दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाएँ दूकान में अधिक ग्राहक लाने के उपाय

यदि आप की दुकान पर भी कम ग्राहक आते हैं और आपके दिमाग में बस एक ही बात घूमती रहती है की दुकान की बिक्री कैसे बढ़ाएं तो आप बेफिक्र हो जाएं क्योंकि आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको दुकानों में अधिक से अधिक ग्राहक लाने की बहुत सारे उपाय बताएंगे जिससे आपकी दुकान हमेशा ग्राहकों से भरी रहेंगी।

और ग्राहक एक सामान खरीदने आएँगे और तीन चार सामान आपके दुकान से ले जाया गया जिससे आपकी अधिक कमाई होगी फिर आपको दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाएँ इन सभी के विषय में कही और से जानकारी लेने की आवश्यकता नहीं है।

दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाएँ दूकान में अधिक ग्राहक लाने के उपाय

बहुत बार ऐसा देखा जाता है कि एक जगह पर स्थित कुछ दुकानों में ग्राहक भरे रहते हैं और कुछ दुकान में ग्राहक बस नाम मात्र आते है और बिना कुछ सामान खरीदे मोल भाव करके चले जाते हैं अगर आपकी भी दुकान में कम ग्राहक आने और कम बिक्री की परेशानी से परेशान हैं तो हमारा यह लेख दूकान में अधिक ग्राहक लाने के उपाय को पूरा जरूर पढ़ें।

  1. दुकान बाहर से आकर्षक बनाएँ = जब कोई ग्राहक एक ही स्थान पर काफी सारी दुकानें देखते हैं तो वह उसी दुकान में जाने की कोशिश करता है।

जो बाहर से देखने में अन्य दुकानों की बजाय आकर्षक हो आता यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी दुकान को बाहर से आकर्षक लुक प्रदान करें इसके लिए आप चाहें तो किसी शॉप डिजाइनर की मदद ले सकते हैं।

  • दुकान को सामान से भरा हुआ रखे = दुकानदार सिखाते समय बहुत समय पहले मेरे दादा ने मुझे एक बात तो सुनाई थी जो मुझे आज भी याद है वह इस प्रकार है खाली दुकान दुकानदारों को खाती है और भरी हुई दुकान ग्राहक को खाती है।

यदि आप की दुकान में कम सामान्य दिखाई देता है तो ग्राहक के मन में बहुत तरह के प्रश्न आते है जैसे हमारी पसंद का सामान इस दुकान में मिलेंगे या नहीं? इस दुकान में जितना कम सामान क्यों है? यहाँ से कोई खरीदता भी है।

या नहीं? इत्यादि और ऐसा सोचते सोचते शायद वह अगले दुकान मैं भी जा सकता है जो कि सम्मान से भरी हुई दिखाई देती है तथा अगर आप चाहते हैं कि आप की दुकान से ग्राहक आकर्षित हो और दुकान में अधिक ग्राहक आए तो इसके लिए बहुत आवश्यक है।

दुकान का सामान से भरा हुआ रखे इससे एक तो आपकी दुकान में ग्राहकों को आने की संभावना बहुत बढ़ जाती है और साथ ही जब ग्राहक को अधिक और बहुत तरह का सामान दिखाई देता है तो ग्राहक और भी बहुत चीज़े खरीद लेते है जिससे आपकी कमाई और दुकानों की बिक्री भी बढ़ जाती है।

  • ग्राहक की पसंद को प्राथमिकता दें = जब कोई ग्राहक आप की दुकान पर आते हैं तो उस पर अपनी पसंद न थोपे पहले उससे वही चीज़ दिखाएं जो वह मांग रहा हो यदि आपके पास वह सम्मान है जो  ग्राहक लेने आया है।

तो बहुत अच्छी बात है यदि नहीं है तो फिर आप उससे मिलता जुलता कोई अन्य आइटम लेने की सलाह दे सकते हैं परंतु याद रखें प्राथमिकता उसी सम्मान का दे जो ग्राहक लेने आया है।

  • अंत में ग्राहक को सम्मान देते समय लिस्ट की जांच जरूर करें = ग्राहक को पूरा सम्मान देते वक्त भुगतान के पश्चात् एक बार सामान की लिस्ट जरूर चेक करे क्योंकि अगर ग्राहक सामान ले के घर चला जाता है और फिर यदि उसे ₹1 की माचिस भी कम मिलती है।

तो उसे लगता है की आपने उसके साथ भी मानी करी है और हो सकता है की वो आपके दुकान पर फिर दोबारा से कभी ना आए।

  • ग्राहक को समान उचित रेट पर बेचें = अगर आप चाहते हैं कि ग्राहक बार बार आप की दुकान पर आए उसे आपकी दूकान से लगाओ हो जाए तो वे सख्त से मुनाफा थोड़ा कम कमा लें परन्तु अल्पसंख्यक के मुनाफ़े के चक्कर में ना आकर ग्राहकों उचित कीमत पर बेहतर सामान बेचे।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाएँ तथा दुकान के बाहर से आकर्षक बनाया और दुकान को सामान से भरा हुआ रखे है, ग्राहक की पसंद की प्राथमिकता दें, अंत में ग्राहक को सामान देते समय लिस्ट जरूर चेक करें और ग्राहक को समान उचित रेट पर बेचे उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आयी होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।