Google का मालिक कौन है? Full information in Hindi.

दोस्तों वर्तमान के वक्त किसी को भी कुछ भी जानना हो या सीखना हो या फिर कुछ देखना हो तो सभी लोग Google पर जाकर सर्च बॉक्स में सर्च करते हैं इसके अलावा एंटरटेनमेंट की बात होl

या फिर ऑनलाइन कमाई के कुछ भी करना हो तो लोग इसी Google का सहारा लेते हैं सिंपल भाषा में बताएं तो गूगल का हमारे जीवन में एक अहम हिस्सा है।

गूगल विश्व में उपयोग किया जाने वाला एक सर्च इंजन है जिनके माध्यम से लोग अलग अलग जानकारियां प्राप्त करते हैं और बहुत कुछ सीखते हैं वर्तमान में ऐसा कोई भी प्रश्न नहीं हैl

 जिसका आपको उत्तर ना मिल सकें अपना कोई भी सवाल गूगल पर सर्च कर सकते हैं और आपको उनका उत्तर तुरंत मिल जाता है।

Google का मालिक कौन है?

Google का मालिक कौन है?

 गूगल कंपनी के मालिक “लैरी पेज और Sergey brin”  है यदि इन पर्सनल लाइफ के विषय में बताय तो यह एक अमेरिकी बिजनेसमैन है और लैरी पेज का जन्म 26 मार्च 1973 को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ थाl

 और Sergey brin का जन्म 21 अगस्त 1973 को मास्को रूस में हुआ था इन दोनों की व्यक्तियों की रूचि कोडिंग और टेक्नोलॉजी में थी जिसे चलते ही उन्होंने गूगल से सर्च इंजन का निर्माण किया था।

जब गूगल की शुरुआत की गई थी उस वक्त इस्कॉन नाम Backrub था परन्तु बाद में इसे चेंज कर गूगल रखा गया था गूगल के फाउंडर लैरी पेज और Sergey brin की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी।

 यहाँ पर पढ़ाई के दौरान उन्होंने गूगल कंपनी की शुरूआत करने का फ़ैसला लिया और फिर 4 सितंबर 1998 को मेनलो पार्क कैलिफोर्निया संयुक्त राज्य अमेरिका में एक प्राइवेट कंपनी के रूप में शुरुआत हुई थी।

गूगल की स्थापना अमेरिका देश में हुई थी और इसके संस्थापक लैरी पेज Sergey brin भी अमेरिका देश के नागरिक हैं इस प्रकार गूगल एक अमेरिकी कंपनी है इसका हेडक्वार्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है बता दें आज के वक्त मैं गूगल में 1,00,000 से अधिक एंप्लॉयीज काम कर रहा है।

 इसकी सर्विस आपको दुनिया के अधिकांश देशों में देखने को मिल जाएगी इस प्रकार यह दुनिया की काफी पॉपुलर कंपनी बन गई है यहाँ तक बात करे भारत की तो यहाँ गूगल वेबसाइट किसी के विषय में जानने के लिए अधिकांश भारतीय लोग गुगल पर सर्च करना पसंद करते है।

 तो आप जान गए होंगे कि गूगल का मालिक कौन है गूगल कि इस देश की कंपनी है आपकी जानकारी के लिए बता दें गूगल ने सबसे ज्यादा कंपनियों को खरीदा हैl

जैसे –यूट्यूब, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पहले इसका हिस्सा नहीं थे लेकिन गूगल ने इनके ऑनर के साथ मिलियन डॉलर की डील करके इन्हें खरीद लिया है आप यूट्यूब और ऐंड्रॉयड ओएस दुनिया के सबसे उपयोग होने वाला प्रॉडक्ट में से एक है।

Also Read: Google अकाउंट का पासवर्ड कैसे चेंज करे?

Google का सीईओ कौन है?

सुंदर पिचाई जिन्हें सुंदर पिचाई के नाम से जाना जाता है,  इस का जन्म 10 जून 1972 केरल के मदुरै में हुआ था यहाँ अल्फाबेट और विश्व की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल के सीईओ हैं जो कि मूल रूप से भारतीय नागरिक हैl

2004 मैं गूगल मैं आए सुंदर पिचाई को 2 अक्टूबर 2015 में गूगल जैसी बड़ी कंपनी का मुख्य सदस्य तथा 3 दिसंबर 2019 एल्फाबेट ओके सीईओ नियुक्त किया गया।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हम आपको बताया है कि गूगल का मालिक कौन है तथा गूगल कि इस देश की कंपनी है और गूगल का सीईओ कौन है आज की इस पोस्ट में हमने आपको गूगल से संबंधित इन्फॉर्मेशन दी है यह पोस्ट आपकों पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।