जियोफोन में Callertune कैसे सेट करें? How to set callertune in Jiophone?

Reliance jio ने हमारे smart phone use करने का तरीका ही change कर दिया है. पहले हम बहुत सोच समझ कर अपने फोन मे caller tune set करते थे वही आज के समय में jio phone मे caller tune set करना एकदम free हो गया है. इसी वजह से सभी लोग अपने फ़ोन में कॉलर ट्यून अपनी पसंद का सेट करने लगे हैं. परन्तु आज के समय में भी कुछ ऐसे लोग हैं. जिन्हें अभी तक नहीं पता कि जिओ सभी को ऑफर देता है. Free caller tune service वो भी jio tunes के नाम से, वही इसे activate किया जा सकता हैं. बिना किसी premium के ही, jio tunes देता है Ek catalog जिसमें करीब 4,00,000 से भी ज्यादा गाने मौजूद है.

इन सभी गाने में से कोई भी गाना लोग अपने कॉलर ट्यून के हिसाब से सेट कर लेते हैं वहीं इस सर्विस को आप SMS के सहायता से भी एक्टिवेट कर सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं जियोफोन में ट्यून सेट करने का तरीका यहाँ हम आपको दो तरीके बताने वाले हैं जिसमें पहला तरीका Jio Music App  है और दूसरा तरीका मैसेज का है पहले तरीके के लिए आपके फ़ोन में jio Music ऐप इंस्टॉल होना चाहिए इससे आप मुक्त है बिना किसी परेशानी के कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं. और दूसरे तरीके में आपको सिंपल जिओ को एक मैसेज करना होगा इसके पश्चात आप कोई भी गाना सुन कर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं तो हम आपको दोनों तरीके बता रहे हैं.

जियोफोन में Callertune कैसे सेट करें? How to set ringtone in Caller tune?

Jio phone मे Jio music app के द्वारा caller tune kese lagaye.

जियो phone मे jio music app के द्वारा कॉलर ट्यून कैसे सेट कर सकते हैं.

  1. आपको सबसे पहले अपने जियोफोन में जिओ म्यूजिक ऐप डाउनलोड करना है यदि आपने पहले से इसे डाउनलोड नहीं किया है तो आपके पास my jio ऐप होना जरूरी है कि इस एप की सहायता से आप jio music app सहज ढंग से इंस्टॉल कर सकते हैं.
  2. इसके बाद आपको इस डाउनलोड किया हुआ जिओ म्यूजिक ऐप को खोलना है वहाँ पर आपको एक सर्च बॉक्स मिलता है वहाँ पर आप अपने पसंदीदा गाने चुन सकते हैं
  3. किसी एक गाने को सेलेक्ट करके उस पर क्लिक करें फिर आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाई देता है जिसमे की एक विकल्प ऐसा भी होता है जिसमे लिखा होता है set as jio tune उस पर click करके उस गाने की jio tune के हिसाब से set कर सकते है.
  4. यदि किसी गाने पर क्लिक करने के बाद आपको set as jio tune वाला विकल्प दिखाई नहीं देता तो इसका मतलब है कि वो गाना अभी के समय में कॉल ट्रेन के लिए उपलब्ध नहीं है ऐसी स्थिती में आप दूसरे गाने को सेलेक्ट कर सकते हैं.
  5. एक क्लिक करने के set as jio tune पर थोड़ी देर में वो गाना आपके जियोफोन में बटोर caller tune के हिसाब से set हो जाता है एक बार सेट होते ही आपको एक मैसेज भेज दिया जाता है आपने सफलतापूर्वक कॉलर ट्यून के लिए गाना सेट कर लिया है इन सभी स्टेप को सही तरीके से पढ़ कर आप बहुत ही आसानी से अपने जियोफोन में फ्री कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं

Jio phone मे SMS भेज कर caller tune कैसे सेट करें?

आपको जियोफोन में एसएमएस के द्वारा caller tune सेट करने के लिए sms भेजना होता है जिससे आपको SMS JP to 56789 को नीचे बताई गयी codes के साथ भेजना होगा ये code इस प्रकार है –

MOVIE send it to 56789

ABLUM send it to 56789

SINGER send it to 56789

एक बार यदि आपने वो मैसेज भेज दिया तो फिर आपको एक मैसेज भेजेंगे आप से Confirmation प्राप्त करने के लिए

जैसे ही आप उत्तर देते हैं Y लिख कर तब आपको फिर से एक Confirmation message भेजेगा इससे आपके जियोफोन में जिओ ट्यून सफलतापूर्वक सेट हो चुका है

निष्कर्ष  = आज के हमारे इस पोस्ट से आपने जियोफोन में कॉलर ट्यून सेट करना सीख लिए होंगे आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubts हैं तो आप नीचे comments कर सकते हैं.