Instagram Live Streaming- Instagram Par Live Kaise Aaye?

सोशल मीडिया के इस दौर मे आज एक जहाँ छोटी से छोटी घटना तेजी से वाइरल हो जाति है। उसके पीछे यूजर की जागरूकता व सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के कारण है। वर्तमान समय मे 80% से अधिक लोगों के पास स्मार्ट फोन है, व सभी सोशल मीडिया ऐप्लकैशन जैसे इंस्टाग्राम, फेस्बूक व व्हाट्सप्प का नित्य प्रयोग करते है। ऐसे मे लोगों के बीच नए ट्रेंड की शरुआत हुई है, जिसे लाइव स्ट्रीमिंग या लाइव जुड़ना कहाँ जाता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से यूजर अपने मित्र को इन्वाइट कर लाइव आ सकते है। परंतु यह लाइव ऑप्शन हर एक सोशल मीडिया ऐप्लकैशन मे भिन्न तरीके से है। जिसके बारे मे हम आज की इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। जी हाँ, हम आपको बताएंगे की आप कैसे इंस्टाग्राम पर लाइव आ सकते है। 

Instagram Live Streaming- Instagram Par Live Kaise Aaye?

Instagram पर लाइव कैसे आए?

अगर आप इंस्टाग्राम पर लाइव आना चाहते है, तो उसके लिए आपको केवल चंद स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

आज के समय मे जिस प्रकार से रील का ट्रेंड चल रहा है, उसे देखते हुए हर कोई अपना अकाउंट को बेहतर बनाना चाहता है। इसके अलावा कुछ लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट की मदद से अपने बिजनस को भी प्रमोट करना चाहते है। तो कुछ ब्रांड प्रमोशन के लिए लाइव स्ट्रीमिंग करते है। अगर आप इनमे से एक है, व इंस्टाग्राम पर लाइव आने को लेकर सेटिंग या फंगक्शन से परिचित नहीं है। तो आज की इस जानकारी के माध्यम से आपको हर एक जानकारी सरल भाषा मे दी जाएगी। नीचे कुछ प्रमुख स्टेप्स दी गए है, जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर लाइव आ सकते है। 

यह भी पढिए:  Telegram dating groups टेलीग्राम डेटिंग ग्रुप

  • सबसे पहले अपनी डिवाइस मे इंस्टाग्राम लैटस्ट वर्ज़न इंस्टाल करे-  यदि आप सोशल मीडिया पर न्यू यूजर है, व इंस्टाग्राम को लेकर सचेत नहीं है। तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे गूगल प्ले स्टोर की मदद से इंस्टाग्राम डाउनलोड करना होगा। इंस्टाग्राम डाउनलोड होने के तुरंत बाद सेटिंग्स मे जाकर आलो तो अन्नोन सोर्स पर क्लिक कर ऐप्लकैशन को रन करना होगा। ऐसे करने पर आपके डिवाइस मे इंस्टाग्राम स्वचालित हो जाएगा। 
  • न्यू अकाउंट क्रीऐट करे- इंस्टाग्राम इंस्टाल करने के बाद आपको अपना प्रोफाइल क्रीऐट करना होगा जिसके लिए आपको ईमेल या मोबाईल नंबर की जरूरत पड़ेगी। आपको क्रीऐट अकाउंट पर क्लिक करे ईमेल या मोबाईल नंबर फिल करना होगा जिसके बाद आपको उसी अड्रेस पर एक otp प्राप्त होगा। otp फिल करने के बाद आपको अपनी सहूलियत के हिसाब से पासवर्ड क्रीऐट करना होगा साथ ही अपना एक यूनीक यूजर नेम भी।

अब आपका इंस्टाग्राम पूर्णरूप से रेडी है, जिसपर आप अपने मित्रों को फॉलो कर अपने फ़्रेंड्स बढ़ा सकते है। इसके अलावा अगर आपको डायरेक्ट लाइव आना है। तो उसके लिए होम स्क्रीन पर टॉप कॉर्नर मे स्टोरी (+) का आइकान शो होगा जिसपर क्लिक करने के बाद आपको स्वाइप लेफ्ट कर लाइव का ऑप्शन शो होगा। लाइव ऑप्शन पर क्लिक कर आप लाइव स्ट्रीमिंग विडिओ शुरू कर सकते है। ओर लाइव आ सकते है। 

तो अपने जाना कैसे आप इंस्टाग्राम पर आसानी से लाइव आ सकते है। इसके अलावा इंस्टाग्राम लाइव विडिओ की समय सीमा 4 घंटों तक की होती है। जिसके माध्यम से आप न केवल नॉर्मल लाइव आ सकते है। बल्कि कोई भी स्ट्रीमिंग सेशन को होस्ट कर सकते है। 

Instagram लाइव से क्या बेनेफिट है? इससे पैसे कैसे कमाए?

आज के समय मे जिस प्रकार से डिजिटल वर्ल्ड ने अपनी गति पकड़ी है, उसे देखते हुए हर एक प्रकार का कार्य मात्र इंटरनेट व सोशल मीडिया ऐप्लकैशन के जरिए संभव हो रहा। अगर आप एक नेटिज़ेन है, तो अपने दैनिक जीवन मे ऐसे काफी सोशल मीडिया ऐड या ब्रांड प्रमोशन देखते होंगे जिनके माध्यम से कंपनी व ब्रांड का प्रचार किया जाता है। जी हाँ, आज अनलाइन कमाई को लेकर जितनी मिथ्या धरनाए बनी हुई है, उतने ही विभिन्न प्रकार के माध्यम भी है। 

उद्धारण के तौर पर अगर आप एक फिट्नस मोडेल है, या फिर स्पोर्टस ऐथ्लीट है। तो यकीनन आपके अकाउंट पर हजारों लोग जुड़े होंगे। उन सभी लोगों के साथ अपने विचार साझे करने या किसी भी विषय को लेकर चर्चा करने हेतु आप लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से जुड़ सकते है। जिसका यह फायदा होगा कि जितनी संख्या मे यूजर आपके लाइव स्ट्रीमिंग विडिओ से जुड़ेंगे उसी प्रकार से आप अर्न कर सकते है। परंतु आपको बता दे कि इंस्टाग्राम पर लाइव विडिओ स्ट्रीमिंग करने के लिए आपके पास अच्छे खासे फालोअर होना चाहिए। 

तो यदि आपके पास कोई बेहतर सकिल है, या आपका कोई पर्सनल बिजनस है। तो आप इंस्टाग्राम के ,माध्यम से उसे प्रमोट कर सकते है। साथ ही अपने समय अनुसार लाइव स्ट्रीम कर सकते है। हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार इंस्टाग्राम सबसे अधिक प्रयोग किये जाने वाले एप्लीकेशन में से एक है। तो आशा करते है, आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको इंस्टाग्राम पर कैसे लाइव आये है, इसके विषय मे पर्याप्त जानकारी प्राप्त हुई होगी।