ईमानदारी इन हिंदी Imandari in hindi

ईमानदारी का अर्थ जीवन में किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी सच्चाई होती है। इसके द्वारा किसी से झूठ ना बोलना किसी भी बुरी आदतों का शिकार ना होना या किसी को अपने गलत व्यवहार से तकलीफ देना आदि सभी चीजें इमानदारी के अंतर्गत ही शामिल की जाती है। ईमानदार व्यक्ति हमेशा ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होता जो कि नैतिक रूप से गलत होती है।

इमानदारी किसी भी नियम कानून को नहीं तोड़ने का काम करती है। अनुशासन में रहना अच्छे से व्यवहार रखना, सच बोलना, दूसरों के साथ ईमानदारी के साथ बर्ताव करना, उनकी मदद करना यह सभी प्रकार के लक्षण इमानदारी में ही होते हैं। आज हम आपको ईमानदारी को लेकर जो अक्सर बच्चों की पढ़ाई में, न्यूज़पेपर में इंटरव्यू में आदि में ईमानदारी को लेकर कई तरह के सवाल किए जाते हैं या फिर कई बार ईमानदारी पर निबंध भी आ ही जाते हैं, आज इस पोस्ट के द्वारा हम ईमानदारी इन हिंदी पर ही लेख लिखने जा रहे हैं आइए जानते हैं..

ईमानदारी इन हिंदी Imandari in hindi

होती क्या है “ईमानदारी”

ईमानदारी व्यक्ति के जीवन में बहुत ही जरूरी होती है। क्योंकि आज ईमानदार,विश्वसनीय और सच्चा होना ही ईमानदारी की निशानी माना जाता है। आज एक व्यक्ति का खुद के लिए तथा दूसरों के लिए ईमानदार होना ही बहुत जरूरी होता है, क्योंकि ईमानदारी व्यक्ति के अंदर के सभी गुणों को दूसरों के सामने दिखाती है और जीवन में किसी भी बुरी परिस्थिति के अंदर साहस और आत्मविश्वास उत्पन्न करती है तथा हर बुराइयों को लड़ने में व्यक्ति का साथ देती है इसीलिए ईमानदारी को इंसान की सबसे अच्छी नीति बताया गया है।

ईमानदारी के लिए बहुत अधिक अभ्यास और समय की ही जरूरत सभी को पड़ती है। ईमानदारी के अंदर हमेशा सच्चाई और भरोसा हर व्यक्ति के प्रति होना चाहिए।

ईमानदारी का महत्व

ईमानदारी सच्चाई का एक अच्छा गुण और बहुत अधिक महत्व वाला गुण भी इसमें शामिल है। हमेशा परिवार, समाज पूरे संसार की प्रशंसा ईमानदारी के ही द्वारा की जाती है। ईमानदारी की संपत्ति को रखने वाला आज हर व्यक्ति सच में ईमानदार ही कहलाता है। एक इंसान ईमानदार है या फिर बेईमान यह बात पूरी तरह उसके परिवार की नैतिकता और उसके आसपास के वातावरण में हो रहे माहौल पर निर्भर करती है।

अगर किसी भी व्यक्ति के माता-पिता ईमानदार है तो निश्चित रूप से उसके बच्चों में भी वह अनुवांशिक रूप से आ ही जाते हैं, अन्यथा ईमानदारी को किसी अभ्यास के द्वारा विकसित करना बहुत कठिन काम होता है। ईमानदारी के लिए हमेशा धैर्य और लगन की भी जरूरत हर इंसान को पड़ती है।

एक ईमानदार व्यक्ति के लिए हमेशा उसकी इमानदारी की वजह से वह सूर्य की तरह और अपने उन्नति प्रकाश और अधिक ऊर्जा के लिए ही जाना जाता है ईमानदारी एक ऐसा गुण है जो हर व्यक्ति के जीवन में उसके कामयाब होने और उसको सम्मान प्राप्त करवाने में मदद प्राप्त करवाता है। ईमानदारी व्यक्ति के नैतिक चरित्र को भी एक अलग पहचान देती है। बेईमान लोग दूसरों से आसानी से भरोसा और सम्मान प्राप्त कर लेते हैं, लेकिन किसी कारणवश जब वह पकड़े जाते हैं तो हमेशा के लिए अपने सम्मान और इज्जत को खो देते हैं।

व्यक्ति के जीवन में ईमानदारी की भूमिका

ईमानदारी हर व्यक्ति के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस ईमानदारी की वजह से व्यक्ति अपने जीवन की सच्चाई को खुली आंखों से भी देख सकता है। समाज के लोगों के द्वारा आज हर इंसान को ईमानदार कहा जाना सभी व्यक्ति के लिए बहुत अच्छा परिणाम माना जाता है। कहते हैं ईमानदारी हर व्यक्ति के जीवन में कमाई गई असली संपत्ति मानी जाती है। जो कि कभी खत्म नहीं होती है।

इसको कोई चोरी नहीं कर सकता है, कोई जला नहीं सकता है। आजकल समाज में ईमानदारी की कमी लोगों के बीच के अंतर का बहुत बड़ा कारण बन रही है। इमानदारी कोई वस्तु नहीं होती है जिसको खरीदा या बेचा जा सकता है। बच्चों में एक अच्छी आदत के रूप में विकसित करने के लिए ईमानदारी की शुरुआत अगर घर से की जाए तो सबसे ज्यादा अच्छी होती है। क्योंकि घर वह जगह होती है, जहां से बच्चा अपने जीवन की शुरुआत करता है।

वहीं से सभी बच्चे सच में झूठ बोलना सीखते हैं या सच्चाई की शुरूआत उनके घर से ही की जाती है। जब बच्चों को बचपन से ही इमानदारी के गुणों हर बात सिखाएंगे तभी बड़े होने पर वह बच्चे सही रास्ते पर चल पाएंगे। आज हमारे समाज में ईमानदारी की हर युवा वर्ग में बहुत कमी थी देखने को मिल रही है, जिसका कारण समाज में चोरी हत्या, लूटपाट, भ्रष्टाचार जैसी भयानक चीजें पैदा हो गई हैं।

सफल जीवन के लिए ईमानदारी

ईमानदार होना आज हर व्यक्ति के अच्छे चरित्र का निर्माण करता है। ईमानदारी के द्वारा उच्च गुणवत्ता का विकास हर इंसान का होता है। ईमानदारी के द्वारा किसी भी व्यक्ति के मस्तिष्क और व्यक्तित्व को शांत करके आसानी से बदला जा सकता है। एक शांत मस्तिष्क शरीर मन और आत्मा के बीच में उपयुक्त बैलेंस बनाकर हर व्यक्ति को संतुष्ट कर देता है। ईमानदार लोग हमेशा सभी के दिलों में रहते हैं।

आज समाज में ईमानदार लोग ही अच्छे व सम्मानीय माने जाते हैं, उन्हीं लोगों को आज समाज में बहुत आदर सम्मान सत्कार दिया जाता है। इमानदारी सोने और चांदी, हीरे, मोती जैसी कीमती चीजों से भी बहुत ज्यादा कीमती होती है। इमानदारी की लत ऐसी है जो बिना विकसित किए आती है।

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल के द्वारा ईमानदारी इन हिंदी के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करके आप बता सकते हैं।