Facebook से पैसे कैसे कमाए जाता है?

दोस्तों क्या आप जानते हैं? कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाएं जाता है? यदि नहीं जानते तो घबराने की  बात नहीं है। हमारे आज के पोस्ट से आपको सब समझ आ जाएगा कि कैसे आप अपने घर बैठकर ही अपने मोबाइल फ़ोन मे यूज़ कर रहे एप फेसबुक से पैसा कैसे कमाते हैं? जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को लास्ट जरूर पढ़ें जिसमे हमने आपके लिए बहुत सरल भाषा में विस्तारपूर्वक से सभी चीजों की जानकारी दी है।

Facebook से पैसे कैसे कमाए जाता है?

Facebook क्या है?

फेसबुक सोशल नेटवर्किंग आधारित एक कंपनी है। और यह एक अमेरिकी कंपनी है 4 February सन् 2004 को दी Facebook के नाम से इसे लॉन्च किया गया था। 1 साल में ही यह लोगो को इतना पसंद आया कि फेसबुक की लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ गयी और फिर इसे साल 2005 में इसका नाम परमानेंट के लिए फेसबुक रख दिया गया।

इसका आविष्कार करने वाले व्यक्ति का नाम Mark Zuckerberg है। फेसबुक का उपयोग करके आप दुनिया भर में रहने वाले किसी व्यक्ति के साथ दोस्ती कर सकते हैं। और इसका यूज़ करने के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ती फेसबुक का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति एकदम फ्री मे कर सकता है।

आप इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप अपने दोस्तों के साथ अपनी स्टोरी शेयर कर सकते हैं। और इतना ही नहीं बल्कि ऑडियो, वीडियो एवम टेक्स्ट चैटिंग काफी लाभ उठा सकते हैं। जैसे जैसे फेसबुक की लोकप्रियता बढ़ती गई वैसे – वैसे ही फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए कई तरह नये- नये ऑप्शन/विकल्प लॉन्च करें शुरू करती है। और अब तो फेसबुक के जरिए एडवरटाइजमेंटट से लेकर अपने वीडियो को मोनेटाइज करके पैसे भी कमा सकते हैं।

आज के समय फेसबुक का इस्तेमाल लोग सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के साथ – साथ पैसे कमाने के लिए भी कर रहे हैं और आप इसका उपयोग पैसा कमाने के लिए बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और इस पर दिए जाने वाली अपॉर्चुनिटी के माध्यम से  हजारों लाखों रुपए प्रत्येक महीने कमा सकते हैं. Also Read: How to Build a Professional App? प्रोफेशनल ऐप कैसे बनाएं?

Facebook Watch

Facebook Watch के विषय में तो आप लोग भलीभाँति जानते होंगे या फेसबुक की एक new video streaming service है। जिसको Facebook ने August 2017 मे लॉन्च किया था। Facebook Watch Video Content Creators के लिए है। यदि आपकों video बनाना अच्छा लगता है तो आप यूट्यूब के साथ ही साथ फेसबुक वॉच से भी पैसा कमा सकते है। फेसबुक वॉच के काफी सारे रूल्स है अगर आप इससे पैसा कमाना चाहते हैं तो इन सभी rolls को फॉलो करें।

Facebook Watch Conditions

  1. आपका video minimum 3 minutes का होना चाहिए।
  2. उस video को last 2 months मे minimum 30000 लोगों ने देखा हो ।
  3. आपके फेसबुक पेज पर 10,000 से अधिक likes होना चाहिए।
  4. Creators Facebook पर 90 दिन से अधिक Actively present होने चाहिए।

Affiliate marketing

Affiliate marketing का नाम आपने जरूर सुना होगा। Affiliate marketing एक सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए यदि आपको Affiliate marketing की नॉलेज है तो आप घर बैठे फेसबुक से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Affiliate marketing से आपको अपना कोई भी प्रोडक्ट्स फेसबुक पर बेचना होता है।

जितना ज्यादा से ज़्यादा प्रॉडक्ट आप किसी भी कंपनी को सेल करेंगे इतना अधिक आपको उसका कमिशन मिलेंगे और उतनी अधिक आपके इनकम होगी आप इस प्रकार से फेसबुक से काफी पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका बताया है यह पोस्ट आपकों पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें । जिससे आपके फ्रेंड लोग भी फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका समझ सके ।

Popular Post

PUBG mobile lite hack download

PUBG mobile lite hack download की पूरी Step-by-Step जानकारी

1
अगर आप इस लेख पर आए है तो हम उम्मीद करते हैं कि आप अब जी के बहुत बड़े फैन होंगे अगर आप चाहते...

My Tools Town- Increase Like & Subscribers.

1
आज के समय मे जिस प्रकार से सोशल मीडिया ऐप्लकैशन पर लाइक व फॉलोवर्स का ट्रेंड बहुत ही तेजी से बढ़ रहा हैं, उसे...

जन सूचना अधिकार अधिनियम – RTI क्या हैं?

2
किसी भी प्रदेश मे बेहतर साशन व प्रसाशन को बनाए रखने के लिए समान अधिकार प्रदान किए जाते हैं। जिसके चलते कोई भी व्यक्ति...
kalyan chart

kalyan chart – कल्याण चार्ट की पूरी जानकारी

0
क्या आप बिल्कुल कम समय में अमीर बनना चाहते हैं? अगर हां तो आप इस वक्त बिलकुल सही जगह पर है। हम यह नहीं...