Entrepreneur Kya Hota Hai – उद्यमी क्या होता है और कैसे बने?

यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि आज के समय में हमारे देश में अधिकतर लोग सुरक्षित नौकरी चाहते हैं और यही कारण है कि सरकारी नौकरी के लिए अगर छोटी रिक्रूटमेंट में निकल जाए तो उसमें लाखों लोग आवेदन कर देते हैं लेकिन देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सामान्य जीवन से थोड़ा ऊपर उठकर सोचते हैं और कुछ ऐसा करना चाहते हैं जो लोगो के लिए भी लाभदायी हो और जिससे वह पैसा भी बना सके! इन लोगो को कहा जाता हैं Entrepreneur अर्थाय उद्यमी।

अगर आप नहीं जानते कि Entrepreneur Kya Hota Hai (उद्यमी क्या होता हैं) तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको इस विषय की पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Entrepreneur Kya Hota Hai - उद्यमी क्या होता है और कैसे बने?

Entrepreneur Kya Hota Hai – उद्यमी क्या होता हैं?

Entrepreneur को हिंदी में ‘उद्यमी’ कहा जाता है और इस शब्द का तात्पर्य उन लोगों से होता है जो किसी आइडिया पर काम करके अपना स्टार्टअप शुरू करते हैं और उससे मुनाफा कमाते हुए उसे एक बेहतरीन बिजनेस में बदल देते हैं। Entrepreneur के द्वारा जब किसी आईडिया पर काम किया जाता है और उसे एक बड़े व्यवसाय में बदला जाता है तो उसकी प्रक्रिया को Entrepreneurship अर्थात उद्यमिता कहा जाता हैं।

जब किसी नए बिजनेस आइडिया पर काम किया जाता हैं और उसे असलियत में बदला जाता हैं तो उसे उद्यमिता (Entrepreneurship) जहा जताया हैं।

काफी सारे लोगों को आप अक्सर कहते हुए सुन लोगों की नौकरी करना आसान नहीं होता लेकिन नौकरी करने से भी अधिक मुश्किल बिजनेस करना होता है क्योंकि बिजनेस के क्षेत्र में कंपटीशन लगातार बढ़ रहा है तो ऐसे में सर्वाइव करने के साथ अच्छा मुनाफा करने के लिए Hard Work + Smart Work दोनो की जरूरत होती हैं। Entrepreneur भी वैसे करते तो व्यवसाय ही हैं लेकिन इन्हें व्यवसायी नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह अपने नए Idea पर काम करके उसे Business में तब्दील करते हैं।

Entrepreneur Kaise Bane – उद्यमी कैसे बने?

कई बार जब हम सोशल मीडिया पर उद्यमियों की कहानियों को देखते हैं तो कई लोगों के द्वारा इन्हें कुछ इस तरह से पेश किया जाता है कि उद्यमी बनना काफी आसान है और आप उद्यमी बनकर काफी अच्छा पैसा बिना किसी मेहनत के ही बना लोगे लेकिन असलियत इसके बिल्कुल विपरीत होती है।

जब आप अपने आइडिया पर काम करने जा रहे होते हो तो आपको कई तरहों की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और नौकरी प्राप्त करने के मुकाबले जहां संघर्ष काफी ज्यादा होता है और कंपटीशन से भरे इस समय में सफलता की संभावना भी कम रहती है तो ऐसे में उसे प्राप्त करने के दिन रात मेहनत करनी होती हैं।

Entrepreneurship के लिए ना केवल Hard Work जरूरी हैं बल्कि Smart Work और साथ ही जरूरी होती हैं Consistency! अगर आपके अंदर यह तीनों क्वालिटीज मौजूद है तो शायद आप एक Entrepreneur बन सकते हो। लेकिन कैसे? निम्न स्टेप्स को फॉलो करके:

  • एक Business Idea की तलाश करे : मार्केट में मौजूद है उन्हें पहले से जिन तरीकों से किया जा रहा है अगर उन्हें तरीकों से किया जाए तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता तो ऐसे में अगर कोई नया प्रॉफिटेबल व्यवसाय ढूंढा जाए या फिर किसी पुराने व्यवसाय को नए तरीके और बेहतरीन स्ट्रेटेजी के साथ किया जाए तो बेहतरीन मुनाफा कमाया जा सकता है। ऐसे में एक उद्यमी बनने के लिए आपको पहले एक बिजनेस आइडिया की तलाश करनी होगी।
  • Investment जमा करे : किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती हैं। काफी सारे व्यवसायियों के बारे में कहा जाता है कि इनमें इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं लेकिन थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट तो लगभग सभी व्यवस्थाएं में लगती है और यह पूरी तरह से आपके व्यवसाय पर डिपेंड करता है कि उसमें कितनी इन्वेस्टमेंट चाहिए होगी। ऐसे में अपने Business Idea को तैयार करके अपनी Investment बटोरे। अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप बैंक लोन या फिर निवेशक को से फंडिंग ले सकते हैं।
  • Business Plan तैयार करे : एक बिजनेस आइडिया तलाशने और उस आईडिया को अस्तित्व में लाने के लिए इन्वेस्टमेंट जमा करने के बाद जो सबसे पहला कार्य करना होता है वह बिजनेस प्लान तैयार करना होता है। व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको उसके लिए एक बेहतरीन बिजनेस प्लान तैयार करना होगा और एक ऐसे स्ट्रैटेजी बनानी होगी जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सको और अपने Business Goals दे पहले से ही सेट करके रखने होंगे।
  • Hustle करना शुरू करे : एक बार जब आप अपना बिजनेस आइडिया ढूंढ लेते हो और इन्वेस्टमेंट जमा करने के बाद बिजनेस प्लान तैयार कर लेते हो तो अंत मे आप अपने Business शुरू कर सकते हो। क्योंकि अब आपका Idea अस्तित्व में आ चुका होता हैं तो इसे एक Profitable Idea बनाने के लिए आपको Hustle शुरू करनी होती हैं। इतना करने के बाद आप Entrepreneur बन चुके हो। अब अगर आपकी स्ट्रेटजी सही होगी और आप अपने व्यवसाय में Hard Work + Smart Work करोगे तो मुनाफा कमा लोगे तो आप एक Successful Entrepreneur बन जाओगे।

Also Read: Hero Alom कौन है और इतना फेमस कैसे है. Hero Alom बायोग्राफी?

निष्कर्ष!

यह बात हम सभी को भली-भांति पता है कि उद्यमी बनना दिखने में जितना आसान लगता है उतना जब हम इसे करने लगते हैं तब यह मुश्किल हो जाता है क्योंकि उद्यमी बनने के लिए न केवल एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया जरूरी होता है बल्कि साथ ही हमें उस पर दिन रात मेहनत भी करनी होती है। कई तरह की नई नई समस्या सामने आती है और उनका सामना करते हुए व्यवसाय से प्रॉफिट निकालना होता है तब कहीं जाकर हम एक उद्यमी कहलाते हैं।

काफी सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें ‘Entrepreneur Kya Hota Hai‘ और ‘Entrepreneur Kaise Bane‘ के विषय पर पर्याप्त जानकारी नहीं थी। इस लेख का मकसद लोगो को इसकी पूरी जानकारी आसान भाषा में देना था तो अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर साझा करना ना भूले।