ICICI Bank balance check number kya hai?

यदि आप भी ICICI बैंक के ग्राहक हैं. और अपने मोबाइल की सहायता से ही अपने ICICI बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही बड़ी सरलता से ICICI bank balance चेक कर सकते हैं आईसीआईसीआई बैंक का पूरा नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया है साथ ही ICICI bank भारत का सबसे बड़ा तीसरा बैंक है जिसके पूरे भारत मैं 2883 शाखाएँ और 10021 एटीएम हैं

ICICI बैंक भारत के साथ ही पूरे विश्व में शामिल हैं और देखा जाए तो बाजार कैपिटलाइजेशन की नजर से यह भारत का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है. इसलिए आप ICICI bank balance घर बैठे बैठे भी चेक कर सकते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको ICICI bank balance चेक करने के कई तरीके बताएंगे जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं और जो तरीका आपको आसान लगे आप उसका उपयोग कर सकते हैं.

ICICI Bank balance check number kya hai?

ICICI bank balance check kese kre

ICICI bank balance check करना बहुत ही सरल है लेकिन बहुत सारे लोगों को अभी तक नहीं पता कि ICICI bank balance कैसे करते हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है हम आपको आज सरल से सरल तरीका बताएंगे जिससे आप बहुत आसानी से कुछ ही मिनटों में अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं

SMS से ICICI bank ka balance check करे

ICICI bank balance check करने के लिए आप एस एम एस प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको एक मैसेज भेजना होता है और आपके अकाउंट का बैलेंस आपके सामने आ जाता है इसके लिए अपने मोबाइल से IBAL लिख कर अपने बैंक अकाउंट के लास्ट 6 डिजिट के साथ 5676766 या 9215676766 पर भेजना है. इसकी कुछ मिनटों बाद ही आपका ICICI बैंक बैलेंस मैसेज आ जायेगा और आपको ध्यान देना है कि नंबर उसी मोबाइल नंबर से करना है जो आपके ICICI bank में रजिस्टर हो.

Miss call से ICICI bank  ka balance check kre

ICICI bank ka balance चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है क्योंकि इसमें आपके अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मिस कॉल करना पड़ता है और इसके करते ही आपके बैंक बैलेंस मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो जाता है अपने ICICI bank ka balance Miss call द्वारा चेक करने के लिए आपको 9594612612 या 02230256767 number पर phone करना पड़ता है जिसके बाद फ़ोन अपने आप कट हो जाता है और आपका बैंक अकाउंट का बैलेंस मैसेज द्वारा प्राप्त हो जाता है.

ICICI bank पासबुक से balance check करे?

यदि आप online किसी भी प्रकार का बैंक से जुड़ा काम नहीं करना चाहते तो उसके लिए आपको ऑफलाइन ही अपने ICICI बैंक बैलेंस चेक करना है तो उसके लिए आप ICICI बैंक पासबुक का उपयोग कर सकते हैं जिन लोगों को बैंक में आना जाना रहता है वह लोग अपना बैलेंस पास बुक के माध्यम से बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको अपनी बैंक पासबुक का बैंक से अपडेट कराना है जिसमें आपके बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाती है

निष्कर्ष =  आज हमने आपको इस आर्टिकल मे बताया है कि ICICI bank का balance आप घर बैठे ही अपने फ़ोन द्वारा बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं हमारा यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने फ्रेंड के साथ शेयर जरूर करें.