Inkjet printer क्या है और कैसे काम करता है?

Printers का उपयोग को आप सभी लोगों ने किया ही होगा परन्तु क्या आप जानते हैं की यह एक Inkjet printer क्या है? यह कैसे काम करता है अगर आपको नहीं पता तो आज का यह हमारा पोस्ट Inkjet printer क्या होता है आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है इस पोस्ट को बीच में skip ना करें।

क्योंकि इसमें आपको काफी ज्यादा नई चीजों के बारे में जानने को मिल सकता है जिन्हें शायद आप न जानते हों 20 से 30 साल पहले बहुत सारे लोगों ने यह सोचा था कि कंप्यूटर के आ जाने से पेपर का उपयोग बिल्कुल ही बंद हो जाएगा यहाँ तक कि Xerox company, जिन्होंने की Photo copiers को सबसे पहले साल 1960 में हम लोगों के उपयोग के लिए लाया था।

Inkjet printer क्या है और कैसे काम करता है?

वह लोग भी इस बात को लेकर काफ़ी ही अधिक परेशान थे क्योंकि उनका बिज़नेस मुख्य रूप से पेपर के ईदगीर्द हो गया था परंतु आगे जाकर वैसा कुछ भी नहीं हुआ पेपर ठीक वैसे ही पॉपुलर बना जैसे की पहले था ऐसा इसलिए क्योंकि जितनी भी टेक्नोलॉजी आ जाए लोगो को कुछ चीजे ठीक वैसे ही चाहिए होती है।

जैसा की पहले थी ऐसे में पेपर भी उन्हीं चीजों में से एक होता है ऐसे में बाद प्रिंटिंग करने के तरीके से अधिक परिवर्तन देखा गया है डिजिटल कैमरा और कंप्यूटर के बाद जानें से लोग अभी अपने घरों में ही प्रिंटिंग की सहायता से फोटोस या डॉक्यूमेंट प्रिंट कर लेते हैं।

और बात अगर printers की हो तो भला इंकजेट प्रिंटर कैसे पीछे हो सकता है वैसे यह उन प्रिंटर्स के प्रकार में से है जिन्हें कि लोग अधिक पसंद करते हैं उपयोग करने के लिए।

इंजेक्ट पेंटर क्या है? ( What is Inkjet printer)

हम आपको Inkjet printer के विषय में बता रहे हैं जैसा कि आम तौर पर हम प्रिंटर का नाम सुनते ही होंगे परन्तु हमें यह नहीं पता होता कि यह कौन सा प्रिंटर होता है ज्यादातर दो प्रकार के प्रिंटर यूज़ किए जाते हैं इंकजेट प्रिंटर और लेज़र प्रिंटर हम आपको आज इंकजैट प्रिंटर के विषय में बताने वाले हैं।

Inkjet printer एक प्रिंटिंग डिवाइस होता है जो हमारे इनपुट को आउटपुट में बदलने का काम करती है मतलब कि जो काम हम कंप्यूटर पर करते है जिसे कोई डॉक्यूमेंट और हम उसे प्रिंट करना चाहते हैं तो इंकजेट प्रिंटर कंप्यूटर के माध्यम से पेपर पर प्रिंट कर देता है।  

इंक्जेट प्रिंटर कैसे कार्य करता है?

Inkjet printer कैसे काम करता है? यह जानने के लिए हमें सबसे पहले अपने प्रिंटर को यूएसबी केबल के माध्यम से अपने cpu से जोड़ना होता है और जब कुछ प्रिंट करना चाहते हैं जैसे फोटो या कोई डॉक्यूमेंट तो हम अपने मॉनिटर के माध्यम से प्रिंटर को निर्देश देते हैं तो हम प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करते हैं।

जैसे ही हम क्लिक करते हैं वैसे प्रिंटर का काम शुरू हो जाता है प्रिंटर में कॉटेज हेड में बारीक बारीक नॉजल लगे होते हैं उनके माध्यम से इंक गर्म होकर भाप के रूप में पेपर पर पड़ती है जिसके माध्यम से पेपर पर प्रिंटिंग हो जाती है इसलिए यह जल्दी से सूख भी जाती है और इस प्रकार से अपने डॉक्यूमेंट्स और फोटोस प्रिंटर कर लेते हैं।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि इंकजेट प्रिंटर क्या है तथा इंक जेट प्रिंटर कैसे कार्य करता है? उम्मीद है कि हमारी आज की इस पोस्ट से आपने जरूर ही कोई नई चीज़ सीखी होगी यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

हमारे इस लेख में आपका कोई सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं हम आपके सभी प्रश्नों के उत्तर बताएंगे।