दुकान का प्रचार कैसे करें? Dukaan ka parchar kaise kare?

दोस्तों क्या आप भी अपनी दुकान का प्रचार करके अधिक से अधिक ग्राहकों को अपनी दुकान पर लाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने दुकान का प्रचार कैसे करें? वह भी कम पैसों में जाएंगे दुनिया बदल रही है।

दुकान का प्रचार कैसे करें? Dukaan ka parchar kaise kare?

और बिज़नेस करने के तरीके भी बदल चूके हैं पर आज भी लोग बिज़नेस करने के पुराने तरीके अपनाते हैं जिसके कारण से ग्राहक उनकी दुकान तक नहीं पहुँच पाते हैं इसलिए अक्सर लोग अपनी परेशानी के समाधान के लिए गूगल बाबा पर यह रिसर्च करते रहते हैं की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ कैसे लगी रहे।

मार्केटिंग के कुछ बेस्ट तरीके

अगर आप की एक दुकान है तो नीचे दिए गए स्टोक्स को अवश्य ही फॉलो करें-

  1. Business card या मैगज़ीन छपवाकर दुकान का प्रचार करें = चाहे आप की दुकान कपड़ों की हो या फिर आने की या फिर फूड फेयर की आप कुछ भी सेल करते है आप अपने व्यापार को अपने एरिया के लोगों तक पहुंचाने के लिए बिज़नेस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।

आप अपनी दुकान में आने वाले प्रत्येक ग्राहक को अपना बिज़नेस कार्ड दे सकते हैं आप यह कार्ड अपने उन करीबियों या मित्रों को दे सकते हैं जो आपके बिज़नेस के विषय में अन्य लोगों तक पहुंचा सकें इसके अलावा आप जल्दी ही मार्केटिंग के लिए मैगजीन इत्यादि भी छपवा सकते हैं।

  • ग्राहकों से बात करने का मौका तलाशें = वर्तमान के वक्त मैं लोग किसी चीज़ के विषय में सकारात्मक अनुभवों को जानने के इच्छा रखते हैं और वह इस तरह की बात भी करना चाहते हैं आपको इस बात पर उस समय विशेष ध्यान देना होगा।

जब आप अपने ग्राहकों को प्रोटेक्ट किया सर्विस दे रहे हो उन्हें उस प्रॉडक्ट या सर्विस की दिशा में वह चीजें बताएं जो सच में ही हो और कोई दूसरा फालतू की बातें न बताएं इस तरह से जब ग्राहक आपके प्रॉडक्ट या सर्विस का उपयोग करे।

और आपको माध्यम से बताई गई सही साबित होंगी तो वो आप पर विश्वास करेंगे और आपके विषय में अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों को परिचितों को बताएगा जो आपके संभावित ग्राहक भी बन सकते हैं।

Also Read: दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाएँ? How to increase customer in shop?

  • अपने खास लोगों से करें शुरुआत = छोटे व्यवसायों को माउथ पब्लिसिटी का काम अपने खास लोगों से ही शुरुआत करना चाहिए आपके यहाँ काम काटने वाले कर्मचारी कंपनी अच्छी तरह से जानते है।

 वह आने वाले ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट्स खास खास जानकारी प्रदान करें और वह इस तरह से बताया कि ग्राहकों को पूरा भरोसा हो जाए इसके अलावा यह कर्मचारी अपने मित्र, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को भी कंपनी के प्रॉडक्ट के विषय में बताएंगे।

तो लोग उनकी बात को जरूर मानेंगे इसी प्रकार से आप अपने रिश्तेदारों, परिचित पड़ोसियों के साथ माउथ पब्लिसिटी करेंगे तो उसका आपको बहुत ही लाभ प्राप्त होगा।

  • नए ग्राहकों का भरोसा बढ़ाया = अगर कोई नया ग्राहक आपके वेबसाइट पर आता है और उसे आपके प्रॉडक्ट के विषय में कोई भी जानकारी नहीं है तो वह आपको ब्रांडेड और कैश क्रेडिट दे सकता है वहाँ आपको क्रेडिट कार्ड नंबर देने से भी परहेज करेगा।

उसे डर लगेगा कि अनजान व्यक्ति उसके साथ कोई फ्रॉड न कर दें ऐसी स्थिति में आपको उसमे बहुत सारे प्रमाण देने होंगे जिससे नए ग्राहक का डर दूर हो जाएं आपको यह काम करना होगा की अपने उन ग्राहकों का परिचय देना होगा जिन्होंने आपके प्रॉडक्ट या सर्विस का उपयोग किया है और उसे वह पूरी तरह से संतुष्ट भी हो जाएंगेा।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि अपने खुद के दुकान का प्रचार कैसे करें? तथा मार्केटिंग करने की कुछ बेस्ट तरीके हमने इस पोस्ट में आपको बताये है कि कैसे अपने दुकान में ग्राहकों की भीड़ लगाया जा सकता है कैसे अपने प्रोडक्ट्स का तारीफ करके अपने ग्राहकों को सेल किया जा सकता है उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।