Free Fire 1 दिन में कितना कमाता है? Free Fire 1 din me kitna kamata hai?

दोस्तों आज हम आपको यह जानकारी देने वाले है कि फ्री फायर गेम दिन में कितना कमाता है और इसका मालिक कौन है? इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें इस पोस्ट में हम आपको फ्री फायर गेम से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं।

गेरना फ्री फायर बहुत पॉपुलर गेम है इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इस गेम पर बहुत मिलियन यूजर्स एक्टिव रहते हैं और गूगल प्ले स्टोर से इसे 50,00,00,000 से अधिक लोगों ने इन्स्टॉल किया है तो चलिए सबसे पहले यह जानने की फ्री फायर की कमाई कितनी होती है और फ्री फायर 1 दिन में कितना कमाता है?

Free Fire 1 din me kitna kamata hai?

फ्री फायर 1 दिन में कितना कमाता है?

 गेरना फ्री फायर 1 दिन में कितना कमाता है? इस बात का बिल्कुल सही तरीके से अनुमान लगाना काफी मुश्किल होता है परंतु हम यह देखते है की गेरना  फ्री फायर किन किन तरीकों से कितना पैसा कमाता है।

उसी हिसाब से यह अंदाजा लगाएंगे कि फ्री फायर गेम 1 दिन में कितना कमाता है? यदि आप फ्री फायर गेम खेलते होंगे तो आपको यह पता होगा कि इसमें कस्टमर, सिकन, आउटफटेस,Elite पास के अलावा भी इन प्रकार के कैरक्टर आदि चीजें खरीदने के लिए डायमंड लेने पड़ते है।

और एक डायमंड की कीमत 50 पैसे से लेकर ₹1 तक हो सकती है बहुत ज्यादा फ्री फायर के खिलाड़ी डीजे अल लोग जैसे कैरेक्टर और सिकंस के दीवाने है डीजे लोगों की कीमत करीब 600 डायमंड है और गेंस में ड्रेस के लिए 500 से 1000 की आस पास डायमंड की आवश्यकता पड़ती है।

 इस तरीके से हमारी राय में गरेना फ्री फायर करीब 50,00,000 के आसपास डायमन्ड बेचता होगा इसके अलावा गरेना free Fire  विज्ञापन के द्वारा भी पैसे कमाता है अब आप इन आंकड़ों से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि फ्री फायर 1 दिन में कितना रुपया कमाता होगा।

Also Read: How to get free diamonds in free fire game 

Free Fire किस देश का game है?

दोस्तों फ्री फायर के rival game पबजी को कुछ वक्त पहले भारत सरकार के माध्यम से भारत में बैन कर दिया गया था और ऐसा हुआ था क्योंकि ten cent जिसे कंपनी का पब्जी गेम था वह एक चाइनीज कंपनी थी और यूजर्स के डाटा प्राइवेसी को लेकर एक खतरा भी थीं।

ऐसे में यह प्रश्न आता था कि फ्री फायर किस देश का गेम है या किस देश की कंपनियों के माध्यम से बनाया गया है? परन्तु आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि Garena free Fire सिंगापुर की कंपनी है जिसके ऑनर Forrest li है इस lllDots studios के साथ मिलकर बनाया था और इस गेम को साल 2017 में लॉन्च किया गया था परंतु उस समय बैटल रॉयल गेम के विषय में लोग अधिक कुछ न ही जानते है।

 और न ही ज्यादा खेलते थे इसलिए यह गेम इतना अधिक पॉपुलर नहीं हुआ था परंतु समय के साथ ही साथ जैसे जैसे बैटल रॉयल गेम का क्रेज बढ़ने लगा लोग धीरे धीरे इस गेम के विषय में जानने लगे हैं और इसकी पॉपुलैरिटी लगी कम साइज होने की वजह से यह सरलता से सभी डिवाइस में खेली जा सकती है ।

Garena Free Fire क्या है?

Garena फ्री फायर सिंगापुर का Battleground गेम है जिसे साल 2017 में लॉन्च किया गया था इस गेम को अब तक गूगल प्ले स्टोर पर एक बिलियन लोग डाउनलोड कर चूके हैं इस गेम के शुरू में 15 खिलाड़ी पैराशूट लेकर किसी  दीप पर उतरते हैं।

और दूसरे खिलाड़ियों को मारने के लिए हथियार और गन लूटते हैं और हथियारों का उपयोग करके अपने विरोधी खिलाड़ियों को मारते हैं सभी खिलाड़ियों का एम होता है लास्ट तक जीने का ताकि जो लास्ट तक जीता है।

उसे जीता हुआ मान लिया जाता है और उसे इनाम के तौर पर Boyar मिलता है दोस्तों हम आपको बता दें कि  Boyar यानी जीत की लास्ट में होने वाला जश्न और स्वागत होते हैं।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि फ्री फायर 1 दिन में कितना कमाता है तथा फ्री फायर किस देश का काम है और Garena free फायर क्या है उम्मीद है या पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।