D Pharma क्या है? और Course Fees kitni hai?

दोस्तों आज हम इस पोस्ट के द्वारा से जानेगे D Pharma फीस के विषय में और D Pharma क्या है? यह भी जान लेंगे जैसे D Pharma क्या है? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? उसकी फीस तथा कोर्स क्या है?

इस कोर्स को करने से पहले इसके विषय में आप लोगों को पूरी जानकारी लेनी चाहिए अगर आप भी D Pharma कोर्स करना चाहते हैं और D Pharma कोर्स कर मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक है तो आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक अवश्य ही पढ़ें।

D Pharma Fees और D Pharma क्या है?

D Pharma क्या है?

अगर हम D Pharma के विषय में बात करें तो D Pharma को इंग्लिश में “Diploma in Pharmacy ” तथा हिंदी में फार्मेसी में डिप्लोमा कहते हैं और यह फार्मेसी के क्षेत्र में 2 साल का कोर्स होता है जिसमें आपको दवाई से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की जाती है।

जैसे – की दवाई कैसे बनती है? दवा कैसे संग्रहीत की जाती है? साथ ही दवा की खुराक का इस्तेमाल कैसे किया जाता है? और दबाव को मार्केटिंग किस प्रकार की जाती है?  इससे जुड़ी सभी जानकारी बताई जाती है क्योंकि फार्मेसी मूल रूप से एक स्वास्थ्य क्षेत्र है लेकिन जिसमे नई नई दवाओं पर शोध कर उसमें सुधार करने का प्रयास करते हैं।

अगर आप भी कार में से कुछ क्षेत्र में जाना चाहते हैं और D Pharma कोर्स करना चाहते हैं तो आप पी सी एन या पीसीबी सब्जेक्ट के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर D Pharma कोर्स कर सकते हैं।

Also Read: विशेषण के भेद – विशेषण के कितने भेद होते है?

डी फार्मा कोर्स फीस

D Pharma कोर्स की फीस अलग अलग संस्थानों की अलग अलग होती है फ़िलहाल इस कोर्स को गवर्नमेंट के माध्यम से निर्धारित फीस 45,000 के आसपास से प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 70,000 से 1,00,000 तक होती है।

D Pharma के लिए योग्यता

D Pharma कोर्स के लिए योग्यता बीसीआई के माध्यम से निर्धारित की जाती है विद्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ तथा फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलोजी लेकर पास करना जरूरी होता है।

सरकारी या फिर निजी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कम से कम 50% अंक तो चाहिए होते है न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु ज्यादा स्थानों पर लागू नहीं होते ही अच्छे सरकारी कॉलेजों में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना भी एक जरूरी योग्यता जैसी ही होती है।

D Pharma के बाद करियर ऑप्शन

फार्मेसी के क्षेत्र में विद्यार्थी प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं फार्मासिस्ट के तौर पर अभ्यर्थियों को मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, क्लिनिक, नर्सिंग होम या ड्रग मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी आदि में काम करने के अनेक अवसर प्राप्त होते है।

इसके अलावा डी फार्मा कोर्स के बाद आप खुद का मेडिकल स्टोर भी चला सकते हैं या फिर चाहे तो मेडिकल एजेंसी को भी शुरूआत कर सकते हैं समय समय पर गवर्नमेंट सेक्टर में डी फार्मा के स्टूडेंट के लिए जॉब के विज्ञानपन निकलते रहते हैं।

इनमें अप्लाई करके अभ्यर्थी सरकारी क्षेत्र में काम करने का अवसर पा सकते हैं कुल मिलाकर करियर ऑप्शन में D Pharma किए हुए विद्यार्थी सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में फार्मेसी, ड्रग इंस्पेक्टर, ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में मेडिकल, मैडिसिन मार्केटिंग,मेडिकल स्टोर, रिसर्च सेंटर, साइंटिफिक ऑफिसर, प्रोडक्शन एजीक्वालिटी आदि के पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि D Pharma फीस और D Pharma क्या है? तथा डी फार्मा के बाद करियर ऑप्शन और डी फार्मा के लिए योग्यता उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।