Dream 11 क्या है? और डाउनलोड कैसे करे?

आज हम बात कर रहे है Dream 11 के बारे में, आप को Game पसन्द है तो यह पोस्ट आपके लिए helpfull है आप इस पोस्ट से खेल खेलकर अपना मनोरंजन के साथ पैसा भी कमा सकते हैं आपको शायद अभी ये भी नहीं पता होगा कि इस खेल से आप कितना पैसा कमाने सकते हैं यदि आपको Dream 11 के बारे में ज्ञान नहीं है तो हम आपको इनकी पूरी जानकारी देंगे.

Dream 11 क्या है? और डाउनलोड कैसे करे?

Dream क्या है?

Dream 11. Com सबसे बडे Fantasy Cricket Game मे से एक है इसके 1 मिलियन + नियमित उपयोगकर्ता है. और दिन प्रतिदिन और भी बढ रहे हैं. इस ऐप से आप अपनी मन पसंद का Cricket team बना सकते हैं और खेल सकते हैं. इस ऐप में आप गेम में जीत जाते हैं तो आपको गिफ्ट के बदले में पैसा दिया जाता है. Also Read: GDP ka Full form, GDP की शुरुआत कैसे और कब हुई

Fantasy Cricket क्या है?

यह एक ऑनलाइन गेम है इसको शुरू करने के लिए आपको बस Sign – up करना होता है और Sign – up करने के बाद रिवार्ड के रूप में जो पैसा मिलेगा आप उसी पैसे से गेम शुरू कर सकते हैं आप जिस खिलाड़ी को Select करके अपना टीम बनाएं है उन सब खिलाड़ियों के खेल के हिसाब से आपको Point  और पैसे मिलता है इस खेल के लिए आपको Dream 11 डाउनलोड करना होता है.

Dream 11 कैसे डाउनलोड करें?

यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर में नहीं मिलेगा इसे APK के रूप में Dream 11 की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जाता है इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फोलो करे –

  1. Dream 11 ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट Dream 11. Com पर जाकर क्लिक करना है – Dream 11 App डाउनलोड.
  2. होम पेज मे डाउनलोड का विकल्प देखे.
  3. डाउनलोड विकल्प में किलक करके Dream 11 ऐप डाउनलोड करें.
  4. ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके ऐप में Sign – up करे.
  5. पैसे जोड़ने के लिए ऐप में एक बैंक अकाउंट जोडे.

Dream 11 se पैसे कैसे कमाए

  1. सबसे पहले Dream 11 ऐप किसी बेवसाइट से डाउनलोड करें.
  2. इसके बाद ऐप को ओपन करे.
  3. किसी Friend के Referral से ओपन करना चाहते है तो Invited By Friend के विकल्प पर किलक करे.
  4. फिर रेफरल कोड दर्ज करे.
  5. आप बिना किसी Referral से भी Sign up कर सकते है Sign – up के लिए अपना नाम, ईमेल ID भरे और Sign – up करे

Dream 11 पर sign up करने के बाद आपको 250 रुपये मिलता है इसमे आपको उस Server पर Sign –  up करने पर 100 रुपये और 50 रुपये Email verification पर मिलता है फिर आपको अपने Account नम्बर और पैन नम्बर का भी verification करना होता है.

Dream 11 password change कैसे करें

आपको अपना पासवर्ड बदलना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट Login करना है और my Account Section पर जाना है जिसमे my profile मे पासवर्ड change करने का option मिल जाता हैं इस जगह से आपको नया पासवर्ड बनाने को मिलता हैं आप Dream 11 पर एक ईमेल आइडी के साथ सिर्फ एक खाता बना सकते हैं एक गेम के लिए कई खातो को बनाना सख्ती से प्रतिबंधित है और हमारी फेयरप्ले नीति का उल्लघंन करता है.