Free Fire Event – जानिए free fire के आने वाले इवैंट के बारे मे पूरी जानकारी

जैसा कि हम जानते हैं भारत में फ्री फायर काफी प्रचलित गेम है। अगर हम दुनिया भर की भी बात करें तो पूरे विश्व से लगभग 45 करोड लोग फ्री फायर खेलते है। किसी मोबाइल पर खेले जाने वाले गेम के लिए यह एक बड़ी संख्या है जो फ्री फायर को विश्व के कुछ प्रचलित और बड़े मोबाइल गेम में से एक बनाती है। अगर आप फ्री फायर खेलने के शौकीन है तो आपको आने वाले free fire event के बारे में पता होगा, फ्री फायर अपने गेम में विभिन्न प्रकार के इवेंट लाने के लिए काफी प्रचलित है। Free Fire Event के बारे में अगर आपको विस्तार पूर्वक जानकारी चहिए है तो इसलिए के साथ अंत तक बनी रहे। 

free fire booyah event

Free fire event

आपको बता दें कि गेम को और रोचक और मजेदार बनाने के लिए गेम में विभिन्न प्रकार के कुछ भेज लाए जाते हैं यह मौके के अनुसार आते हैं इसमें कुछ खास टास्क दिया जाता है जिसे पूरा करने पर खिलाड़ी को विभिन्न प्रकार के अवार्ड दिए जाते हैं।

इस वक्त फ्री फायर में दिवाली वेंट काफी प्रचलित रहा इस इवेंट में विभिन्न प्रकार के नियमों के साथ खिलाड़ी को कुछ टास्क दिए गए थे जिससे भारत भर के खिलाड़ियों ने बड़े मजेदार तरीके से पूरा किया और फ्री फायर में बहुत सारे अवार्ड जीते यह इवेंट अभी अच्छा से खत्म हुआ ही नहीं था कि फ्री फायर ने नए फ्रेंड की घोषणा कर दी। 

इस वक्त फ्री फायर में Booyah इवेंट चल रहा है जो 8 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा यह इवेंट 20 नवंबर को अपने उच्चतम स्थान पर होगा जहां दिए जाने वाले अवार्ड को और बढ़ा दिया जाएगा। आपको बता दें कि free fire event में अगर आपको विभिन्न प्रकार के अवार्ड जीतने है तो आपको गेम के इवेंट में अपना प्रदर्शन सर्वोत्तम रखना होगा। 

फ्री फायर का Booyah event कैसे खेले

अगर आप फ्री फायर खेलने के शौकीन है और बहुत सारे विभिन्न अवार्ड जीतना चाहते हैं तो आपको फ्री फायर में आने वाले इवेंट में हिस्सा लेना चाहिए जैसा कि इस वक्त फ्री फायर में Booyah इवेंट चल रहा है और इस इवेंट को खेलने के लिए आपको नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

याद रखें आप अपने गेस्ट अकाउंट से किसी भी प्रकार की इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकते तो सबसे पहले आपको अपने अकाउंट को फेसबुक से या वीके से जोड़ना होगा।

जुड़ने के बाद आपको गेम शुरू करते वक्त ही नए इवेंट का नोटिफिकेशन आ जाएगा। जैसा कि हम जानते हैं कि फ्री फायर में विभिन्न प्रकार के स्थान है और नोटिफिकेशन में आपको बताया जाएगा कि इवेंट किस स्थान पर हो रहा है।

आपको नोटिफिकेशन में जहां बताया जाए आपको गेम के उस स्थान पर चले जाना है और आप Booyah का हिस्सा हो जाएंगे उसके बाद इवेंट में बताए गए कार्य को आदेश अनुसार और निर्धारित समय में पूर्ण करने पर आपको विभिन्न प्रकार के अवार्ड दिए जाएंगे।

फ्री फायर में आने वाला नया इवेंट कौन सा है

Free fire एक मोबाइल गेम है और इस मोबाइल गेम में विभिन्न प्रकार के इवेंट आते हैं जिसे लोग बड़े चाव से खेलते हैं और उन इवेंट को जीतने से विभिन्न प्रकार के अवार्ड भी दिए जाते हैं।

जैसा कि आप समझ गए होंगे कि फ्री फायर एक गेम है जो विभिन्न प्रकार के इवेंट लेकर आती है जिससे उसके गेम के प्रचलित ना बढ़े और फ्री फायर इस बात का भी ध्यान रखती है कि आने वाले इवेंट के बारे में किसी को पता ना चल सके ताकि गेमर के बीच एक्साइटमेंट का भाव बना रहे। 

तू फ्री फायर में कौन सा गेम इवेंट आने वाला है यह किसी को नहीं पता लेकिन फ्री फायर जब भी कोई गेम है फ्रेंड लेकर आने वाला होता है वह कुछ दिन पहले इसके बारे में सूचना दे देता है और गेम खेलने वालों को गेम खेलते वक्त उनके आने वाले इवेंट की नोटिफिकेशन मिल जाती है जिसकी तैयारी करके खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा वोट जीत सके।

निष्कर्ष

अगर इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ने के बाद आप free fire event के बारे में सारी जानकारी पा चुके हैं और यह समझ गए हैं कि इस वक्त फ्री फायर में Booyah इवेंट चल रहा है और खिलाड़ी से 28 नवंबर तक जब मन चाहे खेल सकते हैं और विभिन्न प्रकार के अवार्ड जीत सकते हैं इसके बाद फ्री फायर एक नया इवेंट लेकर आने वाला है जिसके बारे में अभी उसने किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

अंततः अगर आपको लगता है कि इस लेख में आपको free fire event की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है और आप फ्री फायर के आने वाली event के लिए तैयार है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें और अपने विचार हमें बताना ना भूले। 

Popular Post

PUBG mobile lite hack download

PUBG mobile lite hack download की पूरी Step-by-Step जानकारी

1
अगर आप इस लेख पर आए है तो हम उम्मीद करते हैं कि आप अब जी के बहुत बड़े फैन होंगे अगर आप चाहते...

My Tools Town- Increase Like & Subscribers.

1
आज के समय मे जिस प्रकार से सोशल मीडिया ऐप्लकैशन पर लाइक व फॉलोवर्स का ट्रेंड बहुत ही तेजी से बढ़ रहा हैं, उसे...

जन सूचना अधिकार अधिनियम – RTI क्या हैं?

2
किसी भी प्रदेश मे बेहतर साशन व प्रसाशन को बनाए रखने के लिए समान अधिकार प्रदान किए जाते हैं। जिसके चलते कोई भी व्यक्ति...
kalyan chart

kalyan chart – कल्याण चार्ट की पूरी जानकारी

0
क्या आप बिल्कुल कम समय में अमीर बनना चाहते हैं? अगर हां तो आप इस वक्त बिलकुल सही जगह पर है। हम यह नहीं...