Cvv full form in hindi सीवीवी फुल फॉर्म इन हिंदी

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं cvv full form in hindi क्या होता है। क्या आप सीवीवी का हिंदी में फुल फॉर्म जानते हैं। अगर नहीं जानते तो आप एकदम सही पोस्ट पर आए हैं। यहां हम आपको इसके बारे में ही जानकारी देने वाले हैं।

आज के दौर में हर कोई व्यक्ति अपने पास में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड तो रखते हैं। कई बार ऑनलाइन किसी भी ट्रांजैक्शन के लिए आप इनका इस्तेमाल भी करते हो तो ट्रांजैक्शन के दौरान आप से cvv या cvc कोड के बारे में पूछा जाता है, तो क्या आप जानते हैं यह सीवीवी कोड क्या होता है और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए यह क्यों महत्वपूर्ण होता है।

Cvv full form in hindi सीवीवी फुल फॉर्म इन हिंदी

आज हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन के माध्यम से शॉपिंग करते हैं और पेमेंट भी डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ही करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट में सबसे बड़ी खास बात हर व्यक्ति के लिए यह होती है कि उसको कैश की जरूरत नहीं पड़ती है अर्थात कैसे अपने साथ नहीं ले कर जाने पड़ता। सिर्फ डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की मदद से आसानी से किसी भी ट्रांजैक्शन को कर सकते हो। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में सीवीवी नंबर को भरना पड़ता है। अगर आप सीवीवी नंबर पेमेंट के दौरान नहीं बताते हैं तो आपका पेमेंट पूरा नहीं हो पाएगा क्योंकि किसी भी भी ट्रांजैक्शन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कोड होता है।

इसीलिए आज हम आप सभी की इस समस्या के लिए cvv फुल फॉर्म इन हिंदी के बारे में सही समाधान बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि सीवीवी का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है, सीवीवी क्या होता है, इसका उपयोग क्या है, इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में देने जा रहे हैं, इसलिए ध्यान पूर्वक आप हमारी इस पोस्ट को अभी तक पढ़े। ताकि सभी के जवाब आपको सही मिल जाए।

CVV क्या होता है?

Cvv भी एक तरह का कोड होता है जो अक्सर आपको और डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पीछे देखने को मिला होगा। डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर कुछ अन्य कोड होते हैं। जिनको सी एस सी कोड कहते हैं। सी एस सी कोड का फुल फॉर्म कार्ड सिक्योरिटी कोड होता है। सी एस सी कोड का आविष्कार सन 1995 में माइकल स्टोन नाम के व्यक्ति के द्वारा किया गया था। 

सीवीवी को वेरिफिकेशन कोड और सीएससी को कार्ड सिक्योरिटी कोड के नाम से जानते हैं। सबसे पहले यह कोड 11 अंकों के हुआ करते थे, लेकिन इनको बाद में 3 अंकों तक ही सीमित कर दिया गया है। अगर इनके उपयोग की बात की जाए तो इनका उद्देश्य बनाने का केवल एक ही ताकि आपके डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके।

CVV का फुल फॉर्म हिंदी में

सीवीवी का हिंदी में फुल फॉर्म कार्ड सत्यापन कोड होता है जो की अक्सर डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के पीछे एक मैग्नेटिक स्ट्रिप के रूप में लिखा होता है और यह 3 अंकों का होता है। CVV का फुल फॉर्म ” card verification value” होता है।

  • C – card
  • V – verification
  • V – value

CVV का इतिहास

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के पीछे जो कोड दिए गए होते हैं उन्हीं को ही सीवीवी कोड कहा जाता है। सबसे पहले cvv का आविष्कार यूके में सन 1995 में माइकल स्टोन के द्वारा किया गया था। सीएससी की जांच करने के बाद में एसोसिएशन ऑफ पेमेंट क्लीयरिंग सर्विसेज के द्वारा इस सिक्योरिटी के कांटेक्ट को पूरी तरह से अपना गया था। 

जैसा कि आपको पहले भी बता चुके हैं शुरुआती दौर में सीवीवी कोड  11 डिजिट में हुआ करते थे बाद में इन कोड को घटाकर 3 या 4 अंकों तक की रख दिया गया है। पेटीएम या किसी भी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप के द्वारा अगर आप ट्रांजैक्शन करते हो ट्रांजैक्शन के दौरान कार्ड की डिटेल भरते हो तो उसमें सीवीवी कोड के बारे में जरूर पूछा जाता है। क्योंकि बिना इस कोड के आपकी पेमेंट पूरी नहीं होती है। उन्हें अधूरी मानी जाती है।

CVV कोड क्यों जरूरी है?

एक तरह से देखा जाए तो सीवीवी कोड का इस्तेमाल सिक्योरिटी के लिए ही होता है । पिछले हिस्से में जो cvv कोड होता है और जब इस कार्ड को किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र में आप किसी भी ट्रांजैक्शन के लिए निकालते हैं, तो इसका ऊपर वाला हिस्सा सभी के सामने होता है। जिसमें कार्ड का नंबर एक्सपायर डेट लिखी हुई होती है। ऐसे में सीवीवी कोड कार्ड के पिछले हिस्से में होने की वजह से लोग ठगी के शिकार होने से अक्सर बच जाते हैं।

Cvv नम्बर की महत्वपूर्ण बात

Cvv भी नंबर की एक बहुत ही जरूरी और महत्वपूर्ण बात भी होती है। इस कार्ड के पीछे एक मैग्नेटिक स्ट्रिप होती है तो इसकी खासियत यह है कि किसी भी सिस्टम में इसकी जानकारी seve नहीं होती है। जब कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करता है तो कार्ड की पूरी डिटेल ऑटोमेटिक सेव हो जाती हैं, लेकिन सीवीवी नंबर किसी भी सिस्टम में सेव नहीं हो पाता है। हर बार जब आप पेमेंट भरते हो तो कार्ड की हर बार ही पूरी डिटेल भरनी पड़ती है। उसके साथ सीवीवी नंबर भी हर बार भरना पड़ता है।

सीवीवी ( CVV)कोड कहां होता है

Cvv कोड हमेशा आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पीछे देख सकते हैं। डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड अमेरिकन एक्सप्रेस में होते हैं तो उनमें सीवीवी नंबर चार अंको का होता है और यह कार्ड के आगे की साइड में आपको देखने को मिलेगा।लेकिन वीजा, मास्टर कार्ड में सीवीवी नंबर तीन अंक का होता है और यह आपको कार्ड के पीछे की साइड में देखने को मिलेगा। एक तरह का यह सिक्योरिटी कोड होता है। जो ऑनलाइन पेमेंट को सुरक्षा देता है।

Conclusion

आज हमने इस लेख के माध्यम से आपको सीवीवी फुल फॉर्म इन हिंदी के बारे में जानकारी बताई है।आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप cvv का सही मतलब सही अर्थ समझ गए होंगे। इसके द्वारा आपको किसी भी समय ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय कोई परेशानी नहीं हो पाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि जो भी आपको पोस्ट में सीवीवी के विषय में जानकारी दिया गया वह आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर यह लेख पसंद आया तो कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके जरूर बताएं।