Dhokebaaz rishtedar – कौन होता है बेकार रिस्तेदार

हम सब का जीवन बिना रिश्तेदारों के व्यर्थ है अलग-अलग रिश्ता के साथ किसी भी व्यक्ति का जीवन सरल हो जाता है मानव एक सामाजिक प्राणी है जो समाज में रहने के लिए विभिन प्रकार के रिश्ते बनाता है। अगर आप किसी भी प्रकार के रिश्ते पर पूरी तरह निर्भर हो जाते हैं तो कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिन्हें हम dhokebaaz rishtedar से संबोधित कर सकते हैं आज हम इस प्रकार के रिश्तेदार के बारे में कुछ जानकारी देने का प्रयास करेंगे। 

dhokebaaz rishtedar उसे कहा जाता है जो आपको धोखा देकर चला जाए बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता नहीं है इसके बारे में पता नहीं है जिस वजह से उन्हें कोई रिश्तेदार धोखा दे देता है और उन्हें पता नहीं चलता। आज के इस लेख में हम आपको dhokebaaz rishtedar के बारे में कुछ जानकारी देने का प्रयास करेंगे। 

dhokebaaz rishtedar

dhokebaaz rishtedar किसे कहेंगे

बहुत सारे लोगों के जीवन में कुछ ऐसे रिश्ते बनते हैं जिनमें सामने वाला केवल आप का इस्तेमाल करना चाहता है। जैसा कि हम सब जानते हैं मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है जो समाज में रहने वाले अलग-अलग लोगों के साथ संबंध रखता है और हम उसी व्यक्ति के साथ संबंध रखना चाहते हैं जिनसे हम कुछ सीख सकें या जो हमें किसी प्रकार से मदद कर सके इसमें कोई बुराई नहीं है मगर केवल उस रिश्ते का इसीलिए इस्तेमाल करना क्योंकि आपको फायदा हो रहा है या फिर अगर सामने वाला किसी परेशानी में आने की वजह से आपको मदद नहीं कर पा रहा है तो उसे छोड़ देना एक dhokebaaz rishtedar की निशानी है। 

आमतौर पर यह समस्या नव युवकों में बहुत होती है मगर अलग-अलग परिस्थिति में परिवार के भी कुछ सदस्य ऐसी हो जाते हैं जो आप का इस्तेमाल केवल अपने स्वार्थ के लिए करते हैं उनकी कोई मंशा होती है जो पूरा हो जाने के बाद वह आपको किसी भी प्रकार का इज्जत देना या आपकी मदद करना उचित नहीं समझते और ऐसे रिश्तेदार घर में पाले हुए सांप की तरह होते हैं जिनसे सही वक्त रिश्ता तोड़ देना ही समझदारी है। 

dhokebaaz rishtedar की निशानी

कुछ ऐसी निशानियां है जिन्हें देखकर आप यह पता कर सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपके साथ मतलब का रिश्ता रखा है क्या वह वाकई में आप से किसी तरह का रिश्ता रखना चाहता है कि से समझाने के लिए धोखेबाज लोगों के कुछ विशेषता नीचे सूचीबद्ध की गई है।

  • dhokebaaz rishtedar हम उसे कह सकते हैं जो व्यक्ति आपको मतलब के लिए इस्तेमाल कर रहा हूं इस तरह के लोग आपको अपना कोई प्लान बनाते हुए नजर नहीं आएंगे वह के वाला आप के बनाए हुए प्लान पर काम करेंगे। 
  • धोखेबाज आदमी ज्यादातर समय खाली रहता है आपने एक कहावत सुनी होगी कि खाली दिमाग शैतान का घर अलग-अलग प्रकार के धोखा देने के विचार उसी व्यक्ति के मस्तिष्क में आते है। जो व्यक्ति आपको पूरे दिन फोन चलाते या फिर समय काटते नजर आ रहा है अब पाएंगे कि किसी को धोखा देने का विचार उसके मन में सबसे पहले आता है वह जिस व्यक्ति पर निर्भर होकर यह सभी काम कर रहा है उससे और अधिक फायदा खींचने के लिए वह षड्यंत्र रचता है और धोखा देता है। 
  • एक धोखेबाज आदमी बड़ी-बड़ी बातें करता है जो आपको धोखा देना चाहता है वह आपसे बहुत बड़ी-बड़ी बातें करेगा वह कभी भी ऐसी बात नहीं करेगा जिससे आपको उसकी काबिलियत पर या उसके व्यक्तित्व पर शक हो इसलिए वह ऐसी बातें करेगा जिससे आपको सुनने में अच्छा लगे और आप उस पर और अधिक भरोसा कर सके। 
  • ऐसे रिश्तेदार जो केवल आप का इस्तेमाल कर रहे हैं वह सदैव आपकी तारीफ करेंगे वह हमेशा आपके काम को अच्छा कहेंगे चाहे वह काम किसी के विरूद्ध हो या किसी के हित में हो जिस व्यक्ति को आप से फायदा चाहिए वह कभी भी आपकी बुराई नहीं करेगा या आप से झगड़ा करना नहीं चाहेगा। 

निष्कर्ष 

ऊपर बताई गई सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद आप यह समझ गए होंगे कि यह धोखेबाज व्यक्ति की क्या निशानी होती है किस प्रकार एक dhokebaaz rishtedar को पहचाना जाता है और किस प्रकार आपको धोखा देने वाले लोगों से दूर रहना चाहिए साथ ही अगर इस लेख में बताई गई जानकारी आपको लाभदायक लगती है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझावों विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न कमेंट में पूछना ना भूले।