वैसे तो आप जानते ही है की किसी को सुपरस्टार होने के लिए उसकी खूबसूरती ही काफी नहीं होती उसके लिए लगन और टैलेंट भी जरूरी होता है. हाल ही में एक फोटो काफी वायरल हो रही है जो कि बांग्लादेश के सुपरस्टार Hero Alom की है. Hero Alom काफी साधारण सूरत वाले अभिनेता है जिनके चेहरे को लेकर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है. जैसे की आपको बताया है की खूबसूरती इतनी जरूरी नहीं होती. यही बाते Hero Alom पर शूट करती है क्योंकि वो इतनी अच्छी पर्सेनिलिटी के नही है . लेकिन फिर भी बांग्लादेश की अच्छी अच्छी अभिनेत्रियां उनसे काम करने के लिए उत्सुक रहती है.

Hero Alom का पागलपन लोगो में ऐसा छाया हुआ है कि आज इंटरनेट पर सबसे ज्यादा साच किये जाने वाले एक्टर में से एक Hero Alom भी है. आज की हमारी पोस्ट में आपको हम इस हीरो की लाइफ के बारे में बताने जा रहे है. कुछ सुनी और कुछ अनसुनी बाते जो आज हम आपके साथ शेयर करेंगे तो चलिए शुरू करते है Hero Alom की बायोग्राफी.
Hero Alom की Personal Life
हम बात करे अगर Alom के जीवन की तो उनका असली नाम अशरफ़ुल अलोम सईद (Ashraful Alom Saeed) है. उनका जन्म 20 जनवरी 1985 में बोगरा बांग्लादेश में हुआ था. बांग्लादेश में जन्मे Alom का संबंध किसी भी बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है. वह फ्रीलान्स म्यूजिक वीडियो मॉडल एंड एक्टर के तौर पर काम करते है.
अपने टेलेंट के चलते म्यूजिक वीडियो में लोकप्रियता हांसिल करने वाले Hero Alom अपनी वीडियो यूट्यूब और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते है. सोशल मीडिया पर फमऊसे होने के बाद उन्हें एक अभिनेता के रूप में जाना जाने लगा. सीधी सीधी बात करे तो सोशल मीडिया की वजह से Alom ने अपने टैलेंट को लोगो के सामने प्रस्तुत किया. अब उनकी लोकप्रियता इनती है कि बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाडी भी उनके साथ सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर कर चुके है. Jio Phone me call recording kaise kare? How to record call in Jio Phone?
Alom के जीवन के उतार चढ़ाव
हर किसी के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते है लेकिन उनके बीच भी अपनी मंजिल को पाने वाले ही विजेता होता है. इसी तरह से Hero Alom की पर्सनल लाइफ में भी बहुत से उतार चढ़ाव आये. वह बहुत ही गरीब परिवार से थे. उनके पिता चने से बने व्यंजन बेच कर परिवार का गुजारा करते थे. जब वह 10 साल के हुए तो उनके पिता ने उन्हें और उनकी माँ को छोड़कर दूसरी शादी कर ली.
10 साल की उम्र में अपना और अपनी माँ के पेट पलने के लिए Hero Alom चना और चूरन बेचा करता था. एक काम से पूरे परिवार का गुजारा नहीं होता था तो तो वह शाम को वीडियो की दुकार पर बैठ जाया करते थे. कुछ समय में ही आलम ने उस दुकान को खरीद लिया और सीडी और कैसेट बेचने का काम शुरू कर दिया. उनकी दुकान पर एक रेगुलर आने वाले एक आदमी ने उन्हें गोद ले लिया और उन्हें केवल नेटवर्क का काम शुरू करने के लिए मद्दद भी की. 2021 में Jio Phone में वीडियो कॉल कैसे करें, जिओवीडियोकॉल
Hero Alom ने अपने गांव इरुलिया से ही केवल नेटवर्क के काम की शुरुआत की. काम अच्छा चलने लगा लेकिन इससे होने वाली आय काफी कम थी. ऐसे में Hero Alom ने खुद का वीडियो बनाकर अपने ही केवल नेटवर्क पर प्रसारित कर दिया. 2008 में आया Hero Alom का यह वीडियो काफी लोगो द्वारा पसंद किया गया. उसके बाद Hero Alom ने एक एक करके अच्छे-अच्छे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते लोगो के द्वारा Hero Alom को इतना प्यार मिला कि बाद में वह बांग्लादेश के सुपरस्टार बन गए.
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जो किसी की भी ज़िन्दगी बदल सकता है. क्योंकि सोशल मीडिया से आजकल हजारो लोग अपना टेलेंट शेयर कर रहे है. अगर आपमें भी ऐसा कोई टैलेंट है तो आप भी सोशल मीडिया की मद्दद से फेमस हो सकते है. आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना. इससे हमें मोटिवेशन मिलता है.
Pingback: Dp क्या है? DP की फुल फॉर्म क्या है और इसका क्या मतलब होता है? - Hindi Kalam
Pingback: Photo Par Naam Kaise Likhte Hai? - HindiKalam