Free fire redemption site – फ्री रिवार्ड और पूरी redemption site की पूरी जानकारी

फ्री फायर पूरे विश्व का एक प्रचलित मोबाइल गेम है जिसे रोजाना करोड़ों लोग खेलते है। और सब चाहते हैं कि उसमें अच्छे से अच्छा रिवार्ड जीते ताकि वह गेम को और उन्नत तरीके से खेल पाए अगर आप भी फ्री फायर में फ्री रिवार्ड लेना चाहते हैं तो आपको redemption code के बारे में पता होना चाहिए उस रिडेंप्शन कोड का इस्तेमाल कैसे किया जाए इसके लिए redemption site के बारे में पता होना चाहिए आज इस लेख में हम आपको Free fire redemption site से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। 

फ्री फायर

Free fire इस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला एक्शन गेम है जिसे जरीना नाम की कंपनी ने 2017 में बनाया था यह कंपनी इस वक्त 25 देशों का नंबर वन गेम है। बहुत सारे अवार्ड और 45 करोड़ यूजर इसे विश्व का सबसे प्रचलित खेल बनाते हैं। 

अगर आप इस आर्टिकल पर आए हैं तो उम्मीद करते है कि आपको फ्री फायर के बारे में पूर्ण जानकारी होगी मगर फ्री फायर में फ्री रिवार्ड लेने के लिए redemption code और redemption site का इस्तेमाल करना इस लेख में आपको बताया जाएगा। 

Free fire अपने यूजर को रोजाना अच्छे से अच्छा रिवार्ड देने की कोशिश करता है ताकि उनके गेम खेलने की प्रतिभा और अच्छी हो सके। यह कंपनी रोजाना कोड रिलीज करती है जिस कोड का इस्तेमाल करके आप फ्री में रीवार्ड ले सकते है। 

मगर आपको बता दें कि यह एक खास किस्म का कोड होता है जिसे कंपनी कुछ लोगों को ही बताती है हम आपको इस वेबsite पर रोजाना नए-नए रिडेंप्शन कोड बताएंगे ताकि आप बढ़िया से बढ़िया रिवार्ड फ्री में ले सकें। आपको रिडेंप्शन कोड का इस्तेमाल किस प्रकार करना है और free fire redemption site क्या होती है इस बारे में विस्तारपूर्वक नीचे बताया गया है। 

Free fire redeem code

फ्री फायर में रोजाना बहुत सारे रिडीम कोड रिलीज किए जाते हैं यह सारे कोड कंपनी प्रसिद्ध गेम को देती है ताकि वह अच्छे से अच्छे रिमोट लेकर के गेम का प्रचार प्रसार कर सकें बहुत सारे गेम आ रहा अपने रिडीम कोड को पब्लिक कर देते हैं ताकि दुनिया भर से लोग उसका लाभ उठा सकें इस site पर हम आपको रोजाना फ्री फायर रिडीम कोड के बारे में बताते हैं। 

एक रिडीम कोड का इस्तेमाल आप 24 घंटे में एक बार ही कर सकते हैं और एक बार इस्तेमाल करने के बाद रिडीम कोड माननीय नहीं रहता है। 

रिडीम कोड से आप क्या ले सकते हैं

  • फ्री फायर में रिडीम कोड का इस्तेमाल करके आप 12 कैरेक्टर में से किसी को भी फ्री में प्राप्त सकते हैं। 
  • जब आप फ्री फायर में किसी भी रिकॉर्ड को जीतते हैं तो आपके गेम अकाउंट के [vault] tab में चला जाता है। 
  • आप फ्री फायर में किसी भी रिकॉर्ड को गेस्ट अकाउंट से नहीं ले सकते आपको अपने अकाउंट को फेसबुक से जोड़ना पड़ेगा। 
  • इस्तेमाल करने से पूर्व है इस बात को याद रखें कि रीडिंग कोड का एक्सपायरी डेट होता है ज्यादातर रिडीम कोड 24 घंटे के अंदर एक्सपायर हो जाते हैं और एक बार इस्तेमाल करने के बाद आप उस रिडीम कोड को दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते। 
  • अगर आपको रिडीम कोड का इस्तेमाल करने के बाद रिपोर्ट नहीं मिलता है या किसी प्रकार की परेशानी होती है तो उस जरीना कंपनी के द्वारा कस्टमर सपोर्ट भी दिया जाता है जिन से आप बात कर सकते हैं। 

फ्री फायर redemption site

ऊपर बताई हुई सभी बिंदुओं का आदेश अनुसार इस्तेमाल करने के बाद आप फ्री फायर में मुफ्त रिकॉर्ड पा सकते हैं मगर उसके लिए आपको फ्री फायर के रिडक्शन site का इस्तेमाल करने आना चाहिए जिसके लिए नीचे बताए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें। 

Step 1 –  सबसे पहले आपको फ्री फायर के redemption site पर जाना है। यह एक site है जिसे फ्री फायर की कंपनी के द्वारा बनाया गया है ताकि आप वहां अपने रिडीम कोड को डाल कर इनाम ले सके।

Step 2 – Free fire के आधिकारिक वेबsite पर रेडियम संत site का ऑप्शन मिल जाएगा अन्यथा आप रेडियम site को गूगल पर भी सर्च सकते हैं। 

Step 3 – अगर आपने अपने गेम अकाउंट को फेसबुक या वीके के साथ जोड़ रखा है तो आपके पास अकाउंट आईडी होगी उस site पर आपको अपना अकाउंट आईडी देना है उसके बाद आपको रिडेंप्शन कोड डालने का स्थान मिलेगा जहां आपको अपना रिडेंप्शन कोड डालना है जिसके बाद आपके गेम के [vault] tab में आपको रिवार्ड दे दिया जाएगा। 

Frequently Asked Questions (FAQ)

  • फ्री फायर का खोज किसने किया?

जरीना कंपनी के मालिक फॉरेस्टर लीन है फ्री फायर गेम की खोज की। 

  • फ्री फायर का मालिक कौन है?

फ्री फायर जरीना कंपनी का गेम है इसके मालिक जरीना कंपनी के सीईओ और फाउंडर फॉरेस्ट ली है। 

  • फ्री फायर रिडेंप्शन कोड क्या होता है?

फ्री फायर कुछ प्रचलित गेमर को रोजाना कोड देती है जिसका इस्तेमाल करके वह नए-नए रिवॉर्ड और अवार्ड ले सकते है ताकि वह गेम खेलने के कौशल को और बढ़ा सकें जिस कोड का इस्तेमाल करके हम रिकॉर्ड लेते हैं उसे redemption code कहते हैं। 

  • फ्री फायर redemption  site क्या है?

Free fire redemption site फ्री फायर का एक वेबsite है जहां पर आपको गेम आईडी और अपना रिलेशन कोड डालने पर रिवार्ड दिया जाता है। 

 निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं इस लेख से आप विस्तार पूर्वक फ्री फायर redemption site की सभी जानकारी प्राप्त कर ली होगी और फ्री फायर में मुफ्त रिवार्ड लेने के लिए तैयार होंगे। आप free fire redemption code या free fire redemption site का इस्तेमाल करना इस लेख से सीख पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें और अपने विचार हमें कमेंट करके बताना ना भूलें। 

1 thought on “Free fire redemption site – फ्री रिवार्ड और पूरी redemption site की पूरी जानकारी”

Comments are closed.