EVM Full Form kya hai?

EVM की अंग्रेजी में फुल फॉर्म Electronic voting Machine ” होता है और इसे हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है।

EVM Full Form kya hai?

EVM क्या होती है?

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एक प्रकार के मतदाता वोटिंग मशीन होती है इसका इस्तेमाल भारत सरकार के माध्यम से मतदान करवाने के लिए किया जाता है ईवीएम को इस्तेमाल मेल आने से पहले मतदान मत- पत्र, मत पर्ची की सहायता से करवाया जाए थाl

इस प्रकार से मतदान कराने में बहुत समय लग जाता था ओर मतदान के बाद मतदाताओं की गणना करने में भी 2 से 3 दिन का समय लग जाता थाl

इसी परेशानी से मिटाने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को आज शॉर्ट में ईवीएम मशीन के नाम से जाना जाता है इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को दो डिवाइस को मिलाकर बनाया जाता है।

 इस मशीन से पहले डिवाइस को नाम कंट्रोल यूनिट होता है इन दोनों प्रकार आपके डिवाइस को एक दूसरे के साथ पांच मीटर लंबी केबल से जोड़ा जाता है और यह डिवाइस ईवीएम मशीन कंट्रोल यूनिट और वोटिंग यूनिट को कंट्रोल करते हैं।

ईवीएम में बैलेटिंग यूनिट को कंट्रोल करते हैं evm में यूनिट के द्वारा ही मतदाता अपना वोट देने में सक्षम हो पाते हैं ईवीएम मशीन कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल मतदान अधिकारी के माध्यम से किया जाता है और इसमें शामिल बैलटिंग   यूनिट का इस्तेमाल मतदाता के जरिये से किया जाता हैl

 जब तक वोटिंग अधिकारी कंट्रोल यूनियन के बटन को नहीं दबाना है तब तक कोई भी मतदाता अपना वोट नहीं देता है जब मतदाता एक बार अपना वोट डाल देता है तो उसके पश्चात् ईबीएम मशीन खुद ही लॉक हो जाती है और फिर इसके बाद लॉक होने के बाद मतदाता कितनी भी बार बटन दबा सकता है क्योंकि इससे ईवीएम मशीन में कोई परिवर्तन नहीं होता हैl

Also Read: आधार कार्ड से लोन कैसे लें?

ईवीएम का आविष्कार किसने किया?

आपको हम बता दें कि ईवीएम की खोज 1980 में M. B. Haneefa के माध्यम से किया गया था जिसे उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक स्वचालित मतगणना एक मशीन के नाम से 15 अक्टूबर 1980 को रजिस्ट्रेशन करवाया था।

 यह सबसे पहले तमिलनाडु के छह शहरों में आयोजित सरकारी कार्यालय में जनता के लिए प्रदर्शित कराया गया था 1989 मे इलेक्ट्रॉनिक का ऑपरेशन इंडिया लिमिटेड के साथ मिलकर ईवीएम मशीन बनाने की शुरुआत कियाl

EVM की जानकारी

ईवीएम का प्रयोग इस चुनावी प्रक्रिया को सरल बना देता है इस बहुत वक्त से ईवीएम Tampering की शिकायतें आ रही थी इसी के चलते अब VVPAT EVM मशीन का इस्तेमाल शुरू हो गया है।

जैसे ही आप वोट डालने के लिए बटन दबाते हैं तो आपको VVPAT EVMएक मशीन के स्क्रीन पर आपने जिस भी उम्मीदवार को वोट डाला हैl

उसका नाम और उसकी पार्टी का चुनाव चिन्ह सात सेकेंड के लिए दिखाई देते हैं इसके बाद वह पर्ची उस मशीन में स्टोर हो जाती है ताकि यह सुनिश्चित हो जाए कि आपका वोट सही से डर गया हैl

 ईवीएम का उपयोग होने के बाद से ही हारने वाले नेताओं ने ईवीएम में छेड़छाड़ और ईवीएम मशीन में गड़बड़ी है कहकर आरोप लगाए थे है परंतु वर्तमान के वक्त में कोई भी इन आरोपों को सिद्ध नहीं कर सकता हैl

EVM की विशेषताएँ

EVM मशीन विशेषताएँ निम्नलिखित नीचे इस प्रकार से दिए गए है

  1. ईवीएम मशीन की बैटरी से जुड़ें काम है।
  2. ईवीएम मशीनें अवैध रूप से व्यापार नहीं करती हैl
  3. ईवीएम मशीन का प्रभाव संभावित प्रभाव पड़ने के साथ हो सकता है।
  4. ईबीएम मशीन चुनाव के लिए उपयुक्त हैl
  5. ईबीएम मशीन को ऑपरेट करना सरल होता है।
  6.  ईवीएम मशीन का इस्तेमाल करके से वोट की गिनती प्रक्रिया में तेजी आएगी और बचत में भी वृद्धि होगी।
  7.  ईवीएम मशीन को इस प्रकार से प्रोग्राम किया गया है यदि आप एक बार मूवी को भोग देते हैं तो कोई भी जैसा भी उम्मीदवार को वोट दें।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि ईबीएम की फुल फॉर्म क्या होता है और ईवीएम की जानकारी पूरी तथा ईवीएम की खोज किसने किया उम्मीद है या पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।