हेलो दोस्तों आज के जमाने में शायद ही कुछ लोग कंप्यूटर के यूजर होंगे जोकि ईमेल का इस्तेमाल ना करते होंगे। दोस्तों आप सभी को पता होगा की ईमेल क्या होता है फिर भी कई ऐसी बातें हैं जो आप लोगों के लिए जानना काफी जरूरी है. दोस्तों आज हम जानेंगे ईमेल क्या होता है ?ई-मेल की फुल फॉर्म क्या है? ईमेल का मतलब क्या है? ई-मेल की जरूरी बातें क्या है? आइए जानते हैं.

ई–मेल की फुल फॉर्म
दोस्तों ईमेल एक ऐसा शब्द है, जिस की फुल फॉर्म है इलेक्ट्रॉनिक मेल होती है, क्योंकि यह ई और मेल से मिलकर बना है।
ई – इलेक्ट्रॉनिक
मेल – मेल
आखिर होती क्या है ईमेल?
दोस्तों ई-मेल एक ऐसा ऑनलाइन मंच होता है। जहां आप अपने परिवार और दोस्तों से संपर्क रख सकते हैं। ई-मेल एक इलेक्ट्रॉनिक मेल है जो कि आपके कंप्यूटर के द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर पर किसी भी प्रकार का संदेश फोटो या फाइल या किसी भी प्रकार की न्यूज़ आसानी से भेजी जा सके यह एक स्पीड पोस्ट की तरह कार्य करती है।
ईमेल के द्वारा व्यक्ति कोई भी संदेश या जानकारी दिन-रात किसी भी समय में कहीं पर भी देश हो जाए विदेश आसानी से भेज सकता है ईमेल जब नहीं थे तो पहले लोग चिट्ठी और खत का सहारा किया करते थे।
जिसके लिए वह एक कलम और कागज के द्वारा उसको लिखकर पोस्ट ऑफिस में पहुंचाते थे। फिर वह पहुंचते-पहुंचते दूसरे व्यक्ति के पास में बहुत समय ले लिया करता था, लेकिन जब से तकनीकी विस्तार हुआ, मोबाइल फोन लोगों ने चलाना सीख लिया मोबाइल फोन के द्वारा मैसेज करना मैसेज लिखना आसानी से हो जाता था। अब उसी काम को व्यक्ति ईमेल के द्वारा करते हैं।
पहले के समय में जो चिट्ठी लिखते थे वह कागज पर लिखी जाती थी आज ईमेल को कंप्यूटर मोबाइल फोन लैपटॉप के माध्यम से भी आ सकते हो चिट्ठी मैं पत्र लिखते समय पहले पत्र देने वाले का नाम लिखा जाता था।
उसी प्रकार से मेल में भी जिस व्यक्ति को मेल करना है,उसका मेल आईडी लिखना होता है। के बाद जिस व्यक्ति को आप कुछ मैसेज भेजना चाहते हैं उसको रिसीवर की जगह पर लिखना होता है मेल भेजने वाले का नाम की मेल आईडी और संदेश को लिखना होता है मेल में आपके खुद के डिटेल भेजने की क्या लिखने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि वह ऑटोमेटेकली इसको संदेश भेज रहे हो उसके पास मेल भेजने पर चली जाती है।
ईमेल का अर्थ हिंदी में
ई–मेल शब्द का अर्थ जब व्यक्ति एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर कुछ भेजने का और कुछ प्राप्त करने के लिए किसी भी टेक्नोलॉजी कंप्यूटर लैपटॉप जैसे कम्युनिकेशन का इस्तेमाल कर सके।
ईमेल के द्वारा किसी भी प्रकार की डॉक्यूमेंट पीपीटी और पीडीएफ गति फाइल को भी हम एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं आज के समय में ईमेल का प्रचलन बहुत अधिक होने लग गया है आज मोबाइल फोन स्मार्टफोन आदि में यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला कम्युनिकेशन हैंडल बन गया है ईमेल कम्युनिकेशन का एकमात्र लेटर राइटिंग के ऐप्स में ही नहीं किया जाता बल्कि सामाजिक तिथियों प्रोफेशनल एडवर्टाइजमेंट आदि में
ईमेल का आविष्कार
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि ईमेल का आविष्कार किसने किया होगा आइए बता देते हैं कि दुनिया में सबसे पहला ईमेल ray tomlinson ने सन 1971 में किया था एक टेक्स्ट ईमेल मैसेज के तौर पर tomlinson ने खुद को ही एक ईमेल किया था। इस ईमेल में उन्होंने कुछ टैक्स में जो शब्द लिखे थे वो “QWERTYUIOP” थे।
उन्होंने वही ईमेल को अपने पास भेजने के बावजूद उसकी मेल मैसेज को अर्पनेट के द्वारा इस मैसेज को ट्रांसलेट किया गया। इसीलिए tomlinson को ईमेल का जन्मदाता माना जाता है। सन 1996 में पोस्टल मेल क स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक मेल भेजे जाते थे। Also Read: Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
ई–मेल के द्वारा होने वाले उपयोग
जैसा कि आज आप जानते हो की बढ़ती हुई विज्ञान की नई नई तकनीकी के साथ सभी संचार के साधनों में कितना बदलाव आ गया है, और इस डिजिटल युग में आज के समय में लोग इंटरनेट के माध्यम से ईमेल का उपयोग कर रहे हैं। ईमेल के आज के समय में बहुत से लाभ देखे जा सकते हैं सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, बैंक, हॉस्पिटल, ऑफिस, आदि में सभी प्रकार के जरूरी डाक्यूमेंट्स, फाइल फोटोस आदि को भेजने का कार्य मेल के द्वारा किया जा रहा है।
ईमेल में हर तरह के फीचर्स होते हैं, जिनके माध्यम से आप हर तरह के डॉक्यूमेंट को भी अपलोड कर सकते हो। इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट को भेजने या उनको ऑर्गेनाइज करने में ईमेल की सर्विस का उपयोग आसानी से कर सकते हैं। ईमेल कि आज के समय में सर्विस बहुत ही सरल व सुरक्षित मानी जाती है।
ईमेल से होने वाले लाभ
ई-मेल की सबसे महत्वपूर्ण बात यह बिल्कुल फ्री होता है, और उसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान और सरल होता है। ईमेल के माध्यम से किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट को जैसे फोटो, मार्कशीट, आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड, किसी भी प्रकार के मैसेज आदि को बेहतर तरीके से ऑर्गेनाइज करके आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन में बनाई गई अपनी ईमेल आईडी में सेव कर सकते हैं। इसमें आप के समय और पैसे दोनों की बचत होती है और किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
Conclusion
आज हमने आपको इस आर्टिकल के द्वारा ईमेल क्या होता है। इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से समझाई है। उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी पसंद आई होगी। इससे जुड़ी अन्य किसी जानकारी या सुझाव के लिए आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करते हो सकते हैं।