Google se पैसे कैसे कमाते है? Full detail in Hindi

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं कि गूगल से पैसे कैसे कमाते हैं? इस देश में बहुत से लोग मौजूद हैं जो ऑनलाइन पैसा कमाते हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे Blogging, Youtube, Freelancing इत्यादि।  परंतु आप इन freelancing website की तुलना में गूगल से काफी सरलता से पैसे कमा सकते हैं तो आप क्या सोचेंगे आपको तो यही लगता है कि गूगल से सिर्फ आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिलता है परन्तु ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

आप गूगल से घर बैठकर महीने के अच्छी कमाई कर सकते हैं अधिकतर लोग गूगल की उन विशेषताएं से परिचित हैं जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं तथा सबसे बड़ी बात तो यह है कि गूगल से तब भी पैसे कमाए जा सकता है। 

जब आप काम नहीं कर रहे होते हैं ऐसे में आपके दिमाग में चल रहा होगा कि कैसे बिना काम किए गूगल से पैसा कमाया जा सकता है जैसे जब कोई व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस करता है और वह व्यक्ति कही छुट्टी पर चला जाए तब भी उसको आमदनी होती है। क्योंकि उसके कर्मचारी काम कर रहे होते हैं चाहे वो नहीं है उसी प्रकार कुछ दिन काम करने के बाद अगर वो काम करना छोड़ भी दें तो भी गूगल से वो पैसे कमा सकता है।

Google se पैसे कैसे कमाते है?

गूगल क्या है?

गूगल शब्द Google शब्द से लिया गया है यह संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित एक बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कंपनी है जो अपनी गूगल सर्च इंजन जिसका मुख्यालय माउंटेन यू कैलिफोर्निया मैं हैं यह विश्व भर में सबसे विशाल सर्च इंजन है। यह इंटरनेट पर आधारित बहुत सी सर्विस और प्रोजेक्ट विकसित करता है इसकी शुरुआत सन् 1996 में Stanford University के छात्र Larry Page और Sergey bring माध्यम से एक brin रिसर्च प्रोजेक्ट के आधार पर हुआ वर्तमान सीईओ सुंदर पिचाई है।

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि गूगल के इन्कम का मुख्य स्रोत Advertising program है गूगल सर्च इंजन का मुख्य काम यूजर्स के माध्यम सर्च किये गए प्रश्नों के सही उत्तर दिखना है यह करीब 40 से अधिक भाषाओं में रिज़ल्ट दिखाता है। वही आप जानना चाहते हैं की कैसे गूगल का उपयोग करके पैसा कमाया जा सकता है तो हमारे इस पोस्ट को आपको लास्ट पढ़ना पड़ेगा। Also Read: inme naye ke liye zomato naukriya – कैसे पाए zomato में नौकरी

Google से पैसे कैसे कमाए?

Google से पैसे कमाने के लिए आपको Hard work और smart work दोनों करने होंगे तथा जितना अधिक आप smart work करेंगे आपको उतना जल्दी ही सफलता मिलेंगे और अधिक से अधिक पैसा कमा पाएंगे। गूगल से पैसा है कमाने  के लिए तीन तरीके से पैसा कमा सकते हैं-

Blogging से पैसे कैसे कमाए = यदि आपका आर्टिकल लिखने में रुचि है तो आप ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते हैं इसमें आपको ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाना होगा तथा बाद में इसमें आपको काफ़ी सारे आर्टिकल लिखकर उसे सभी सर्च इंजन ( Google, yahoo) आदि पर डालना होगा। जिससे आपके ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक आएगा जितना अधिक आप को ट्रैफिक मिलेंगे उतनी अधिक आपकी कमाई होगी आप इस तरीके से भी गूगल पर पैसे कमा सकते हैं।

Youtube से कैसे पैसे कमाएँ = You tube को 2006 मे Google ने खरीद लिया था और यदि आप Google इससे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह भी बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। अगर आपको वीडियो बनाने का शौक है तो आपको यूट्यूब पर अपना चैनल बनाना होगा तथा बाद में आपको उसमें अधिक से अधिक वीडियो को अपलोड करना होगा जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 subscribe और 4000 hour watch time (12 month) मैं संपूर्ण हो जाता है।

तब आपको Adsense के लिए अप्लाई करना होगा तथा जब Adsense approve होगा तो आप के वीडियो पर ऑटोमैटिक एड्स आना शुरू हो जाएगा तथा आप की कमाई भी शुरू हो जाएगी।

Application से पैसे कैसे कमाए = आपको पता होगा कि प्लेस्टोर पर काफी सारे ऐप्स होते हैं जो कि तरह तरह के होते हैं आप चाहों तो उस तरीके के एप्लिकेशन क्रियेट करके भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कोडिंग की थोड़ी सी जानकारी होना आवश्यक है आज के समय में कोई वेब साइट तथा ऐप्स हमें फ्री में एप्लिकेशन बनाने की सुविधा देते हैं जिससे आप काफी सरलता से कोई अच्छा सा एस क्रिएट कर सकते हैं जब आप एप्लिकेशन क्रियेट कर लेते हैं।

तो आपको उसे अधिक से अधिक लोगों शेयर करना है इसमें अधिक से अधिक लोग आपका एप्लिकेशन डाउनलोड कर सके तथा आप चाहे तो उसे प्ले स्टोर पर भी published कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको थोड़े पैसे खर्च हो जाते हैं। इसमें भी जब आपका apps अधिक लोग डाउनलोड कर चूके हों तो आप admob के ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं और ऐप्लिकेशैन पॉपुलर होने के बाद उसे बेचकर भी अधिक पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको गूगल से पैसे कमाने का तीन तरीके बताये है यह पोस्ट आपकों पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जिससे आपके दोस्तों को भी पता चल सके कि गूगल से घर बैठे वह पैसे कमा सकते हैं।