai Super King)

csk – Chennai Super King

सीएसके का पूरा नाम चेन्नई सुपर किंग है अर्थात आईपीएल की टीम में भारत के शहर चेन्नई को दर्शाता है यह टीम। आपको यह पता ही होगा कि भारत में आईपीएल में यहां के विभिन्न राज्यों और शहरों के नाम पर खेले जाते हैं और कुछ राज्य और शहर के ऊपर एक टीम बनाई गई है। आईपीएल में 8 टीम है जो भारत के राज्य या शहर को निर्देशित करते है उनमें एक टीम चेन्नई शहर को निर्देशित करती है और अपने खेलने की प्रतिभा की वजह से आईपीएल की सबसे शानदार टीम बनी हुई है टीम को सीएसके या चेन्नई सुपर किंग के नाम से जाना चाहता है। 

स्टीम की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेला जाता है। इस टीम में कौन से खिलाड़ी कब खेलेगा और किस तरह खेल को आगे बढ़ाया जाएगा इसका पूरा कार्यभार धोनी के कंधों पर होता है। शायद यही कारण टीम ने लगातार दो बार और उसके बाद कुछ सालों के अंतराल के बाद कुल 4 बार आईपीएल ट्रॉफी को जीता है। 

सीएसके से जुड़ी कुछ रोचक बातें

2008 से आईपीएल का हिस्सा बनी हुई उस टीम ने एक से बढ़कर एक खिताब जीते हैं लोगों के जवान पर यह बात आ गई थी कि फाइनल में सीएसके ही जाएगी उसके साथ कौन खेलेगा यह जानने के लिए आईपीएल देखा जाता है। इन सबके बाद आईपीएल में सीएसके ने कुछ ऐसे कारनामे किए हैं जिससे उन्हें सबसे प्रचलित और बढ़िया टीम माना जाता है हम ऐसे ही कुछ और कारनामे और रोचक बातों की सूची आपके समक्ष प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

  • सीएसके नहीं 6 बार आईपीएल में फेयर अवार्ड जीता है। 
  • एक कैप्टन के अंतर्गत जीतने वाला सबसे अधिक मैच सीएसके के नाम है सीएसके को महेंद्र सिंह धोनी ने 160 मैचों में नृत्य किया है जिसमें सीएसके ने जीत हासिल की है। 
  • यह एकमात्र ऐसी टीम है जो 8 बार फाइनल में गई है। 
  • जो व्यक्ति सबसे ज्यादा विकेट लेता है उसे पर्पल कैप दिया जाता है सीएसके की टीम ने सबसे अधिक बार पर्पल कैप जीता है इस टीम के चार गेंदबाजों ने पर्पल कैप जीता है। 
  • लगातार दो बार आईपीएल जीतने वाले एकमात्र टीम सीएसके है इसमें 2010 और 2011 में लगातार आईपीएल ट्रॉफी जीता है। 
  • एक आईपीएल में अपने होम ग्राउंड में होने वाली सभी मैचों को जीतने वाली एकमात्र टीम है सीएसके। 2011 में इस टीम ने और उस मैच को जीता जो चेन्नई में हुआ था। 
  • हर बार आईपीएल कौन जीतेगा इसका सबसे अधिक प्रतिशत चांस सीएसके का ही होता है चाहे आईपीएल कोई सा भी हो इस टीम का 60% चांस होता है कि फाइनल में जीतेगा। 
  • सबसे कम रन पर अपने आप को डिफेंड करने का खिताब इस टीम को जाता है। साल 2009 में पंजाब ने चेन्नई को 116 रन पर 9 विकेट लेकर पारी को समाप्त किया मगर इतनी कम टारगेट पर भी इस टीम ने अपने आप को बचाने का काम पूरा किया उन्होंने पंजाब को 92 रन पर ऑल आउट कर दिया। 
  • किसी एक आईपीएल में किसी एक गेंदबाज के द्वारा लिए जाने वाले सबसे अधिक विकेट में सीएसके टीम का नाम आता है इस टीम के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने 2013 में 32 विकेट एक आईपीएल में लिए थे। 
  • इस टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना 2008 से लेकर 132 मैच सीएसके के साथ खेल चुके हैं किसी एक खिलाड़ी के लिए एक ही टीम में इतना अधिक मैच खेलना बड़ी बात है। 

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं आप इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ने के बाद csk के बारे में सब कुछ समझ पाए होंगे और इस टीम की कुछ रोचक बातों को जानने के बाद आप इसके प्रति आकर्षण महसूस कर रहे होंगे आईपीएल की एक सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में सीएसके हमेशा एक उच्च पद पर रहेगा अगर इस लेख से आपको लाभ हुआ है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार हमें कमेंट करके बताना ना भूले।