delete photo backup kaise kare – फोटो बैकअप करने के लिए तरीके

ऐसा बहुत बार होता है हम कोई फोटो खींचते हैं जिसे हम हमेशा अपने पास रखना चाहते हैं मगर हमारी किसी गलती की वजह से फोन अपने आप डिलीट कर देता है। ऐसी परिस्थिति में delete photo backup kaise kare जैसे प्रश्न बहुत ही साधारण है और बहुत सारे लोगों को परेशान करते हैं अगर आप भी उनमें से एक हैं जिन्हें यह प्रश्न परेशान कर रहा है तो आप बिल्कुल सही जगह है आज हम इस के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास करेंगे। 

आज के इस लेख में हम आपको यह बताने का प्रयास करेंगे कि किस प्रकार आपके डिलीट हुए फोटो को आप वापस ला सकते है। इसके लिए अगर आप पहले से किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है मगर आप ऐसा नहीं कर रहे तो यह प्रक्रिया बहुत ही जटिल हो सकती। delete photo backup kaise kare के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए आपको इस लेख के साथ अंत तक बने रहना होगा अगर किसी प्रक्रिया में आपको दिक्कत है तो हमें कमेंट करके बताएं। 

delete photo backup kaise kare

क्या डिलीट किया हुआ फोटो को वापस लाया जा सकता है

अगर कोई फोटो डिलीट हो जाती है तो उसे वापस लाने के लिए विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन होते हैं बहुत सारे लोग इस तरह के एप्लीकेशन को पहले से अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रखते हैं जो कंप्यूटर के रीसायकल बिन की तरह काम करता है। 

सरल शब्दों में कहें तो अपने फोटो को रखने के लिए या एडिट करने के लिए अगर आप किसी अन्य एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है उसमें डिलीट किए हुए फोटो को वापस लाने का विकल्प हो। अगर आप किसी अन्य एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने फोटो को नहीं रखते तो आपके लिए अपने फोटो को वापस लाना बहुत मुश्किल है या फिर आप ऐसा कह सकते हैं कि अगर आपने पहले से अपने मोबाइल में किसी अन्य प्रकार के एप्लीकेशन को डाउनलोड करके नहीं रखा है तो आप अपने फोटो को वापस नहीं ला सकते। 

मगर आपको बता दें कि हर एप्लीकेशन में फोटो का एक एप्लीकेशन होता है। जिसे गूगल फोटो या केवल फोटोस कहा जाता है। अगर आप अपने मोबाइल में खींचा हुआ फोटो गूगल फोटोस में रखते हैं तो आपका डिलीट किया हुआ फोटो वापस आ सकता है। 

गूगल फोटोस में जितने भी फोटो पहले से रहते हैं वह सब डिलीट होने के बाद trash में चले जाते हैं 30 दिन के भीतर अगर आप trash से अपने फोटो को वापस ले आ पाते हैं तो वह डिलीट नहीं होता। इस तरह से अपनी फोटो को वापस लाने की प्रक्रिया क्या है इसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है। 

delete photo backup kaise kare

अगर आप बैकअप के लिए किसी अन्य एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं कर रहे तो हम आपको बताना चाहते हैं कि गूगल फोटो एक एप्लीकेशन है जो आपके मोबाइल को खरीदते वक्त दिया गया होगा और अगर उसमें आप अपना फोटो रखते हैं तो आप अपने डिलीट किए हुए फोटो को वापस ला सकते हैं। 

  1. Step – सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल फोटोज को ओपन करें। 
  2. Step – अगर आप गूगल फोटोज का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपका ईमेल आईडी पहले से लॉगिन होगा। 
  3. Step – आपकी जो फोटो डिलीट हो गई है वह आपको इस एप्लीकेशन में कहीं भी दिखाई नहीं देगी अगर ऐसा है तो बाएं तरफ ऊपर 3 लाइन खींची होगी जिस पर क्लिक करें। 
  4. Step – बाएं तरफ ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करने के बाद आपको दूसरे या तीसरे नंबर पर ट्रेस का एक विकल्प दिखेगा। 
  5. Step – trash के उस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जिसमें धीरे-धीरे फोटो खुल रहे होंगे। 
  6. Step – trash का पेज थोड़ा धीरे काम करता है इस वजह से आपको यहां थोड़ा संयम से काम लेना है। 
  7. Step – जैसे-जैसे यह पेज आपके समक्ष खुलता जाएगा आप इसमें अपने डिलीट हुए सभी फोटो को देखते जाएंगे आपको जिस फोटो को वापस लाना हो उस फोटो पर क्लिक करें और उस पर बैकअप का विकल्प आ जाएगा। 
  8. Step – उस बैकअप के विकल्प पर क्लिक करते ही यह फोटो आपके गूगल फोटोज एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर वापस आ जाएगा। 
  9. Step – इतना करने के बाद गूगल फोटोज के होम स्क्रीन पर जाएं और अपने फोटो को आप दोबारा देख पाएंगे। 
  10. Step – अगर वहां आप अपने फोटो को नहीं देख पा रहे तो इसका मतलब आपने अपने फोटो को कहीं सेव किया था जिस फोल्डर में आपने उस फोटो को सेव किया था उस फोल्डर में जाकर देखें आपको वहां मिल जाएगा। 

निष्कर्ष 

उम्मीद करते हैं ऊपर बताए गए सभी निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करने के बाद आप delete photo backup kaise kare के बारे में सब कुछ समझ गए होंगे किस प्रकार डिलीट हुए फोटो को आप गूगल फोटोज की मदद से वापस ला सकते है इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने का हमें प्रयास किया याद रखें आपको गूगल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए अन्यथा बैकअप बनाने के लिए किसी अन्य एप्लीकेशन को हमेशा अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रखें। 

अगर फोटो बैकअप से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियों को पढ़ने के बाद आपको यह लेख अच्छा लगता है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझावों विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न कमेंट में पूछना ना भूले।