IMPS full form in Hindi?

IMPS full form in Hindi, IMPS का full form क्या है. IMPS इसका हिंदी में अर्थ क्या है. ऐसे सभी प्रश्नों के उत्तर हम आपको आज के इस पोस्ट में बताएंगे IMPS ki full form Immediate payment service होती है. इसका हिंदी अर्थ तत्काल भुगतान सेवा है. Immediate payment service एक banking payment system service है. जिसके माध्यम से आप वर्तमान समय में money को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेज सकते हैं.

IMPS को सबसे पहले 2010 मे लाया गया था! इसे NEFT और RTGS के बाद शुरू किया गया है इसी वजह से यह लोगों के बीच फेमस है इसका इस्तेमाल करके कोई भी बहुत कम समय में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं National payments corporation of India ने सबसे पहले IMPS को शुरू किया इस सेवा के माध्यम से आप 24  घंटे में कभी भी मोबाइल फ़ोन इंटरनेट एटीएम के द्वारा किसी भी बैंक में Electronic fund transfer कर सकते है.

इस सेवा की शुरुआत सबसे पहले August 2010 मे एक pilot project के दौरान शुरू किया गया था और 22 नवंबर 2010 को इससे एक पूर्ण सेवा के तौर पर प्रारंभ कर दिया गया था परंतु शुरू में इसे सिर्फ थोड़े से बैंक जैसे की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , ICICI bank  , Bank of India ने ही लॉन्च किया था परंतु बात मैं यह HDFC bank और Axis Bank जैसे दूसरे निजी बैंक ने भी यह सर्विस प्रारंभ कर दी आज के वक्त में NPCI की वेबसाइट पर इस सर्विस को प्रोवाइड कराने वाले सभी बैंक की पूरी लिस्ट दी गई है !

IMPS full form in Hindi?

IMPS के लाभ क्या है?

  1. IMPS के द्वारा आप 24 घंटे और बैंक  की छुट्टियों में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं  IMPS की  सर्विस NPCI के माध्यम से संचालित है जो कि बहुत ठीक और सुरक्षित है
  2. IFSC कोड और बैंक अकाउंट नंबर , मोबाइल नंबर और Maid आधार नंबर के जरिए से पैसे भेजने की सुविधा भी है
  3. यदि आपके पास इंटरनेट का कनेक्शन नहीं है तो भी आप Used कोड या SMS के द्वारा भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है

IMPS NEFT और RTGS से बेहतर क्यों हैं ?

IMPS  लगभग अन्य Money transfer service जैसे NEFT और RTGS से बेहतर है क्योंकि NEFT मे Money transfer होने में वक्त लगता है और RTGS मे वैसे तो Real Time में पैसे ट्रांसफर होता है परन्तु RTGS 15000 से अधिक के Transaction लिए उपलब्ध होता है

IMPS के द्वारा कैसे पैसों का ट्रांसफर करें ?

आज के समय में कई तरीका है जिसके माध्यम से आप पैसो का ट्रांसफर कर सकते हैं उन्हीं के बारे में हम आपको जानकारी देंगे जिसे आप आगे उपयोग में ला सकते हैं

IMPS करना Bank account और IFSC Code के द्वारा

 IMPS का उपयोग करना बैंक अकाउंट और IFSC डीटेल्स के माध्यम  से था  यह एक बहुत ही common तरीका है फंड ट्रांसफर करने के लिए इस  जरिये  से आप किसी  को भी जिनका  किसी भी बैंक में यदि एक अकाउंट भी हो तब भी आप सफलता से उन्हें पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इस कार्य को करने के लिए  आपके पास  सिर्फ एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना ज़रूरी है  जो कि net banking या mobile banking data कुछ भी हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है

  1. सबसे पहले अपने नेट बैंकिंग अकाउंट पर लॉग इन करें
  2. फिर बाद में आप जिसे beneficiary के हिसाब से add करना चाहते हैं उनके सारी डिटेल्स भरकर उन्हें नए beneficiary  के हिसाब से add करे beneficiary कैसे add करे इसकी जानकारी मैंने पहले ही बता दी है इसमें आपको सिर्फ सही डीटेल्स चेक करने की आवश्यकता है ये करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आ जाती है
  3. एक बार अपने beneficiary को add कर ली है फिर आप डीटेल्स को सेलेक्ट कर सकते हैं और आप जितना अमाउंट भेजना चाहते हैं उसे mention  कर सकते हैं इसके साथ आप कुछ जरूरी कॉमेंट्स भी लिख सकते हैं
  4. इसके बाद आपको details verify करने की जरूरत है फिर बाद में एक बार सारी डीटेल्स को चेक कर सकते हैं एक बार last time verify कर ले
  5. अंत में इसे कन्फर्म करें
  6. ऐसा करते ही फ़ौरन पैसे आपके account से debit होकर receiver’s account मे credit हो जायेंगे कुछ ही पलों में
  7. अब आपको एक SMS receive करेंगे जहाँ पर आपके transaction की details रहेंगी इसे संभाल कर आप रखें ताकि कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप payment को लेकर bank वालो को ये reference number दिखा सकते है

निष्कर्ष  = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है  की IMPS के लाभ क्या है ?  IMPS के  द्वारा पैसो का ट्रांसफर कैसे करते हैं. अगर आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें !