दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाएँ? How to increase customer in shop?

दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाएं के कुछ उपाय = यदि आप की दुकान पर ग्राहक बहुत कम आते हैं और आपके दिमाग में बस एक ही बात आती रहती हैं की दुकान की बिक्री कैसे बढ़ाएं तो आप टेंशन फ्री हो जाएंगे क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको दुकानों में अधिक से अधिक ग्राहक लाने के कुछ तरीके बताने वाले हैं।

जिससे आपकी दुकान में सब ग्राहकों से भरी रहेंगी और ग्राहक एक सामान खरीदने आएँगे और तीन चार सामान और आपकी दुकान की कमाई इतनी अधिक हो जाएगी कि फिर आपकी दुकान में ग्राहक हमेशा भरे रहेंगे कुछ दुकान में ग्राहक बस नाम मात्र के आते हैं।

दुकान को बाहर से आकर्षक बनाया = जब कोई ग्राहक एक ही स्थान पर अधिक सारे दुकानें देखता है तो वह उसी दुकान में जानें सोचता है जो दुकान बाहर से आकर्षित होती है अन्य दुकानों की वजह से आकर्षक ही है यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी दुकान में अधिक ग्राहक आये तो अपनी दुकान को बाहर से आकर्षक लुक प्रदान करें इसके लिए आप चाहें तो किसी शॉप डिजाइनर की मदद ले सकते हैं।

दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाएँ? How to increase customer in shop?

दुकान को समान से भरा हुआ रखे= दुकानदारों से खाते समय बहुत समय पहले मेरे दादा जी ने मुझे एक बात बताई थी जो आज भी मुझे अच्छे से याद है वह इस प्रकार खाली दुकान दुकानदार को खाती है और भरी दुकान ग्राहकों खाती है।

और वह भी बिना कुछ सामान खरीदे मोलभाव चले जाते हैं यदि आप की दुकान में कम ग्राहक आने और कम बिक्री की समस्या से परेशान हैं तो आप हमारा पोस्ट पूरा लास्ट जरूर करें।

यदि आपके दुकान में सामान कम होगा तो कोई ग्राहक नहीं आएगा और आप भी गया तो देखें या किसकी दुकान में सामान तो है ही नहीं यहाँ से कोई कुछ खरीदता भी है या नहीं और मोल भाव करके दुकान से चला जाएगा यही सभी परेशानियों को नजर में रखकर आप अपने दुकान में एक से एक अच्छे सामान रखें जिससे ग्राहक आकर्षक होकर आपके दुकान पर आए और कुछ न कुछ जरूर ले जाए।

Also Read: Realme किस देश की कंपनी है? इस कंपनी का मालिक कौन है?

अनावश्यक चीजों को हटा दें = ज्यादातर देखा जाता है कि किसी दुकान में कुछ ऐसी चीजें मतलब प्रोडक्ट्स होते हैं जो बहुत स्थान को घेरे रहते हैं उसे लेने में बहुत कम ग्राहक आते हैं ऐसे में या तो वह चीज़ खराब हो जाती है।

 या उसके कारण बाकी जोश फुल प्रॉडक्ट को नहीं रख पाते हैं इससे उन सभी प्रकार के प्रोडक्ट्स को हटाते हैं तथा उसके बदले में उन पर टैक्स को रखें जिससे अधिक बिक्री हो रही हो इसका एक और फायदा यह भी है कि अगर आपको दुकान प्रोफेशनल होती चली जाएगी।

  • प्रोडक्ट्स को सही कीमत लगाएं = महंगाई के जमाने को कस्टमर वहीं जाना पसंद करते हैं जहाँ उन्हें दो पैसे कम भी सामान मिलता हो इसलिए अपने ग्राहक के प्रति वफादार रहे हैं उससे किसी भी प्रोजेक्ट को सही कीमत पर लगाए प्रॉडक्ट की कीमत में बदलाव का कारण भी बताए तथा अगर किसी जगह कम कीमत में मिल रहा है तो यह जानने की कोशिश करें कि वह किस आधार पर कम कीमत में दिया जा रहा है तथा अपने कस्टमर को भी अवगत कराया।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि आप अपने दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ा सकते हैं और इससे संबंधित बहुत सी चीजें हमने इस पोस्ट में आपको विस्तार से समझाया है उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो उससे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।