Idea मे Caller Tune कैसे सेट करें?

दोस्तों हम आपको आज इस पोस्ट में बताने वाले हैं Idea मे Caller Tune कैसे सेट करें यदि आप भी आइडिया सिम का उपयोग कर रहे हैं और आप भी जानना चाहते है की Idea मे Caller Tune कैसे सेट किया जाता है तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकती हैl

तो हमारे इस पोस्ट को पूरा लाश तक जरूर पढ़ें आइडिया हमारे देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, जो 1995 से भारत मे अपनी सुविधाएं उपलब्ध कर रही हैl

परंतु जिओ और एयरटेल के सस्ते प्लान और अच्छी सर्विस की वजह से अधिकतर लोग जिओ और एयरटेल की सिम का उपयोग करता पसंद करते है।

जिसके वजह से 31 अगस्त 2018 को इंग्लैंड की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन और आइडिया ने Tie Up कर लिया और कंपनी का नाम भीआई VI मतलब वोडाफोन आइडिया रख लिया हैl

Idea मे Caller Tune कैसे सेट करें?

कंपनी का मुख्य उद्देश्य लोगों को अच्छी सर्विस देना है ताकि कंपनी अधिक से अधिक कस्टमर को अपनी ओर आकर्षित कर सकें और कॉलर टोन भी उसमें से एक है जो बहुत सारे टेलीकॉम कंपनियों अपने रिचार्ज प्लान के साथ फ्री में प्रोवाइड करती हैl तो कई पर आपको इसके लिए कुछ चार्ज देने पड़ते हैं आज के इस पोस्ट में हम इससे संबंधित सभी चीजों को स्पष्ट रूप से बता रहे है।

Idea मे Caller tune कैसे सेट करें?

तो चलिए जानते हैं आइडिया सिम में कॉलर टोन कैसे लगाया जाता है नीचे हमने स्टेप बाई स्टेप आपको बताया है आप इन स्टेंस को फॉलो करके अपने आइडिया के सिस्टम में कॉल टोन लगा सकते हैं-

  1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स खोलना है इसमें HB टाइप करके 56789 पर भेज देना है या मेसैज बिल्कुल ही फ्री होगा यानी इस मैसेज से आपके बेलेंस के पैसे नहीं कर सकते है।
  2. अब एक मैसेज आएगा जिसमे लिखा होगा कि आपकी Caller tune की रिक्वेस्ट सर्विस ली गई हैंl
  3. इसके कुछ देर बाद और एक मैसेज आएगा जो कि कंफर्मेशन मैसेज होगा।
  4.  अब आपको इसकी रिप्लाइ मे एक 1 टाइप करके फिर भेज देना है।
  5.  रिप्लाइ करने के कुछ देर बाद आपकी फ्री कार्टून सेट हो जाएगी आप दूसरे फ़ोन से कॉल करके चेक कर सकते है।

 तो इस प्रकार आप बहुत ही सरलता से अपने आइडिया नंबर में हैलो ट्यून लगा सकते है बिल्कुल फ्री है यदि आप अपने आइडिया नंबर पर मन पसंद गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आइडिया के ऑफिशियल्स ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करना होगा इसकी सहायता से आप अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून आइडिया किसे में लगा सकते है।

Also Read: VI वेलेंस चेक कैसे करे? How to check VI mobile number balance?

आइडिया सिम में कॉलर ट्यून कैसे चेक करें?

जब आपने कॉलर ट्यून सेट कर ली है तो आपको अगला सवाल यह होगा की यह कॉलर ट्यून सही से सेट हो गई हैं या नहीं यह चेक कैसे करें?

साथ ही साथ जब आप अपने फ़ोन नहीं उठाएंगे तो यह कॉलर tune कितनी बजेगी और इसमें किस प्रकार का संगीत सुनाई देगा इत्यादि आइडिया कॉलर ट्यून ठीक से सेट हुई भी है या फिर नहीं इसे चेक करना काफी सरल है तो चलिए जानते हैं-

यदि आप किसी के साथ रहते है या घर पर है तो सबसे पहले किसी और का मोबाइल लेकर उसके मोबाइल से अपने आइडिया के नम्बर पर कॉल करें जब आप खुद को कॉल करेंगे तब आप उसके मोबाइल पर अपनी कॉलर ट्यून को सुन सकते हैंl

 इसी प्रकार से आप कन्फर्म कर सकते हैं कि आपके मोबाइल पर आइडिया की कॉलर ट्यून सही से सेट हो चुकी है या फिर नहीं यह सबसे सरल और बेस्ट उपाय हैl

 अपने मोबाइल पर आइडिया की कॉलरट्यून को चेक करने का आप अकेले भी है तो भी आप किसी जाननेवाले को कॉल करके उसे कॉल बेक करने को कह सकते हैं और फिर उनसे पूछ सकते हैं कि आपको कॉल करने पर किस तरह की कॉलर ट्यून सुनाई दे रही थीं इससे आप पूरी तरह से कन्फर्म हो जाएंगे अब आपकी आइडिया की सिम पर कॉलर टोन सेट हो गई है।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि आप अपनी आइडिया कि सिम मे caller tune कैसे लगा सकते हैं और आप इसे चेक कैसे कर सकते हैं उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होंगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।