Hollywood Or Bollywood मे क्या अंतर है?

दोस्तों आज हम जानेंगे Hollywood or Bollywood में क्या अंतर है अगर आप फिल्म देखना पसन्द करते हैं तो अपने जरूर सुना होगा Hollywood or Bollywood, दरअसल अमेरिका में फिल्म इंडस्ट्रीज को Hollywood के नाम से जाना जाता है और जो विश्व भर में लोकप्रिय है जबकि भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्रीज को Bollywood के नाम से जाना जाता है.

Hollywood Or Bollywood मे क्या अंतर है?

Bollywood फिल्मों को भारत के अलावा कुछ गिने चुने देशों में ही देखा जाता है ऐसे में इसकी लोकप्रियता अमेरिकन फिल्मों के तुलना में बहुत कम है कयोंकि Hollywood फिल्मों को अमेरिका के अलावा दुनिया भर के अधिकतर देशों में देखा जाता है अमेरिका में सन् 1903 में पहली साइलेंट मूवी बनाई गयी थी इसके साथ ही Hollywood का जन्म हो गया था फिर इसके बाद सन् 1913 में Bollywood में पहली साइलेंट फिल्म राजा हरिश्चंद्र बनाई गयी थी वैसे तो दोनों फिल्म इंडस्ट्रीज के जन्म में ज्यादा अतंर नहीं है पंरतु Hollywood ने शुरुआत में ही तरक्की करना शुरू कर दिया था.

आज के समय में भी Hollywood पूरे विश्व का सबसे बड़ा सिनेमा जगत जाना जाता है जबकि भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्रीज को लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए 20-30 वर्ष लगा दिया इसके कई कारण है जैसे उस समय भारत ब्रिटिश हुकूमत के अंदर आता था इसलिए भारतीय फिल्मों को उतनी तरक्की नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी उस समय भारत में फिल्मों को सिर्फ पैसे वाले लोग ही देख सकते थे वही अमेरिका एक स्वतंत्र देश था और उसे अपनी फिल्मों को विश्व भर में पहुचाने के लिए अपने देश का पूरा सहयोग मिला था.

यदि आपने दोनों इंडस्ट्रीज की फिल्मों को देखा होगा तो आपने भी महसूस किया होगा कि Hollywood or Bollywood में काफी ज्यादा अंतर है जैसे Hollywood में साइंस फिक्शन और वोर इनकी मुख्य शैली होती है जबकि Bollywood में अधिकतर पारिवारिक और लवस्टोरी की फिल्म देखने को मिलती है इसके साथ ही इनके निर्माण करने की शैली में भी Difference होता है Hollywood में Bollywood की तुलना में उच्च तकनीक का उपयोग किया जाता है. Also Read: मोबाइल का आविष्कार किसने किया? Who invented mobile?

  1. Hollywood में सबसे आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाता है इससे फिल्मों के दृश्यों को रोमांचक और रीयलिस्टक  बनाया जाता है Hollywood की ज्यादातर फिल्मों में इस टेकनोलोजी का प्रयोग किया जाता है जबकि Bollywood में VFX जैसी तकनीक का इस्तेमाल काफी कम होता है
  2. अगर विश्व की लोकप्रिय Hollywood फिल्मों को देखा जाये तो उनका वजट हजारों करोड़ों का होता है जबकि Bollywood फिल्मों का वजट सैकड़ों करोड़ों का होता है
  3. एक साल के अंदर Bollywood में Hollywood से ज्यादा फिल्म बनती है लेकिन दोनों इंडस्ट्रीज में कमाई का बहुत अंतर होता है  उदाहरण के लिए जितना Bollywood 5 फिल्मों में कमाती है उतना Hollywood एक फिल्म का बजट होता है कयोंकि पूरे विश्व के लोग देखते हैं ऐसे में इनकी कमाई भी हजारों करोड़ों में होती है
  4. एक चीज और है जो दोनों में अतंर दिखाती है जैसे Hollywood में फिल्म मशहूर एकटर्स के वजह से होती है उसके एक – एक सीन लोगों को याद रहते हैं जबकि Bollywood में इसका उलटा होता है हमारे यहाँ फिल्म के हीरो मशहूर होते हैं और इन हीरो हीरोइन को देखने के लिए लोग फिल्म देखने जाते हैं यानि अमेरिकन फिल्मों में एकटर फिल्म से मशहूर होते हैं जबकि भारत में फिल्म स्टार अभिनेता से मशहूर होती है

अब आप जान गए होंगे की Hollywood or Bollywood में क्या अंतर है भारत में सिर्फ Bollywood फिल्म इंडस्ट्रीज ही नही है बल्कि साउथ इंडियन, मराठी, भोजपुरी जैसी अनेक फिल्म इंडस्ट्रीज है इन सभी फिल्मों की अपने चाहने वाले है भारत में पहले सिर्फ भारतीय फ़िल्मों को देखा जाता था परंतु बीते कुछ सालों में Hollywood ने भारत में एंटी कर लिया है हमारे भारत के कई लोग Hollywood को देखना बहुत पसंद करते हैं आज हमने आपको जो बताया है उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आपको कुछ नया जानने को मिला होगा

1 thought on “Hollywood Or Bollywood मे क्या अंतर है?”

Comments are closed.