अगर आप कार के शौकीन हैं तो आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि india ki sabse mahangi kar कौन सी है। आपको बता दें कि भारत में महंगी कारों के शौकीन बहुत सारे लोग हैं विदेशी कंपनियां एक से एक लग्जरी कार भारत के लिए लॉन्च करती है और करोड़ों रुपए में भारत के रोड पर लग्जरी गाड़ियां चलती है। ऐसे में अगर आप india ki sabse mahangi kar के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है नीचे बताई गई लिस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें आप समझ जाएंगे कि यहां एक से बढ़कर एक कार के धुरंधर है।

india ki sabse mahangi kar
भारत में केवल मारुति और नैनो टाटा जैसी गाड़ियां नहीं बिकती यहां लग्जरी गाड़ियों की भी काफी डिमांड है लग्जरी गाड़ियों में सबसे शानदार गाड़ी रोल्स रॉयस की मानी जाती है तो भारत की सबसे महंगी गाड़ी रोल्स रॉयस कंपनी की ही है।
- रॉल्स रॉयस फैंटम VIII EWB
Rolls-Royce ब्रिटिश कंपनी है जो अपने लग्जरी गाड़ियों की वजह से विश्वभर में प्रचलित है यह गाड़ी रोल्स रॉयस कंपनी की सबसे शानदार और लेटेस्ट गाड़ी है जिसकी कीमत भारत में सभी प्रकार की एक्साइज ड्यूटी लगाने के बाद 10 करोड़ पचास लाख होती है। भारतीय सड़क पर चलने वाली यह सबसे महंगी गाड़ी है।
- रॉल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप
यह रोल्स रॉयस की दूसरी सबसे शानदार गाड़ी है जो भारत में आम तौर पर मुंबई शहर में देखी जाती है। इस गाड़ी का इंजन काफी मजबूत है जिसमें 12 लीटर पेट्रोल बड़ी आसानी से भरा जाता है और 460 बीएचपी के पावर के साथ इस गाड़ी का इंजन इसे काफी मजबूत बनाता है अगर आप रफ्तार के शौकीन है यह गाड़ी बिल्कुल आपके लिए है एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो 8 करोड़ 60 लाख में बिकने वाली यह गाड़ी भारत की दूसरी सबसे महंगी गाड़ी है।
- रॉल्स-रॉयस डॉन
अगर आप जेम्स बांड के फिल्मों के शौकीन है और एक काले रंग की खुफिया गाड़ी में घूमना पसंद करेंगे तो इस गाड़ी का डिजाइन बिल्कुल वैसा ही है। स्टाइल और आरामदायक सुविधाओं से लैस रोल्स रॉय की यह गाड़ी भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। कभी इंजन काफी मजबूत है और रफ्तार दीवाना कर देने वाला है यह गाड़ी अपने डिजाइन की वजह से सबसे ज्यादा चलन में रही है एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो 6 करोड़ में भारत बाजार में यह गाड़ी आपको मिलेगी।
- लैम्बोर्गिनी अवेंताडोर रोडस्टर
Lamborghini स्पोर्ट्स कार कंपनी के रूप में पूरे विश्व में जाना जाता है। लैंबॉर्गिनी का एल्बम का डोर मॉडल साल 2012 में बनकर तैयार हुआ और 2013 में भारतीय बाजार के लिए आया इस कंपनी का दावा है कि इसकी गाड़ी 3 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है इसकी फुल स्पीड की बात करें तो 350 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से यह गाड़ी चल सकती है। सभी रफ्तार के शौकीन लोग इस गाड़ी को काफी पसंद करते है एक्स शोरूम प्राइस 5 करोड़ 30, लाख है जो इसे भारत के कुछ सबसे महंगी गाड़ियों की लिस्ट में शामिल करता है।
- बेंटले मलसैन
काफी सुंदर स्टाइल के साथ रफ्तार का मजा देने वाली यह गाड़ी 1100 का टॉर्क जनरेट कर दी है जो लग्जरी गाड़ियों में जनरेटर की जाने वाली टॉर्क और मजबूत इंजन के मामले में इसे टॉप पर लाती है। इस कंपनी का दावा है कि 5 सेकेंड में यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। जिसकी मार्केट वैल्यू इस वक्त 5 करोड़ है।
- Must read – Vijay Sethupathi Kaun Hai- Income, Age and Many More.
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ने के बाद आप समझ पाए होंगे कि भारत में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं और रोल्स रॉयस की गाड़ियां किस प्रकार भारतीय सड़क पर अपना जलवा बिखेरते हुए हैं। अंततः अगर इस लेख से आपको india ki sabse mahangi kar के बारे में पता चला है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें और अपने विचार हमें कमेंट करके बताना ना भूलें